Archive | April 2nd, 2014

लखनऊ दिनाँक 01 अप्रैल 2014 भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि अवध क्षेत्र में आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिये गये है, प्रत्याशियों का मोबाइल नम्बर, चुनाव कार्यालय का पता, कार्यालय प्रमुख के नाम व उनके फोन नम्बर इस प्रकार हैं। लोकसभा प्रत्याशी/कार्यालय प्रमुख/कार्यालय पता

Posted on 02 April 2014 by admin

लखनऊ दिनाँक 01 अप्रैल 2014 भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा  ने बताया कि अवध क्षेत्र में आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिये गये है, प्रत्याशियों का मोबाइल नम्बर, चुनाव कार्यालय का पता, कार्यालय प्रमुख के नाम व उनके फोन नम्बर इस प्रकार हैं।
लोकसभा प्रत्याशी/कार्यालय प्रमुख/कार्यालय पता
क्रम    लोकसभा    लोकसभा प्रत्याशी       मोबाइल                       कार्यालय प्रमुख          मोबाइल                    कार्यालय पता
01    28-खीरी    श्री अजय मिश्रा टेनी    9415148463    श्री सुशील कुमार गुप्ता    9336703239    जिला कार्यालय, लखीमपुर
02    29-धौरहरा    श्रीमती रेखा वर्मा    9198568394    श्री ओम कार नाथ जी    9559060177    सिसोइया चैराहा लखीमपुर
03    30-सीतापुर    श्री राजेश वर्मा    9415117777    श्री बाबूराम जी-सवामेीअमतउं09/हउंपसण्बवउ    9639013822    नहर कालोनी ,विजय लक्ष्मी नगर, सीतापुर
04    31-हरदोई सु0    श्री अंशुल वर्मा    8795954000    श्री जगदीश मिश्रा    9452258889    साण्डी रोड, पीपल वाली गली, हरदोई
05    32-मिश्रिख सु0    श्रीमती अंजू बाला    9454811111
9792939000    श्री देवेन्द्र सिंह चैहान    9839727567    पंजाब नेशनल बैंक के पास सण्डीला, हरदोई
06    33-उन्नाव    श्री सच्चिदानंद हरि साक्षी महराज    9412569999    श्री मनोज निगम- उंदवरण्इरच2011/हउंपसण्बवउ    9415933376    आवास विकास, उन्नाव
07    34-मोहनलालगंज सु0    श्री कौशल किशोर    9415005536    श्री सीताकान्त बाजपेयी
श्री श्रीकृष्ण लोधी
9452038509    कृष्णा कालोनी रायपुर, आई0आई0एम0 रोड, लखनऊ
08    35-लखनऊ    मा0राजनाथ सिंह    011-23354184    श्री हृदय नारायण  श्रीवास्तव    9415080674    हलवासिया कोर्ट हजरतगंज, लखनऊ
09    36-रायबरेली    श्री अजय अग्रवाल                जिला कार्यालय रायबरेली
10    53-बाराबंकी सु0    श्रीमती प्रियंका रावत    9451181215    श्री यशवंत पाठक दृउंलंदाउपे2008/तमकपििण्बवउ    9451047634    लक्ष्मण पुरी, बाराबंकी
11    54-फैजाबाद    श्री लल्लू सिंह    9415905607    श्री बारेन घोष-इवतमदहीवेीइरच/हउंपसण्बवउ
श्री महानंद शुक्ला-    9415717086
9453651049    जिला कार्यालय, फैजाबाद
12    55-अम्बेडकर नगर    श्री हरिओम पाण्डेय    9415139158    अरविन्द कुमार श्रीवास्तव  ींतपवउचंदकंलइरच/हउंपसण्बवउ    9838710452    टाण्डा रोड देवराज सभागार निकट कचेहरी रोड,अम्बे0
13    56-बहराइच सु0    सावित्री बाई फूले    9838868687    श्री ओमकार नाथ श्रीवास्तव    8417924606    टिकोरा मोड़ बहराइच
14    57-कैसरगंज    श्री बृजभूषण सरण सिंह    9415109000    श्री जे0पी0 तिवारी
श्री संजीव जी- ेंदरपअेपदही497/हउंपसण्बवउ
9452449808    हेड क्वाटर, शहर गोण्डा
15    58-श्रावस्ती    श्री दद्न मिश्रा    9415607713    समय प्रसाद मिश्र-कंककंदउपेीतंअपच/हउंपसण्बवउ    9415165009    कलेक्ट्रेट मोड बहराइच रोड, बलरामपुर
16    59-गोण्डा    श्री कीर्ति वर्धन सिंह    9919442444    श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह    9415176725    जय महल सिविल लाइंस, निकट पुलिस अधीक्षक आवास रोड, गोण्डा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी दिनांक 02 अपै्रल को 10 बजे अग्रसेन भवन निकट रोडवेज बस अडडा, सीतापुर। 10 से 01 बजे तक लोकसभा संचालन समिति एवं लो0स0 सीतापुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में रहेगे।सायं 06 बजे मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी अशोक वाटिका के सामने शुक्लागंज उन्नाव जन सभा को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिवंचितों द्वारा अपने अधिकारों की प्राप्ति एवं राजनीती में अपना दखल सुनिश्चित करने हेतु जरी श्जन.घोषणा पत्रश्ण्

