Archive | April 12th, 2014

पुलिस को मिली भारी सफलता

Posted on 12 April 2014 by admin

ऽ    303 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर अवैध बरामद, भेजा जेल
अषोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज सुतलानपुर मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त आयुबपुर में मौजूद थे। प्रभारी इन्टेलीजेन्स टीम अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुॅचे और कई मुकदमे मे वांछित  अपराधी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे थें कि सूचना मिली कि प्रदीप कुमार सिंह अभी कुछ देर में धनऊडीह की तरफ से छवनिया चैराहा होते हुये अपने घर बरूई जायेगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व प्रभारी इन्टेलीजेन्स अपने-अपने टीम के साथ छवनिया चैराहे के पास धनऊडीह से आने वाले मार्ग के दोनो तरफ छिपकर प्रदीप सिंह का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति धनऊडीह की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया। टाॅर्च जलाकर रूकने का इशारा किया गया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। दोनो टीमो द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ गये व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी बरूई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद 303 बोर तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस अवैध बरामद हुआ। यह एक शातिर किस्म का अपराधी है। इस अभियुक्त पर जनपद के कई थानेा, गोंसाईगंज, को0देहात, जयसिंहपुर, में गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, लूट व आम्र्स एक्ट का  अभियोग पंजीकृत है व स्पेशल जज गैंगेस्टर एक्ट सुलतानपुर ने इसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निम्न हैः-
क्रम सं0    थाना    मु0अ0सं0    धारा
1.    गोसंाईगंज    186/10    401 भा0द0वि0
2.    गोंसाईगंज    313/10    2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
3    गोंसाईगंज    465/11    3/10 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
4.    गोसंाईगंज    283/12    307,504,506 भा0द0वि0
5,    गोसंाईगंज    284/12    3/25 आम्र्स एक्ट
6.    गोसंाईगंज    535/12    3/4 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
7.    को0 देहात    450/13    392,342,120बी भा0द0वि0
8.    जयसिंहपुर    403/13    392 भा0द0वि0
9    गोंसाईगंज    283/14    3/25 आम्र्स एक्ट
10.    सिधाही जनपद आजमगढ    85/13    3/25 आम्र्स एक्ट

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत

Posted on 12 April 2014 by admin

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभा-मैनेपारा, आलापुर, गोरसरा, खोजापुर, पदारथपुर उपाध्याय, डींगुरपुर बनकेगांव, शाहपुर लपटा, हरसायन नागनाथ्ज्ञपुर, दियरा, काछा भिटौरा दौरा कर जनसम्पर्क किया। अपने जनसम्पर्क के दौरान डाॅ0 संजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रानी अमीता सिंह को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। डाॅ0 सिह जी अपने उद्बोधन में कहा कि सुलतानपुर में शुरु किये गये कार्यों को योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी और मैं उनका पूरा सहयोग करुंगा।
इनके जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रुप से श्री अमित सिंह अम्बे, मुन्नू मिश्रा, ओ0पी0 चैधरी, अभिषेक ंिसह राणा, प्रदीप ंिसह, राजेश वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अनारकली, रमेश कुमार, रंजीत वर्मा, जय प्रकाश ंिसह मलवा, राजेन्द्र पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका

Posted on 12 April 2014 by admin

कांग्रेस की प्रत्याषी अमीता सिंह ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विकास खण्ड-दूबेपुर की ग्रामसभाओं सोमनाभार, देवराहर, करमपुर परवरभार, नूरपुर, मामपुर, खेतकुरी मनभौना, धम्मौर बाजर, सोनारा का दौरा किया तथा देर शाम सुलतानपुर शहर के पयागीपुर चैराहे पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।
रानी अमीता सिंह ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में सारे विश्व की निगाहें भारत पर हैं। सुलतानपुर में भी चुनावों की चर्चा जोरों पर है। सुलतानपुर के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एक बार अतीत का अध्ययन जरुर कर लें। सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका। डाॅ0 संजय सिंह ने पिछले 5 वर्षों में इस बंजर एवं उसर भूमि को सींचकर उपजाऊ बनाया है। आज बीज बोने का वक्त आ गया है और हमें विश्वास है कि इस धरती पर अब जो पैदावार होगी वह बहुत अच्छी होगी।
चुनाव के इस महासमर में निर्णय लेते समय इस बात का जरुर आंकलन करें कि कौन सा प्रत्याशी आपको सुलभ होगा, किससे आप आसानी से मिल सकते हैं, किससे आप अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। कौन आपकी बात मजबूती से उठा सकता है, कौन आपकी लड़ाई लड़ सकता है।
इन बातों का अध्ययन कर जब आप चिंतन, मंथन एवं मनन करेंगे तो आप खुद सुलतानपुर के हित में निष्कर्ष निकाल लेंगे।
समाज सेवा के माध्यम से हमने समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों की है। जनहित के कार्यों ने ही मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री सन्त कुमार सिंह प्रधान, जमीदार यादव, इन्द्र सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, शिवराज सिंह, केदारनाथ मौर्या, रसीद खान, तेज बहादुर यादव, डा0 हृदयराम यादव, प्रभात सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राम सरन ंिसह, मेडई ंिसह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने किया जनसंपर्क

