Archive | April 16th, 2014

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज ”बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर” की 123 वीं जयन्ती मनायी गयी।

Posted on 16 April 2014 by admin

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज ”बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर” की 123 वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री एम.के.अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करते हुए डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा सभी शाखाधिकारियों एवं एस0सी0/एस0टी0 संगठन के मण्डल मंत्री श्री एम.एल. अहिरवाल व अध्यक्ष श्री रामप्रकाश ने डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।
इस अवसर पर बौद्ध धर्म के अनुयायी बौद्ध भिक्षु श्री भन्ते नागार्जुन ने बोद्धि वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरांत वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी पी.बी.प्रसाद ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला । इस अवसर पर मण्डल कलाकार समिति के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये।
अपने सम्बोधन में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ने बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक राधेश्याम, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर तृतीय राकेश रंजन, मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सहायक कार्मिक अधिकारी प्रीतिलता ने उपस्थित शाखाधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अग्नि.शमन सेवा सप्ताह के अवसर पर दिल्ली अग्नि.शमन सेवा के प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Posted on 16 April 2014 by admin

अग्नि.शमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में दिल्ली अग्नि.शमन सेवा के निदेशक श्री एण्कण् शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी से मुलाकात की। अग्नि.शमन सेवा सप्ताह हर वर्ष देश भर में 14 अप्रैल से मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति की पोशाक पर झंडा लगाया और उन्हें दिल्ली अग्नि.शमन सेवा की विभिन्न गतिविधियों और एहतियाती उपायों की भी जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर दिल्ली अग्नि.शमन सेवा के सहायता कोष के लिए कुछ राशि भी दी। इस राशि का उपयोग अग्नि.शमन सेवा के कर्मचारियों के सामुहिक बीमा के लिए तथा अग्नि.शमन कार्यों और बचाव कार्यों के दौरान घायल होने वाले अथवा जान गंवा जाने वाले कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिवहन मंत्री ने निगम में घटिया ग्रीस की आपूर्ति में संलिप्त अधिकारियों की जाॅच के दिये निर्देश

Posted on 16 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को घटिया ग्रीस की आपूर्ति में संलिप्त अधिकारियों की जाॅच करा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जाॅच के सम्बन्ध में की गयी सम्पूर्ण कार्रवाई से 15 दिन के अन्दर अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि निगम के अधिकारियों द्वारा बिना गुणवत्ता की जाॅच करायेे घटिया ग्रीस की आपूर्ति करा ली गयी, जिससे परिवहन निगम को काफी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा है कि मे0 विन्सट्राल कम्पनी द्वारा आपूर्ति की गयी ग्रीस की गुणवत्ता सी0आई0आर0टी0 पुणे द्वारा की गयी जाॅच में खराब पायी गयी है तथा इसकी आपूर्ति रोक दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये हैं कि यदि कार्य प्रभावित न हो तो निगम हित में ग्रीस आपूर्ति की पुनः टेण्डर करा कर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाॅचवें चरण के लिए आज 50 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल

Posted on 16 April 2014 by admin

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि पाॅचवें चरण के लिए आज 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-37 अमेठी से 08, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-38 सुल्तानपुर से 05, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-39 प्रतापगढ़ से 02, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-50 कौशाम्बी से 01, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-51 फूलपुर से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-52 इलाहाबाद से 06, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-54 फैजाबाद से 02, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-55 अम्बेडकरनगर से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज से 04, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा से 04, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-62 संत कबीर नगर से 04, तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-78 भदोही से 05 उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि पाॅचवें चरण के लिए जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं उनमें अमेठी से आम आदमी पार्टी के डा0 कुमार विश्वास, सुल्तानपुर से भाजपा के फिरोज वरूण गांधी, कौशाम्बी से सपा के शैलेन्द्र कुमार, फूलपुर से कांगे्रस के मो0 कैफ, सपा के धर्मराज सिंह पटेल, इलाहाबाद से सपा के कुॅवर रेवती रमण सिंह, बसपा की केसरी देवी, कांग्रेस से नन्द गोपाल गुप्ता, फैजाबाद से कांगे्रस के निर्मल खत्री, बहराइच से कांगे्रस के कमल किशोर शामिल हैं।
विधान सभा उपचुनाव 247-विश्वनाथगंज से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिनमें बसपा की इन्दुजा मिश्रा तथा पीस पार्टी से ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के दिन उम्मीदवार तथा चुनाव एजेंट को आवंटित वाहन का प्रयोग कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकेगा

Posted on 16 April 2014 by admin

ऽ    मतदान के दिन उम्मीदवार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जहाॅ से वह प्रत्याशी है, अपने निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक वाहन का उपयोग कर सकंेगे। इसी प्रकार चुनाव एजेंट द्वारा भी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक वाहन का प्रयोग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में चुनाव एजेंट, कार्यकर्ता या पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा एक वाहन का उपयोग किया जायेगा।
ऽ    मतदान के दिन उम्मीदवार तथा पोलिंग एजेंट को आवंटित वाहन का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किये जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार या चुनाव एजेंट की कार में प्रत्याशी/चुनाव एजंेट तथा वाहन चालक सहित केवल पाॅच व्यक्ति ही चल सकंेगे।
ऽ    चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं कि मतदान के दिन मतदाताओं एवं आम नागरिकों के आवागमन में किसी भी प्रकार का व्यवधान या कठिनाई उत्पन्न न हो।
ऽ     मतदान के दिन वाहनों के चलने के विषय में यह निर्देश दिये गये हैं कि निजी वाहन मालिक स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों कोे मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर तक अपने वाहन ले जा सकेंगे।
ऽ    बस आदि जैसे जनता के आवागमन से सम्बन्धित वाहन एक निर्धारित मार्ग पर निर्धारित स्थल तक आ जा सकेंगे। इसी प्रकार हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन अन्तर्राज्यीय बस अड्डे आदि की यात्रा जिसे नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता, सुविधाजनक रूप से संचालित रहेंगे।
ऽ    बीमार तथा विकलांग व्यक्ति को स्वयं के आवागमन के लिये तथा सरकारी अधिकारियों को उनके कार्य स्थल तक पहुंचने के लिये निजी वाहनों का उपयोग किया जा सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में दूसरे चरण की 11 लोकसभा सीटों के लिए आज शाम 06.00 बजे से प्रचार-प्रसार बन्द

Posted on 16 April 2014 by admin

ऽ    प्रदेश में दूसरे चरण की 11 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 17 अपै्रल को होने वालेे मतदान के लिए आज शाम 06.00 बजे से प्रचार-प्रसार समाप्त हो जायेगा। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पहले प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात शाम 06.00 बजे के बाद से निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी राजनैतिक पदाधिकारियों, कार्यकर्ता तथा प्रचारक निर्वाचन क्षेत्र को हर हालत में छोड़ देंगे।
ऽ    आयोग ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये हंै कि वह यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाने के पश्चात ऐसे सभी राजनैतिक कार्यकर्ता लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में न रहें, जो उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट को भी इन निर्देशों की जानकारी करायी जाये।
ऽ    निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित किये जायें तथा क्षेत्र में सभी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाय। इसके साथ ही व्यक्ति एवं व्यक्तियों के समूह की पहचान की जाॅच की जाये तथा यह पुष्टि की जाये कि वे वहां के मतदाता हैं या नहीं।
ऽ    निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कल्याण मण्डपों, सामुदायिक केन्द्रों, लाॅज तथा विश्राम गृहों में ठहरने वालो की जाॅच कर यह पता लगाया जाये कि इनमें कोई बाहरी व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जो वहाॅ का मतदाता नहीं है, ठहरा तो नहीं है।
ऽ    मतदान अवधि समाप्त होने के 48 घण्टे पहले निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तुओं का सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता को प्रदर्शित किये जाने पर प्रतिबन्ध होगा। उम्मीदवार मतदान पूरा होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता के लिए कोई निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तु प्रदर्शित नहीं कर सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये

Posted on 16 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 82 अवैध असलहे, 131 कारतूस, 8.25 कि0ग्रा0 विस्फोटक तथा 05 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3983 अवैध असलहे, 6614 कारतूस, 1291 किलो विस्फोटक के साथ 344 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.82 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 3482 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 3385 लीटर देशी, 97 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,35,282 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्र के बाहर छोटे टेन्ट लगाने की छूट

Posted on 16 April 2014 by admin

ऽ    चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के निकट उम्मीदवार/राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रों से 200 मीटर की दूरी पर निर्वाचन बूथ बनाये जाने की अनुमति है, जिसमें केवल एक मेज व दो कुर्सियां होगी तथा साथ ही साथ उसमें रहने वाले दो व्यक्तियों को धूप एवं गर्मी से बचने के लिए एक छतरी या तिरपाल या कपडे़ का आवरण लगाये जायेंगे।
ऽ    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान भीषण गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों को मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर 10ग10 फीट के आकार के छोटे टेन्ट स्थापित करने की छूट प्रदान की है। आयोग ने निर्देश दिये हैं कि इस पर होने वाला खर्च उम्मीदवार के चुनाव व्यय में जोड़ा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज

Posted on 16 April 2014 by admin

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज आरिफ शफी मनीहार द्वारा जमीयते एहले हदीस चेयर प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन मदनी के निवास पर हुए बैठक में भाग लिया। मौ0 ने कहा कि वक्त का तकाजा है कि फिरका परस्त कुवतो को रोकने के लिए मुस्लमान एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी को भारी मतों से जिताये। उन्होने कहा कि मुस्लमान भाई लोगो के बहकावे में ना आकर सिर्फ डा0 जोशी को ही वोट करें। उलमाय कराम हाफिज अतिर्कुर रहमान सईयदी ने भी डा0 जोशी को भारोसा दिलाया कि सभी मुस्लमान एकजुट होकर कांग्रेस को ही जितायेगें। बैठक में मौलाना फरीदउद्दीन फैजी, खालीद कुरैशी, उस्मान कुरैशी, नदीम, रिज़वान, अहमद सहित सैकड़ो मुस्लमानों ने हिस्सा लेकर कांग्रेस को वोट देने का आश्वासन दिया।
डा0 जोशी ने हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी द्वारा रज्जबगंज, ठाकुरगंज में बैठक में भाग लिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश को तरक्की के रास्ते पर ले जायेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी वर्गो के लोगो की पार्टी है जिससे आम इंसान खुद को पार्टी से जुड़ा पाता है। हिन्दुस्तान आवाम पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काजी मोहम्मद अहमद सफरी ने डा0 जोशी का समर्थन करते हुए कहा कि डा0 जोशी बहुत परिश्रमिक व संघर्षशील महिला है जिन्होने मुस्लीमों के हित का हमेशा ध्यान रखा है। काजी मोहम्मद अहमद सफरी ने कहा कि हम सब जनता से अपील करते है कि वो डा0 जोशी के समर्थन में आये और अपना मतदान करके डा0 जोशी को भारी बहुमत से विजयी बनाये। बैठक में राष्ट्रीय उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के महासचिव शाकिर अली, सज्जाद नशीन दरगाह, शाह मीना शाह, राष्ट्रीय महासचिव एम. पी. दीक्षित, राजनैतिक सलाहकार ख्वाजा मो0 सलमान, सरपरस्त इरशाद अली, राष्ट्रीय सचिव नवी नवाब, सुबोध शाकिर, पूर्व प्रदेश महासचिव भानु सहाय, कु0 हमिदा अंजुम, वरूण अग्रवाल मौजूद रहे। साथ ही जूनियर ऐड आर्टिस्ट एसोसिएशन के डिक्की सरदार ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि जूनियर ऐड आर्टिस्ट जिनकी संख्या हजारों में है पूरी तरह से डा0 जोशी का लोकसभा चुनाव में साथ देगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव शकील अहमद ने डा0 रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में उत्तर विधान सभा में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया व लखनऊ के लोगो से डा0 जोशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। डा0 जोशी व शकील अहमद ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कुमार कोल्ड स्टोरज ठाकुरगंज से रोड शो आरम्भ किया जो तहसीनगंज, हुसैनाबाद, बड़ा इमामबाड़ा, पक्का पुल, खदरा के अन्दर से होते हुए डालीगंज क्रासिंग, गल्ला मंडी, पुरनिया, मडियाँव थाना, रामराम बैंक से पुरनिया चैराहा होते हुये डालीगंज पुल पर समाप्त हुआ। रोड शो में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव “त्यागी”, अरशद आज़मी, अर्शी रजा, मो0 खुर्शीद, आशीष भट्नागर, शबनम पाण्डे, फिरदौस जहां, राजेन्द्र शुक्ला, के.डी. अवस्थी, संतोष श्रीवास्तव, विनोद बिहारी वर्मा, अमित श्रीवास्तव त्यागी, राजशेखर सिंह, अनुपम बाजपेयी, सुरेश सिंह, नवनीत यादव, विजय मौर्या, सुभाष गौतम, अनंता तिवारी, शबाना, महेश बाल्मिकि, श्याम नारायन तिवारी, सुनीता सोनकर, साबरा, परवीन खां सहित हजारों लोगो ने हिस्सा लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाराणसी भारत का एक ऐतिहासिक शहर है। धर्म और संस्कृति के कोष ने खुद को भारतीयता का चिन्ह बना लिया है।