Posted on 02 April 2014 by admin

आपको अवगत करना है की लोक हकदारी मोर्चा एक प्रदेश स्तरिय  संगठन हैए जिसमें समुदाय से उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लोग अपनी प्रतिभागिता कर रहे है। इसी विषय पर लोक हकदारी मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक हुई जिसमे कई जिलों से आएं प्रतिभागी ने अतिवंचितों की पहचान और उनके मौलिक अधिकारों पर चर्चा कीए जिसमें यह निकल कर आया की अभी भी कई जनपदों में उन्हें अपने अस्तित्व और अधिकारों को लेकर जूझना पड़ता है । इस मांग पत्र  का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में अतिवंचितों के स्थिति और समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना हैए इन सभी समस्याओं को देखते हुए लोक हकदारी मोर्चा निम्न मांग करता है रू.
1ण्    अतिवंचित समुदाय का अलग से जनगणना सरकार या फिर किसी अन्य संस्था द्दारा करायी जाऐण्
2ण्    दलित वर्ग में उपेक्षित जातियों की पहचानए उनका आर्थिकध् सामाजिक स्थिति का आंकलन किया जाऐण्
3ण्    अतिवंचित समुदाय के निवास करने वाले टोलोंध्मजरों में विशेष ग्राम सभा की जाऐ ताकि पंचायती राज प्रक्रियाओं में अतिवंचित समुदाय के एजेंडों को शामिल किया जा सकेण् अतिवंचित समुदाय के लिए विशेष पैकेज प्लान की घोषणा की जायेण् इस तरह की योजनाओं अतिवंचितों समुदाय की कई समस्याओं को संबोधित करने के लिए सक्षम होगी जैसे अजीविकाए स्वास्थयए शिक्षाए पेयजल और स्वक्षताए आदिण्
4ण्    इन समुदाय के लिए आरक्षण में विशेष आरक्षण का प्रावधान किया जाऐण्
5ण्    राज्य स्तर पर अतिवंचित जातियों के लिए विशेष फंड की व्यवस्था की जाएण्
6ण्    आज भी भूमिहीन अतिवंचित समुदाय की जनसँख्या दलित समुदाय की दूसरे जातियों की अपेक्षा काफी ज़यादा हैण् इस पर सरकार को गहन विचार और कार्य करना चाहिए ताकि  अत्यधिक ज़मीनों का वितरण भूमिहीन अतिवंचित समुदाय के बीच में होण् इसमें यह मांग की प्रति परिवार कम से कम 1 एकड़ की कृषि योग्य ज़मीनए 0ण्3 डीसिमल आवासीय पट्टा का प्रावधान इन्हें मिलेण्
7ण्    राज्य सरकार के स्तर पर विशेष आयोगध्समिति का गठन किया जाऐण् जो सरकार द्वारा किये गए कार्यों की प्रगति का आंकलन समय दृ समय पर कर सकें एवं इस पर वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेण्
8ण्    सरकारी योजना कार्यक्रम में अतिवंचित जातियों के लिए विशेष प्रावधान की जाये जैसे मनरेगाए जन वितरण प्रणालीए पेंशन योजनाए आदि में अभियान चलाना ण्इनको जोड़ा जाऐ एवं इनका लाभ दिलवाया जाऐण्
9ण्    अतिवंचितों के लिए एक फ़ास्ट ट्रैक अदालत का प्रावधान हो ताकि समय पर इनसे जुड़े केसों का फैसला जल्द हो सके ण्
10ण्    उनकी आजीविका सशक्तिकरण के लिए स्थानीय स्तर पर कौशल क्षमता का विकास किया जाऐ ताकि उन्हीं के क्षेत्र में हो ए आजीविका को बढ़ावा देने के लिए विशेष हस्तक्षेप किया जायेण्
11ण्    कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले इस समुदाय की जातियों के लिए उचित और बराबर मजदूरी का प्रावधान हो एवं इसे सख्ती से लागू किया जाऐण्
12ण्    अतिवंचित समुदाय की सुरक्षा उपायों के लिए विशेष प्रावधान किया जाऐए जिसमे विशेष थाना एवं जिला स्तर पर विशेष अधिकारी  की नियुक्ति किया जाऐण्
13ण्    साक्षरता की स्थिति में सुधार के लिए विशेष स्कूल की स्थापना इन समुदाय के बच्चों के लिए की जाऐण्
14ण्    पोषण योजना के तहत विशेष पोषण का प्रावधान अतिवंचित समुदाय के बच्चे के लिए होण्
15ण्    अतिवंचित समुदाय के बीच में उद्यमी विकास के लिए क्रेडिट सुविधा सुनिश्चित की जायेण् जिला स्तरीय वितीय और विकास निगम का निर्माण हो तो की उनके सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकाण्
16ण्    अतिवंचित केन्द्रित टोला में स्वास्थय के लिए स्वास्थय ध्स्वक्षता अभियान जैसी योजना चलाई जाऐण्
17ण्    अतिवंचित समुदाय के निवास करने वाले ग्रामों में सरकारी योजनायों को सामाजिक अंकेषण का अभियान चलाया जाऐण्
18ण्    एक विशेष कक्ष राज्य स्तर पर बनाया जाए और एक अधिकारी को जिला स्तर पर नियुक्त करना चाहिए जो समय दृसमय पर निगरानी रख सके की सुविधाओं और अधिकार का संचालन सही से हो रहा है की नहीण्
अतः उक्त के सन्दर्भ में आपसे निवेदन ही की इस पर कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र सुनिश्चित करवाई जाये। स्थानीय स्तर पर अथिवंचितों समुदाय सदैव आपके एवं आपकी सरकार के प्रति ऋणी रहेगाए तथा सभी परिस्थितो में आपके साथ रहेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुंदेलखंड में किसानो किसान समुदाय के अधिकारों एवं राजनितिक हस्तक्क्षेप हेतु जरी श्जन घोषणा पत्रश्।

