ऽ पर उपलब्ध् लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के उत्तर प्रदेश में पाॅचवें चरण के 17 जनपदों के 15 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 12 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह् 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी ।
ऽ प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य लिये जायंेगे।
ऽ पाॅचवें चरण में 15 लोकसभा सीटों़ निर्वाचन क्षेत्र- 37-अमेठी, 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 50-कौशाम्बी, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 54-फैजाबाद, 55-अम्बेडकर नगर, 56-बहराइच, 57-कैसरगंज, 58-श्रावस्ती, 59-गोण्डा, 61-बस्ती, 62-संत कबीर नगर तथा 78-भदोही लोकसभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 12-04-2014 से प्रारम्भ होगी। ये लोकसभा सीटें 17 जनपदों से सम्बन्धित हैं। ये जनपद हैं- अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर।
ऽ इन लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2014 है।
ऽ नामांकन पत्रों की जाॅच 21 अप्रैल, 2014 को की जायेगी,
ऽ नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2014 है।
ऽ पाॅचवें चरण का मतदान 7 मई, 2014 को होगा। सभी लोकसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 16 मई, 2014 को होगी।
ऽ पाॅचवें चरण से सम्बन्धित इन क्षेत्रों में लगभग 2.52 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ऽ जिसमंे लगभग 1.37 करोड़ पुरूष मतदाता तथा लगभग 1.14 करोड़ महिला मतदाता एवं 1446 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ऽ पाॅचवें चरण के मतदान के लिये 17017 मतदान केन्द्रों तथा 25857 मतदान स्थलों की स्थापना की गयी है।
ऽ नामांकन दाखिल करने के लिए आर. ओ./ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर के अन्दर केवल 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं।
ऽ आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पाॅच व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। इनमें उम्मीदवार के अतिरिक्त प्रस्तावक, निर्वाचन एजेन्ट एवं अन्य दो व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
ऽ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी।
ऽ उम्मीदवार देश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना अपेक्षित होगा।
ऽ उम्मीदवार के प्रस्तावक/प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए, जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।
ऽ राजनैतिक दलों द्वारा खडे़ किये गये उम्मीदवारों को फार्म ए तथा बी दाखिल करना होगा। फार्म बी नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल किया जाना आवश्यक है।
ऽ शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर नोटैराइज होना चाहिए और उसके सारे कालम भरे होने चाहिये।
ऽ एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रांे के अधिकतम् चार सेट दाखिल किये जा सकते हंै।
ऽ सामान्य उम्मीदवारों के लिये जमानत राशि 25 हजार रूपये होगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिये जमानत राशि आधी अर्थात बारह हजार पाॅच सौ रूपये होगी।
ऽ उम्मीदवार द्वारा चुनाव व्यय की सीमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 70 लाख रूपये निर्धारित की गयी है। पहले यह धनराशि 40 लाख रूपये थी।
ऽ उम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्च के लिये 20 हजार रूपये से अधिक का भुगतान चेक/ड्राफ्ट द्वारा किया जायेगा।
ऽ निर्दलीय उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित फ्री सिम्बल्स में से किसी एक चुनाव चिन्ह का चयन कर सकते हैं।
ऽ पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
ऽ उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सरसरी तौर पर एक बार भरे गये विवरणों को देख लेना चाहिये।
ऽ उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड एवं वैबसाइट पर प्रदर्शित किये जायंेगे।
ऽ नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी।
ऽ आयोग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश आयोग की वेब-साइट ा हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com