Posted on 12 April 2014 by admin

बाराबंकी क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क किया जैदपुर विधानसभा के बम्भौराएतिलासियाएअरुईएमचपुराऐंसंगौराएझालिमएमीन नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया लोगो ने प्रियंका सिंह को अपनी  समस्याएं बताई  इसके दौरान उन्होंने तिलासिया स्थित जयकारेदेव मंदिर पर दर्शन भी किये लोगो ने प्रियंका सिंह को आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने का आशीर्वाद दियाद्य लगभग 50 लोगो ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का फैसला भी लिया इस मौके पर उनके साथ बाबू केदार बक्श सिंहएहर्षित वर्माए शिव हर्ष सिंहएविपिन पाण्डेयएपूर्व विधायक राम नरेश रावतएराम कुमार मिश्राए राम लखन वर्माए ज़िला पंचायत सदस्य सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे द्य
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

12 अप्रैल को मेगा लोक अदालत आयोजन करने के निर्देश

Posted on 12 April 2014 by admin

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के सचिव श्री तेज प्रताप तिवारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के मद्देनजर प्रदेश में 12 अप्रैल को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के स्थान पर अब मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
प्राधिकरण के सचिव श्री तेज प्रताप तिवारी ने बताया कि इस मेगा लोक अदालत में पारिवारिक/वैवाहिक मामलों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों एवं याचिकाओं, एन0आई0 एक्ट की धारा-138 तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अधीन मामलों शमनीय दाडिण्क वादों, चालानी वादों एवं दीवानी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के दिन वाहनों के उपयोग के सम्बन्ध में दिशा निर्देश

Posted on 12 April 2014 by admin

ऽ    चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं कि मतदान के दिन मतदाताओं एवं आम नागरिकों के आवागमन में किसी भी प्रकार का व्यवधान या कठिनाई उत्पन्न न हो।
ऽ     मतदान के दिन वाहनों के चलने के विषय में यह निर्देश दिये गये हैं कि निजी वाहन मालिक स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों कोे मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर तक अपने वाहन ले जा सकेंगे।
ऽ    आवश्यक सुविधाएं जैसे चिकित्सालय वाहन, एम्बुलेन्स, दुग्ध वाहन, पानी के टैंकर, आपातकालीन विद्युत सेवा वाहन, पुलिस सेवा वाहन, चुनाव कार्य से जुडे अधिकारियों के वाहन के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।
ऽ    बस आदि जैसे जनता के आवागमन से सम्बन्धित वाहन एक निर्धारित मार्ग पर निर्धारित स्थल तक आ जा सकेंगे। इसी प्रकार हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन अन्तर्राज्यीय बस अड्डे आदि की यात्रा जिसे नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता, सुविधाजनक रूप से संचालित रहेंगे।
ऽ    बीमार तथा विकलांग व्यक्ति को स्वयं के आवागमन के लिये तथा सरकारी अधिकारियों को उनके कार्य स्थल तक पहुंचने के लिये निजी वाहनों का उपयोग किया जा सकेगा।
ऽ    उल्लेखनीय है कि मतदाताओं को ढोने के लिए वाहनों का प्रयोग प्रतिबन्धित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऽ पर उपलब्ध् लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के उत्तर प्रदेश में पाॅचवें चरण के 17 जनपदों के 15 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 12 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह् 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी ।