Posted on 02 April 2014 by admin

आपको अवगत कराना है की तात्कालिक परिस्थिति में बुंदेलखंड के किसानो का जीवन क़र्ज़ के मकड़जाल में उलझ कर रह गया है। प्रति वर्ष पड़ने वाला सूखा एवं कई हिस्सों में आई बाढ़  के कारण किसान अपनी फसल ले पाने में असमर्थ हैं। फसल का समय आने पर किसान अपने खेत को दाँव पर लगाकर बैंक या साहूकारों से ऋण तो ले लेते हैंए लेकिन पैदावार न होने पाने से समय पर क़र्ज़ की अदायगी नहीं कर पाते हैं। कर्ज़दार किसानो में ज्यादातर ऐसे ही परिवार आते हैं जिनके घरों में खाने को अनाज नहीं है। इस परिस्थति में क़र्ज़ चुका पाने की हैसियत खो चुके किसान और मजदूर अपनी ज़िन्दगी को ख़त्म करने पर मजबूर हैं।
अब तक क़र्ज़ के कारण बुंदेलखंड क्षेत्र में हजारों की संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं। अतः इस विकट परिस्थिति को देखते हुए बुंदेलखंड के किसान आपसे निम्नलिखित मांग करते हैं दृ
1ण्    बुंदेलखंड के किसानो का दिसम्बर 2013 तक क़र्ज़ माफ़ किया जाय।
2ण्    विभिन्न हितगामीयों का आयोग बनाकर आत्महत्या के कारणों की जांच रिपोर्ट के आधार पर उनका ऋण माफ़ किया जाय।
3ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानो को सब्सिडी के स्थान पर ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाय।
4ण्    क़र्ज़ से हुयी मौत वाले परिवार में महिला को 5 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय ।
5ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र में सूखाध्बाढ़ एवं अन्य किसी आपदा के कारण किसान को हुए फसल  के नुकसान के एवज में मुआवज़ा दिया जाय।
6ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि कार्य और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलायें जाएँ ।
7ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र के लघु सीमान्त कृषक व महिला किसानो को विशेष सुविधाएँ दी जाय।
8ण्    लघु सीमान्त भूमिहीन ;लीज में जमीन लेकरद्ध किसानो का निशुल्क जीवन बीमाए स्वस्थ्य बीमाए फसल बीमा एवं पशु बीमा कराया जाय ।
9ण्    न्याय पंचायत स्तर पर बीज भण्डारण व विपणन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
10ण्    किसान की लागत के अनुसार कृषि उपज का विक्री मूल्य निर्धारित हो
11ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र में वैकल्पिक आजीविका के उपाय किये जायें  ।
12ण्    बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी लघु सीमान्त कृषको को बी0पी0एल0 कार्ड धारक माना जाय।
अतः उक्त के संधर्भ में आपसे निवेदन ही की एन मांगो को अपने राजनैतिक मुद्दों में शामिल कर सरकार बन्ने के उपरान्त इन पर कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र सुनिश्चित करने का कष्ट करें। बुन्देलखण्ड के किसान अपनी अपनी समस्याओ के समाधान हेतु आप पर एवं आपकी सरकार पर निर्भर हैंए कृपया भारत के मूल स्तम्भ रहे किसानो को इस दुर्दशा से निजत दिलाकर उचित अधिकार प्रदान करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अक्षय यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Posted on 02 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अक्षय यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री अक्षय यादव सुबह 10Û45 बजे अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुॅचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इससे पहले श्री अक्षय यादव ने अपने आवास पर पूजा और हवन किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्री अक्षय यादव ने सम्वाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम फिरोजाबाद के विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हम फिरोजाबाद जिले को आदर्श जिला बनाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछले दो वर्षो में फिरोजाबाद में विकास के बहुत काम करवाए हैं। हम लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील करेगें।
उन्होने कहा कि फिरोजाबाद हमारा घर परिवार है और यहां के लोग हमारे अपने है। श्री अक्षय यादव के नामांकन के मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार होगी। चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री बलराम यादव, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री राम सकल गुर्जर, श्री आलोक शाक्य, श्री राम आसरे विश्वकर्मा, बदायूॅ से निवर्तमान साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव, पीसीएफ के चेयरमैन श्री आदित्य यादव ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा और बसपा की कई नामचीन हस्तियां आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई।

Posted on 02 April 2014 by admin

भाजपा और बसपा की कई नामचीन हस्तियां आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए यह उम्मीद जताई कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और लोकसभा चुनावों में पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जीत हासिल होगी। इस मौके पर कारागार मंत्री/प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, मंत्री श्री राजा अरिदमन सिंह, साॅसद श्री दर्शन सिंह यादव, प्रदेश महासचिव डा0 सी0पी0 राय, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव भी मौजूद थे।
श्री अखिलेश यादव ने आज पूर्व साॅसद, फतेहपुर डा0 अशोक पटेल, मेयर आगरा श्री इंद्रजीत आर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बसपा के पूर्व राज्यमंत्री श्री संजय गर्ग और सहारनपुर के सभासद श्री मोहर्रम अली और फतेहाबाद के बसपा विधायक श्री छोटेलाल वर्मा के परिवारीजनो-उनके भाई        श्री मानसिंह, बेटों श्री रामसनेही वर्मा, श्री लक्ष्मीकान्त वर्मा, श्री महेन्द्र वर्मा तथा भतीजों श्री ओमवीर सिंह वर्मा, श्री राम शरण वर्मा,श्री राज वर्मा को भी उन्होने समाजवादी पार्टी में शामिल किया। इससे पूर्व फतेहाबाद केे विधायक श्री छोटेलाल वर्मा के सैकड़ों समर्थकों ने लखनऊ आकर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भेंट की और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
डा0 अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल तथा श्री रामनिवास शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख फतेहपुरी सीकरी एवं श्री अजय अग्रवाल,  श्री नरेश गोयल, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल, सहारनपुर, गुड्डू गर्ग, खैरागढ़ आगरा को भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों, समाजवादी सरकार की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में मिली उपलब्धियों से प्रभावित होकर अपना दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए हैं। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई। सभी ने कहा कि वे फिरकापरस्त ताकतों को पराजित करने के काम में जी जान से लगेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा

Posted on 02 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा कि वाराणसी में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से रिकार्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास बनायेंगे। उन्होंने कहा वाराणसी में एकतरफा मुकाबला है। देश में मोदी की लहर है। श्री शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे अधिक संसदीय क्षेत्रों में विजयी हो सबसे बड़े दल के रूप मंे रहेगी। श्री शाह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बदले जाने की खबरों का जोरदारी से खण्डन किया। उन्होंने कहा मोदी गुजरात से आ रहे है। जैसा विकास वहां हुआ है वैसा ही यहां पर होगा।
प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से रिकार्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करके इतिहास बनाएंगे। श्री शाह ने वाराणसी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के देश का अगल प्रधानमंत्री होने में कोई शक नही है। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी और मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री हांेगे। उन्होंने दावा किया कि देश में मोदी की लहर चल रही है और वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता कह रहे है कि अब तक किसी अन्य चुनाव में ऐसा उत्साह नहीं देखा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों को बदले जाने सम्बंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा फतेहपुर सीकरी सीट को छोड़कर हम किसी सीट पर पार्टी उम्मीदवार बदलने के बारे में नही सोच रहे है। सभी 77 सीटों पर जो उम्मीदवार तय है वही लड़ेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के लिए जुटे। जो व्यवस्था और दायित्व कार्यकर्ताओं को दिये गये है, उन्हें पूरी तन्मयता से करें। वातावरण भाजपा के पक्ष में है। सुशासन और विकास के लिए देश मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के लिए तैयार है।
उन्होनें कहा वाराणसी की नदियों की दशा में सुधार लाना भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की वरीयता में है। श्री शाह ने कहा वाराणसी में वरूणा व अस्सी नदियों की दशा बेहद ही दयनीय है। इसमें तत्काल सुधार की बहुत जरूरत है। पौराणिक नदी अस्सी अतिक्रमण की चपेट से पूरी तरह बर्बाद होकर नाले में तब्दील हो गई है। दूसरी ओर, नालों का पानी ढ़ोती वरूणा पर बना सिचाई विभाग का फाटक 28 मार्च को टूट गया। इससे नदी का पूरा पानी ही बह गया है। उन्होने जल संरक्षण व नदियों को लेकर हुए सवालों का जवाब देते हुए साबरमती नदी के उद्धार का हवाला देते हुए वादा किया कि वरूण व अस्सी का मसला भाजपा प्रत्याशी का सर्वोच्च स्थानीय एजेंडा होगा। उन्होंने कहा चुनाव सकारात्मक मुद्दों पर हो यह हमारी कोशिश होगी।
श्री शाह ने कहा हिन्दुस्तान के सविंधान की रचना के बाद भाजपा के लिये ऐसी लहर दिख रही है जिसमे हर तबके हर उम्र के लोगों में मोदी जी के लिए परिवर्तन करने का संकल्प ले लिया है।। पूरे देश के साथ ही उ0प्र0 के लोग भी मोदी जी को ताकत देने का काम कर रहे है। जिसमे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी भूमिका रहने वाली है। जबकि पश्चिम उ0प्र0 में चुनाव के पहले चरण में होने वाली दस में दस सीटों पर भाजपा जीतने जा रही है। उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लड़ रहे है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। सभी कलाओं से पूर्ण बाबा विश्वनाथ जिसके मालिक है। वाराणसी लघु भारत का भी प्रतीक है। मेरी वाराणसी के लोगों के साथ बैठक हुई मै दावे के साथ कह सकता हूँ कि आजादी के बाद हम सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे है। उन्होंने  कहा श्री मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कारण पूर्वाचल व बिहार की कई सीटों पर पार्टी को फायदा मिलेगा। उ0प्र0 में भाजपा सबसे ज्यादा सीटों को जीतने वाली पार्टी बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. इन्दिरा नगर एवं कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में हुआ ईश्वरीय एकता का गुणगान

