सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव
(आई.सी.एफ.एफ.-2014)’’ में आज प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी. एल. जोशी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष जोशी के साथ पधारकर बाल फिल्मोत्सव की गरिमा व इसके माध्यम से बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान की। बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज देश-विदेश की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाने 27 विद्यालयों से पधारे लगभग 10,000 छात्रों में महामहिम राज्यपाल व उनके पत्नी के आगमन को खास उत्सुकता रही। राज्यपाल महोदय ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और बच्चों के बीच बैठकर उन्होंने व उनकी धर्मपत्नी ने देश-विदेश की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया। इस शानदार समारोह खास आकर्षण यह रहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे माता-पिता व परिवारीजनों को वोट डालने हेतु प्रेरित करें तथापि जन-मानस को मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करें। इससे पहले, महामहिम राज्यपाल व उनकी पत्नी दीप प्रज्वलन कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चैथे दिन का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री उमेश सिन्हा, आई.ए.एस., मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र.,
श्री संजीव शरण, आई.ए.एस., कमिश्नर, लखनऊ, श्री राजीव कपूर, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, श्री राज्यपाल, श्री राज शेखर, आई.ए.एस., जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, लखनऊ एवं श्री आर. के. मित्तल, पूर्व कमिश्नर, लखनऊ आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महामहिम श्री जोशी ने कहा कि अभी तक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करते थे, अब समय आ गया है जब बच्चे अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। मुझे विश्वास है कि बच्चों के प्रयास से उत्तर प्रदेश 100 प्रतिशत वोटिंग करने में सफल होगा। श्री राज्यपाल ने कहा कि लोग अक्सर सोचते हैं कि उनके एक वोट न डालने से क्या होगा परन्तु एक-एक वोट कीमती होता है। अतः मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे मतदान अवश्य करें। श्री उमेश सिन्हा, आई.ए.एस., मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र., ने कहा कि यह एक अद्भुद अवसर है जब बच्चे लोकतंत्र के इस विशेष पर्व का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने माता-पिता व पड़ोसियों से मतदान करने की अपील करें। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राजशेखर, आई.ए.एस. ने कहा कि आप सभी लोकतंत्र में आस्था रखें एवं भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम महामहिम राज्यपाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय के आभारी हैं जिन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए सी.एम.एस. को यह अवसर दिया। मुझे विश्वास है कि मतदान की यह लहर समस्त लखनऊवासियों एवं देशवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।
बाल फिल्मोत्सव में आज फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी एवं बाल नृत्यांगना अवनीत कौर (डांस इण्डिया डांस) ने भी पधारकर समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं ने दिल खोलकर इन बाल कलाकारों का स्वागत किया तथापि इनसे मिलने, हाथ मिलाने व इनके विचारों को जानने की आतुरता छात्रों के चेहरे पर सहज ही देखी जा सकती थी। कुल मिलाकर शिक्षा, नैतिकता, चरित्र निर्माण व मनोरंजन की इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर सी.एम.एस. कानपुर रोड का नजारा आज देखने लायक था। उल्लास व उमंग से दमकते हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं के चेहरों की रौनक यहाँ चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रही थी। ज्ञातव्य हो कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में 7 से 15 अप्रैल तक नौ दिवसीय ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा है जिसके अन्तर्गत 38 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं।
बाल फिल्मोत्सव के चैथे दिन आज 27 विद्यालयों से पधारे 10,000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाया एवं इनसे प्रेरणा ग्रहण की। बाल फिल्मोत्सव की शुरुआत आज स्पेन की फिल्म ‘ब्लू एण्ड मैलोन, इमैजिनरी डिटेक्टिव्स’ से हुई। इसके अलावा द पर्ल, गाड्स पाॅवर हाउस, बैड ट्वाएज, टिनी एण्ड फ्रेण्डस, एक यात्रा, मींठी नींद, द फाॅग आॅफ करेज, सही राह, पछतावा, द वाटर बिअरर, द किड्स फ्राम द पोर्ट, बापू के साथ, बड़े काम की चीज, डिफरेन्ट, द गोल्ड चेन, अपना शहर, बैलेट स्टोरी, द पोस्टकार्ड, द कोल्ड हर्ट, द फोस्टर चाइल्ड आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई। विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फिल्म के साथ-साथ ही चलता रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें। महोत्सव की खास बात यह रही कि बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस फिल्म फेस्टिवल से काफी प्रभावित दिखे। अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चे इस फिल्म फेस्टिवल से काफी कुछ सीख रहे हैं।
बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में बाल कलाकार दर्शील सफारी एवं बाल नृत्यांगना अवनीत कौर ने पत्रकारों से मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाल कलाकार दर्शील सफारी ने कहा कि यहाँ आकर व बहुत सारे बच्चों से मिलकर अच्छा लग रहा है। यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। बाल नृत्यांगना अवनीत कौर ने कहा कि यह महोत्सव अपने आपमें अनूठा है और खासकर बच्चों के लिए आयोजित होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। सलोनी ने कहा कि इस महोत्सव में 38 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सचमुच ऐतिहासिक व अनूठा है।
फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि सी.एम.एस. सदैव ही समाज को नई दिशा देने व भावी पीढ़ी के उत्थान हेतु विशेष प्रयास करता रहता है और यह ‘अन्तर्राष्ट्रीय चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल’ इसी की एक कड़ी है जो कि निश्चित ही बच्चों के ‘चरित्र निर्माण’ में मील का पत्थर साबित होगी। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के इस प्रयास ने आम लोगों में यह उत्साह जगाया है कि हमें मूकदर्शक बनकर भावी एवं युवा पीढ़ी को बुराईयों का निवाला बनते नहीं देखना है अपितु अच्छाई की ओर दो कदम चलकर अपना समर्थन व सहयोग देना है। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री कुरियन ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क एवं लखनऊ के सभी बच्चे व बड़े बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। श्री कुरियन ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल में अनेक देशों की बेहतरीन फिल्मों को विभिन्न कैटगरियों में 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि बाल फिल्मों का यह अनूठा आयोजन सफलता के चरम सोपान पर है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र, अभिभावक व शिक्षक बाल फिल्मोत्सव से प्रेरणा ग्रहण करने पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के लिए बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों में जो जागरूकता देखने को मिल रही है, वह आने वाले सुखद भविष्य का संकेत है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2014 के पाँचवें दिन का उद्घाटन कल 11 अप्रैल, मंगलवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com