कुमार विश्वास को वापस घर लाने सलोन जाएंगी उनकी पत्नी देवी पाटन में समापन से पहले आधा दर्जन स्थानों पर होगा स्वागत
बदलेगी अमेठीए बदलेगा देश के नारे के साथ शुरू हुई आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा का आखिरी पड़ाव सलोन में शनिवार को होगा। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉण् कुमार विश्वास को अमेठी के गांवों में 40 रातें बिताने के बाद इस यात्रा के आखिरी पड़ाव से उनकी पत्नी प्रोफेसर मंजू शर्मा घर वापस लाएंगी। इस दौरान सलोन से लेकर अमेठी तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह उनका स्वागत करेंगे। डॉण् विश्वास 15 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
19 फरवरी को भेटुआ ब्लॉक के थौरा गांव से शुरू हुई झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के दौरान डॉण् कुमार विश्वास ने एक हजार से ऊपर गांवों का भ्रमण किया है। राहुल गांधी के 600 करोड़ रुपये के चुनाव प्रचार बनाम आम आदमी के घर घर जाकर वोट मांगने के वोट प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी नेता ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें अमेठी के घोषणा पत्र में शामिल करने का ऐलान किया है। अपना वोट डालने गाजियाबाद जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज़ उठाना और उनकी समस्याएं सुलझाना ही उनकी पार्टी का पहला उद्देश्य है। औरए वोट डालने से ही आम आदमी की ताकत इन नेताओं की समझ में आ सकती है।
झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के समापन के बारे में पूछे जाने पर कुमार विश्वास ने कहा कि यात्रा शनिवार 12 अप्रैल को सम्पन्न हो रही है और इसके रूट के बारे में प्रशासन को 10 दिन पहले ही सूचित किया जा चुका है। ये समापन यात्रा सलोन से शुरू होकर परसदेपुरए नसीराबादए जायसए गांधीनगरए बाबूगंजए गौरीगंजए बारामासी होते हुए देवीपाटन मंदिर तक पहुंचेगी। झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा के समापन के बारे में आप के ज़िला मीडिया प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव ने में कहा कि यात्रा अपने आखिरी पड़ाव सलोन से सुबह 9 बजे शुरू होगी। इस दौरान पहले से तय स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता कुमार विश्वास का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। यात्रा के दौरान यातायात को सुगम रखने के लिए पार्टी ने स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार की है।
इसी दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव समन्वयक प्रदीप सुंदरियाल ने बताया कि इस यात्रा को लेकर प्रशासन को एक अप्रैल को ही सूचित किया जा चुका है और इस बारे में जिलाधिकारी कार्यालय में दो दिन पहले उपजिलाधिकारी के साथ उनकी बैठक भी हो चुकी है। श्री सुंदरियाल ने ये जानकारी भी दी कि आम आदमी पार्टी के प्रत्य़ाशी डॉण्कुमार विश्वास 15 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस बारे में भी आधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन को दी जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com