Posted on 02 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस एवं कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज क्रमशः सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह में दोनों कैम्पस के छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचारों से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इतिहास में कुछ ऐसे क्षण आते हैं जब शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है। हमारा विश्वास है कि मानव इतिहास में वह समय अब आ गया है जब शिक्षा को प्र्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग करना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर को अर्पित मनुष्य की ओर से की जाने वाली समस्त सम्भव सेवाओं में से सर्वाधिक महान सेवा है - बच्चों की शिक्षा, उनका चरित्र निर्माण तथा उनके हृदय में परमात्मा के प्रति प्रेम उत्पन्न करना। अब ऐसे विद्यालय की आवश्यकता है जो भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा बालक को देकर उसे संतुलित विश्व नागरिक बना सकें।
इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि बाल्यावस्था बीत जाने के बाद व्यक्ति को शिक्षा देना अत्यन्त कठिन होता है। अतः बचपन में ही सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य बालक के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। उन्होंने आगे कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण के अभाव में मनुष्य द्वारा लिया जा रहा कोई भी निर्णय मानव जाति के विनाश का कारण बन सकता है। इसी प्रकार सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि खुशहाल समाज के नव निर्माण हेतु स्कूलों द्वारा बालकों को भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की संतुलित या उद्देश्यपूर्ण शिक्षा आज की महती आवश्यकता है। ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ बच्चों में निहित क्षमताओं को विकसित करने एवं आध्यात्मिक, सामाजिक तथा भौतिक ज्ञान से परिपूर्ण ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने में मददगार साबित होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र व राज्य सरकार सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में पूर्णतया असफल?

