समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि बलात्कार के मामलों में वह हमेशा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के पक्षधर रहे हैं, लेकिन फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ हैं। बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए। बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा होने पर कानून का बहुत दुरुपयोग होगा। किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए।
बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद श्री धर्मेंद्र यादव के समर्थन में बबराला(सम्भल) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बलात्कार के मामलों में हमने फांसी की सजा के प्रावधान पर जो कहा, मीडिया के एक वर्ग ने उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मीडिया ने हमारी पूरी बात को पेश नहीं किया। उसने हमारे आधे-अधूरे बयान को दिखाया और बताया। जिससे लोगों को ऐसा लगा कि मैं बलात्कारियों का समर्थन कर रहा हूं। मीडिया ने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की है, लेकिन मैं अपनी बात से पीछे हटने वाला नहीं हूं। मीडिया में हमारी ऐसी तस्वीर पेश की जा रही है जैसे कि हम महिलाओं के सबसे बड़े विरोधी हैं। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं को इज्जत दी है और उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा है।
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि बलात्कार के मामलों में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, लेकिन फांसी नहीं। ऐसी मांग की जा रही है कि बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए। ऐसा होने पर कानून का बहुत दुरुपयोग होगा। उन्होंने कहा कि हमने जो सवाल उठाया है बहुत सारे लोग उसका समर्थन कर रहे हैं। अच्छा है पूरे देश में इस पर बहस होगी। लोकतंत्र में जब किसी सवाल पर बहस होती है तो उसके बहुत अच्छे नतीजे निकलते हैं। मैं जानता हूं कि हमने जो सवाल उठाया है वह सही है। उसका आज नहीं तो कल सभी लोग समर्थन करेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बलात्कार के मामलों में नए कानून बनाने के लिए जब सर्वदलीय बैठक बुलाई थी तब भी समाजवादी पार्टी ने फांसी की सजा के प्रावधान का विरोध किया था।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने तय कर रखा है कि वह समाजवादी पार्टी के बारे में सिर्फ नकारात्मक खबरें ही दिखाएगा। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल हमीद ने अपनी बहादुरी से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में विजय दिलाई थी। अगर हम मुसलमानों की तारीफ करते हैं तो इसमें क्या बुराई है। वे भी इसी देश के नागरिक हैं और उन्होंने भी देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कारगिल की लड़ाई को लेकर मो0 आजम खान ने जो कहा वह सही था। उसमें ऐसा कुछ भी गलत नहीं था कि बेवजह विवाद खड़ा किया जाता। समाजवादी पार्टी की और हमारी छवि खराब करने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि हम डरकर बैठने वालों में से नहीं हैं। हम डटकर मुकाबला करेंगे। देश का 80 फीसदी विकास किसानों और मुसलमानों ने किया है। किसानों की हालत में सुधार के लिए तीसरे मोर्चे की सरकार फसलों का मूल्य इस तरह तय करेगी कि उससे किसानों को कम से कम डेढ़ गुना लाभ मिले। इसी तरह मुसलमानों की हालत सुधारने के लिए देश में सच्चर कमेटी की सिफारिषों को लागू किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com