Posted on 12 April 2014 by admin

ऽ    पर उपलब्ध् लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के उत्तर प्रदेश में पाॅचवें चरण के 17 जनपदों के 15 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 12 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह् 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी ।
ऽ    प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य लिये जायंेगे।
ऽ    पाॅचवें चरण में 15 लोकसभा सीटों़ निर्वाचन क्षेत्र- 37-अमेठी, 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 50-कौशाम्बी, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 54-फैजाबाद, 55-अम्बेडकर नगर, 56-बहराइच, 57-कैसरगंज, 58-श्रावस्ती, 59-गोण्डा, 61-बस्ती, 62-संत कबीर नगर तथा 78-भदोही लोकसभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 12-04-2014 से प्रारम्भ होगी। ये लोकसभा सीटें 17 जनपदों से सम्बन्धित हैं। ये जनपद हैं- अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर।
ऽ    इन लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2014 है।
ऽ    नामांकन पत्रों की जाॅच 21 अप्रैल, 2014 को की जायेगी,
ऽ    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2014 है।
ऽ    पाॅचवें चरण का मतदान 7 मई, 2014 को होगा। सभी लोकसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 16 मई, 2014 को होगी।
ऽ    पाॅचवें चरण से सम्बन्धित इन क्षेत्रों में लगभग 2.52 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ऽ    जिसमंे लगभग 1.37 करोड़ पुरूष मतदाता तथा लगभग 1.14 करोड़ महिला मतदाता एवं 1446 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ऽ    पाॅचवें चरण के मतदान के लिये 17017 मतदान केन्द्रों तथा 25857 मतदान स्थलों की स्थापना की गयी है।
ऽ    नामांकन दाखिल करने के लिए आर. ओ./ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर के अन्दर केवल 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं।
ऽ    आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पाॅच व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। इनमें उम्मीदवार के अतिरिक्त प्रस्तावक, निर्वाचन एजेन्ट एवं अन्य दो व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
ऽ    मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी।
ऽ    उम्मीदवार देश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना अपेक्षित होगा।
ऽ    उम्मीदवार के प्रस्तावक/प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए, जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।
ऽ    राजनैतिक दलों द्वारा खडे़ किये गये उम्मीदवारों को फार्म ए तथा बी दाखिल करना होगा। फार्म बी नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल किया जाना आवश्यक है।
ऽ    शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर नोटैराइज होना चाहिए और उसके सारे कालम भरे होने चाहिये।
ऽ    एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रांे के अधिकतम् चार सेट दाखिल किये जा सकते हंै।
ऽ    सामान्य उम्मीदवारों के लिये जमानत राशि 25 हजार रूपये होगी।  अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिये जमानत राशि आधी अर्थात बारह हजार पाॅच सौ रूपये होगी।
ऽ    उम्मीदवार द्वारा चुनाव व्यय की सीमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 70 लाख रूपये निर्धारित की गयी है। पहले यह धनराशि 40 लाख रूपये थी।
ऽ    उम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्च के लिये 20 हजार रूपये से अधिक का भुगतान चेक/ड्राफ्ट द्वारा किया जायेगा।
ऽ    निर्दलीय उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित फ्री सिम्बल्स में से किसी एक चुनाव चिन्ह का चयन कर सकते हैं।
ऽ    पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
ऽ    उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सरसरी तौर पर एक बार भरे गये विवरणों को देख लेना चाहिये।
ऽ    उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड एवं वैबसाइट पर प्रदर्शित किये जायंेगे।
ऽ    नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी।
ऽ    आयोग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश आयोग की वेब-साइट ा हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से

Posted on 12 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 67 अवैध असलहे, 79 कारतूस तथा 18 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3706 अवैध असलहे, 6182 कारतूस, 1233 किलो विस्फोटक के साथ 322 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.57 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4595 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4244 लीटर देशी, 315 लीटर विदेशी मदिरा तथा 36 लीटर बीयर शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,17,797 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी की चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा

Posted on 12 April 2014 by admin

cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी की चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रचार कार्य में भले ही आगे हो, वोट हासिल करने में समाजवादी पार्टी ही आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के बजाय उद्योगपतियों को जोड़ने का कार्य करती रही है। भाजपा का घोषणा पत्र एक धोखा पत्र है। उन्होंने देश में सर्वाधिक शासन करने वाली कांगे्रस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत आर्थिक व विदेश नीति के कारण देश काफी पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों से देश की जनता तंग आ चुकी है। अब तीसरे मोर्चे की सरकार  श्री मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व में बनेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने पूर्ववर्ती बसपा सरकार की भांति जनता की गाढ़ी कमाई को मूर्तियों और स्मारकों में बर्बाद नहीं किया बल्कि जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। ऐसी योजनाएं अन्य किसी राज्य सरकार द्वारा नहीं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लैपटाॅप वितरित कर समाजवादी सरकार ने उच्च शिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया। पूरे देश में किसी भी सरकार द्वारा आज तक यह नहीं किया गया।
श्री यादव ने कहा कि नौजवान ही समाजवादी पार्टी की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि जितना समाजवादी पार्टी का नौजवानों का संगठन मजबूत है, उतना अन्य किसी पार्टी का नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक नौजवान आबादी उपलब्ध है। इसमें भी उत्तर प्रदेश में नौजवानों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सही उपयोग से ही प्रदेश व देश का विकास कर परिवर्तन लाया जा सकता है। प्रदेश के युवाओं को दक्ष बनाए जाने के लिए समाजवादी सरकार ने कौशल विकास योजना लागू की है, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर  आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। पूववर्ती बसपा सरकार का नौजवानों से कोई मतलब नहीं था, उसने अपने पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में उनके लिए कोई योजना नहीं चलाई। श्री यादव ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को नौकरी दी जाएगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेष की चिकित्सा व्यवस्था को पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। लेकिन समाजवादी सरकार ने इसे पूरी तरह से पटरी पर ला दिया है। इससे प्रदेश की गरीब जनता राहत महसूस कर रही है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को रोकेगी। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। पार्टी के आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके आधार पर मैं कहना चाहूंगा कि चुनाव में बेहद अच्छे नतीजे आएंगे और समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी।

cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि बलात्कार के मामलों में वह हमेशा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के पक्षधर रहे हैं,

Posted on 12 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि बलात्कार के मामलों में वह हमेशा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के पक्षधर रहे हैं, लेकिन फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ हैं। बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए। बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा होने पर कानून का बहुत दुरुपयोग होगा। किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए।
बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद श्री धर्मेंद्र यादव के समर्थन में बबराला(सम्भल) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बलात्कार के मामलों में हमने फांसी की सजा के प्रावधान पर जो कहा, मीडिया के एक वर्ग ने उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मीडिया ने हमारी पूरी बात को पेश नहीं किया। उसने हमारे आधे-अधूरे बयान को दिखाया और बताया। जिससे लोगों को ऐसा लगा कि मैं बलात्कारियों का समर्थन कर रहा हूं। मीडिया ने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की है, लेकिन मैं अपनी बात से पीछे हटने वाला नहीं हूं। मीडिया में हमारी ऐसी तस्वीर पेश की जा रही है जैसे कि हम महिलाओं के सबसे बड़े विरोधी हैं। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं को इज्जत दी है और उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा है।
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि बलात्कार के मामलों में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, लेकिन फांसी नहीं। ऐसी मांग की जा रही है कि बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए। ऐसा होने पर कानून का बहुत दुरुपयोग होगा। उन्होंने कहा कि हमने जो सवाल उठाया है बहुत सारे लोग उसका समर्थन कर रहे हैं। अच्छा है पूरे देश में इस पर बहस होगी। लोकतंत्र में जब किसी सवाल पर बहस होती है तो उसके बहुत अच्छे नतीजे निकलते हैं। मैं जानता हूं कि हमने जो सवाल उठाया है वह सही है। उसका आज नहीं तो कल सभी लोग समर्थन करेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बलात्कार के मामलों में नए कानून बनाने के लिए जब सर्वदलीय बैठक बुलाई थी तब भी समाजवादी पार्टी ने फांसी की सजा के प्रावधान का विरोध किया था।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने तय कर रखा है कि वह समाजवादी पार्टी के बारे में सिर्फ नकारात्मक खबरें ही दिखाएगा। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल हमीद ने अपनी बहादुरी से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में विजय दिलाई थी। अगर हम मुसलमानों की तारीफ करते हैं तो इसमें क्या बुराई है। वे भी इसी देश के नागरिक हैं और उन्होंने भी देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कारगिल की लड़ाई को लेकर  मो0 आजम खान ने जो कहा वह सही था। उसमें ऐसा कुछ भी गलत नहीं था कि बेवजह विवाद खड़ा किया जाता। समाजवादी पार्टी की और हमारी छवि खराब करने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि हम डरकर बैठने वालों में से नहीं हैं। हम डटकर मुकाबला करेंगे। देश का 80 फीसदी विकास किसानों और मुसलमानों ने किया है। किसानों की हालत में सुधार के लिए तीसरे मोर्चे की सरकार फसलों का मूल्य इस तरह तय करेगी कि उससे किसानों को कम से कम डेढ़ गुना लाभ मिले। इसी तरह मुसलमानों की हालत सुधारने के लिए देश में सच्चर कमेटी की सिफारिषों को लागू किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in