Posted on 02 April 2014 by admin

स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के बाबत जो शिकायतें जिलाधिकारी के साथ-साथ तहसील दिवस में नियमित रूप से प्रस्तुत की जाती रही हैं, उस बाबत स्थानीय पंजाब होटल मंे प्रदेश के सचिव खाद्य वितरण प्रणाली श्री अब्दुल नासिर कमाल से जब हमारे प्रतिनिधि ने प्रश्न किया तो उन्होने कहा कि मुझे पहली बार यह शिकायत आपके द्वारा मिल रही है। यदि आपको वास्तव में शिकायत है और आपके पास इस सम्बन्ध में माकूल प्रमाण हैं तो आप मुझे अवगत करायें मैं  बिना किसी दबाव और दखल के सम्बन्धित के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने को प्रतिबद्व हूं। यहां यह बात सबसे अहम है कि गत सात वर्षों से लगातार केन्द्र सरकार ने राज्यों पर जो सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गरीब व्यक्तियों को कम से कम दर पर राशन उपलब्ध कराने की जो जिम्मेदारी सौंप रखी है, राज्य सरकारें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार उस वितरण प्रणाली में पूर्णतया असफल साबित हो रही है। सरकार चाहे भाजपा की हो, कांग्रेस की हो, बसपा की हो या फिर वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार हो, हर सत्तापक्ष के साथ अनाज के माफियाओं का गहरा सम्बन्ध है। जितनी भी सरकारी स्तर से पूरे राज्य में राशन की दुकानें अलाट की गयी हैं, उन सभी में सरकार की ओर से महीने में दो बार ग्राहकों/राशन कार्ड धारकों को देने के लिये जो सामग्री डिपों में आती है, वह गोदामों से डिपो तक पहंुचते-पहंुचते मात्र 60 प्रतिशत ही रह जाती है, 40 प्रतिशत खाद्यान सामग्री गोदाम से उठने के बाद माफियाओं के कब्जे में चली जाती है। अनाज माफिया 4 रूप्या किलो और 7 रूपया किलों वाला चावल और अनाज 14 रूपये के हिसाब से चक्की वालों तथा बडे व्यापारियों को हाथों हाथ बेच देते हैं। स्थानीय स्तर पर इस गोरख धन्धे को जिलाधिकारी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता भली भांति जानते हैं। सबको यह भी मालूम है कि इस गोरख धन्धे का मुखिया स्थानीय स्तर पर जिला पूर्ति अधिकारी होता है। यदि आप किसी डिपो होल्डर की शिकायतें लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के पास जाते हैं तो वह सीधे मुंह बात करने को ही तैयार नही होते हैं। यदि आप जिला पूर्ति अधिकारी को अपने प्रभाव में ले लेते हैं, या उन के व्यक्तित्व पर आपका दबाव पड जाता है, तो वें सत्ता पक्ष के नेताओं को लाकर आपकी ज़बान खामोश करा देते हैं। कुल मिलाकर स्थानीय स्तर पर खाद्यान सामग्री को डिपो से उठाकर बाजार में स्वतंत्र रूप से गैर कानूनी ढंग से बेचने वाले खाद्यान्न माफियाओं का दबदबा है। आम आदमी की शिकायत सुनने के लिये कोई भी तैयार नही है। इससे भी बडी बात तो यह है कि हर डिपो होल्डर के पास 30 प्रतिशत जाली राशन कार्ड बने हुए हैं जिनका राशन वें स्वयं हज़म कर लेता है। सरकार कितनी भी सख्ती क्यों न करे मगर जबतक सत्ता पक्ष के नेता और खाद्यान्न माफियाओं की इसी प्रकार सांठ गांठ रहेगी, तबतक केन्द्र से चलकर प्रदेश तथा प्रदेश से चलकर गांव-गांव पहंुचने वाली सरकारी खाद्यान्न वितरण प्रणाली ईमानदारी के साथ संचालित नही हो पायेगी?