Posted on 16 April 2014 by admin

वाराणसी भारत का एक ऐतिहासिक शहर है। धर्म और संस्कृति के कोष ने खुद को भारतीयता का चिन्ह बना लिया है। बनारस का अतुल्य सौंदर्यए उसकी अपार गरिमा एवं मायाए सदियों से कवियोंए संगीतकारोंए कलाकारों और बुद्धजीवियों को अपनी ओर खींचती रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय के वास्तुकला संकाय में इतिहास दोहराया गया। संकाय के छात्रों और शिक्षको ने मिलकर वाराणसी के घाटों और गलियों के सन्दर्भ में एक प्रदर्शनी आयोजित की।
ष्बनारस रिकनेक्टेडश् नामक प्रदर्शनी का उदघाटन श्श्री राजन शुक्ला, प्रमुख सचिव, सांस्कृतिक, उ0प्र0 सरकारश्  ने किया। इस प्रदर्शनी के साथ  प्रो0आर0के0खाण्डाल, माननीय कुलपति उ0प्र0प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ने वाराणसी के विषय में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा संकलित एक प्रबंध पुस्तिका का विमोचन भी किया। संकाय के प्राचार्य, प्रो0जगबीर सिंह के दिषा-निर्देशन एवं सहयोग से इस विस्तृत प्रलेखन का संकलन चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के पिछले दो सत्रों में किया गया है। अपने प्रकार का यह एक सबसे विस्तृत और सम्पूर्ण प्रलेखन है। इसका उद्देश्य वाराणसी की सांस्कृतिक और वास्तविक धरोहर को समझना है। इतिहास से सीख लेकर भविष्य को सवारने की क्षमता हर आर्किटेक्ट में होनी चाहिए। छात्र एवं अध्यापक पिछले वर्ष से इस संकलन में लगे हुए हैं। संकलन का नेतृत्व डा0वन्दना सहगल, आर्कि0रितु गुलाटी, आर्कि0रजत कान्त, आर्कि0राकेश पैजवार, आर्कि0वैभव बक्शी और आर्कि0आषीष गौतम ने किया
इस अवसर पर प्रो0पी.के.सिंह-निदेशक, ए.एस.आई., सुश्री अनुराधा संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक-उ0प्र0सरकार,  जानेमाने फोटोग्राफर-श्री रवि कपूर, श्री के.के.अस्थाना, चीफ आर्किटेक्ट, निर्माण निगम, प्रो0सेवा राम अग्रवाल, आर्कि0मोहित अग्रवाल, आर्कि0विशाल गुलाटी एवं आर्कि0विपुल वाष्र्णेय  भी पधारे। लखनऊ एवं आस.पास के सभी वास्तुकला विद्यालयों मे निमंत्रण भेजे गए हैं। यह प्रदर्शनी १८ अप्रैल, 2014 तक लगी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in