राशन की कालाबाज़ारी अब आम बात हो चली है और इस घोटालेबाजी से कोई भी अछूता नही है जिसका कारण प्रत्येक नागरिक का राशन कार्ड होना और उसके साथ राशन के नाम पर छल किया जाना अब प्रत्येक माह का मामला है। इस विषय में आम आदमी बेहद परेशान नज़र आता है। सवाल यह नही है कि ऐसा क्यों हो रहा है तथा कब से हो रहा है। सवाल यह है कि इस परेशानी और हकतलफी पर रोक कौन और कब लगा पायेगा।
तहसील सदर सहारनपुर के गांव पटनी निवासी अब्दुल राजि़क ने बताया कि हमारे यहां कर्मवीर और विकास नामक दो व्यक्ति राशन डिपो का संचालन करते हैं जो तीन महीने में एक बार राशन का पूर्ण वितरण करते हैं, उनका स्पष्ट कहना है कि हम तो अधिकारियों तक हिस्सा पहंुचाते हैं, हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। स्थानीय पक्का बाग निवासी तमसील ने बताया कि कभी भी राशन डिपो पर राशन पूरा नही मिलता और जितना चाहे उतना माल डिपो होल्डर स्वयं रखकर ब्लैक में बेचता है, और विरोध करने पर दबंगई पर उतारू हो जाता है। उधर सदर तहसील के ही गांव लखनौती कलां एवं हीराहेडी निवासी समरेज आलम ने भी यही बताया कि पहली बात तो यह कि हमारे गांव हीराहेडी से लखनौती कलां लगभग 5 किलोमीटर दूर पडता है जहां डिपो होल्डर सुभाष समय पर वितरण की सूचना भी नही देता है तथा अधिकतर माल को ब्लैक करता है।
समाजसेवी एवं पत्रकार नफीसुर्रहमान का कहना है कि उपरोक्त प्रकरणों में जब भी मैं स्वयं शिकायतें लेकर जिला पूर्ति कार्यालय पंहुचा तो जिला पूर्ति अधिकारी ने मेरी शिकायतों को अनदेखा करते हुए स्पष्ट रूप से बताया कि हमारे डिपो होल्डर जिस तरह का कार्य अन्जाम दे रहे हैं, वह सन्तोषजनक है। उनका कहना था कि हम पर भी लखनऊ वालो का दबाव रहता है, इसलिये हम स्थानीय स्तर पर डिपो होल्डरों पर सख्ती नही कर सकते। हमारे स्टाफ और निरीक्षकों को ऊपर पैसा भेजना पडता है तथा बहुत से खर्चे भी हम पर शासन की ओर से लगे हुए हैं।
इस विषय में जब जिलाधिकारी श्रीमति संध्या तिवारी से बात की गयी तो उन्होने कहा कि अच्छा हुआ आपने मेरे संज्ञान में मामला डाल दिया है, अब मैं सख्ती से इस विषय में पूछताछ करूंगी और किसी भी प्रकार से इस प्रकार के मामलों पर रोक लगाई जायेगी तथा ऐसा करने वालों के विरूद्व सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी
इस विषय में जब विशेष सचिव अब्दुल नासिर कलाम साहब से हमारे प्रतिनिधि नफीसुर्रहमान से स्थानीय होटल पंजाब में भेंट हुई तो सहारनपुर में बढती जा रही सरकारी खाद्य वितरण प्रणाली में धांधलियों के बाबत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री ए.एन. कमाल ने कहा कि मैं अपने स्तर से लखनऊ जाकर इसकी जांच कराऊंगा। आपने यह भी कहा कि आप स्थानीय खाद्य वितरण प्रणाली/सस्ते गल्ले की दुकानों/स्थानीय पूर्ति कार्यालय से सम्बन्धित सभी शिकायतों की फाईल अतिशीघ्र मुझे भिजवाएं ताकि मैं अमुक जि़म्मेदार के विरूद्व कार्यवाही कर सकंू। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए.एन. कलाम ने जिस हंसमुख वातावरण में पत्रकारों से शिकायत की बाबत वार्तालाप किया और जिस प्रकार कार्यवाही का आश्वासन दिया, उसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूखे बच्चों की तसल्ली के लिये . माँ ने पानी पकाया देर तक ! गुनगुनाता जा रहा था इक फकीर. कि धूप रहती न साया देर तक।

Posted on 02 April 2014 by admin

मुल्क में अगर किसी ने उर्दू को जि़न्दा रखा हुआ है तो वो मुशयरे और मुशायरों के मुन्तज़मीन का ही हौंसला है। हमने हर मुशायरे मंे हर तरह के टाॅपिक पर और हर तरह के मौके पर मुल्क के और गै़र मुमालिक के शौरा हज़रात को कलाम पेश करते हुए सुना है। फख्ऱ इस बात पर है कि मुल्क में होने वाले मुशायरों को मुसलमानों से ज़्यादा ग़ैर मुस्लिम अवाम और अफसरान सुनते समझते और उनसे लुत्फ अन्दोज़ होते हैं। सीनीयर जर्नलिस्ट रविश अहमद ने अपने सर्वे में पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में जो कुछ देखा और उर्दू की बाबत जो कुछ पाया, उससे साफ ज़ाहिर है कि मुल्क में उर्दू के लिये जो कुछ किया जा रहा है वो सिर्फ दिल बहलावा है। खुशी इस बात की है कि गुफ्तग़ू के दौरान उत्तराखण्ड के गवर्नर डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी ने सबसे पहले उर्दू को तहज़ीब और क़ौमी एकता की ज़बान करार देते हुए कहा कि आज मुल्क को आज़ाद कराने में उर्दू ने और उर्दू पढने वालों ने जो शहादतें पेश की हैं, उनकी कहीं मिसाल नही है। जहां महात्मा गांधी, पण्डित नेहरू उर्दू से वाकि़फ थे, वहीं मौलाना महमूद हसन और मौलाना हुसैन अहमद मदनी भी उर्दू में ही तमाम काम काज किया करते थे। हिन्दू और मुसलमानों को जोड़ने वाली इस ज़बान ने रेशमी रूमाल तहरीक के ज़रिये अंग्रेज़ों को मुल्क छोड़ने को मजबूर कर दिया। सीनीयर जर्नलिस्ट रविश अहमद को डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी ने दो टूक जवाब दिया कि आज अगर मुल्क में हिन्दू मुस्लिम इत्तहाद को कायम रखना है तो उर्दू को प्रयोग में लाना होगा। गवर्नर मौसूफ ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है, हम उसका सम्मान करते हैं, मगर उर्दू मुल्क को आज़ाद करने वाली ज़बान है, उसका भी सम्मान ज़रूरी है। इसी बाबत मशहूर शायर जनाब नवाज़ देवबन्दी से जब उर्दू के बाबत खुलकर बातचीत की गयी तो उन्होने कहा कि मैं उर्दू का सिपाही हँू और उर्दू को उसकी वही पुरानी ऊंचाईयों पर लाने में अपनी खिदमात देना चाहता हँू कि जो पाक़ीज़ा और मुहब्बत वाली उर्दू ज़बान की असल जगह है। एक इन्टरव्यू में अपनी सहारनपुर आमद पर हमारे खुसूसी नुमाइन्दे नफीसुर्रहमान से एक खास गुफ्तगू करते हुए देवबन्द में पैदा हुए और शायरी की बदौलत अपनी जाय पैदाइश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करने वाले मौजूदा उर्दू एकेडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन जनाब नवाज़ देवबन्दी ने मन्दरजाबाला ख्यालात का इज़हार करते हुए कहा कि ये ओहदा मैने जनाब वज़ीरे आला यूपी अखिलेश यादव के हुक्म पर क़बूल किया है। जनाब नवाज़ देवबन्दी ने कहा कि मैने वज़ीरे आला को साफ तौर से बता दिया है कि मैं सियासी आदमी नही हँू, और किसी भी सियासी सरगर्मी से मेरा कोई सरोकार नही रहेगी। नामानिगारे खुसूसी नफीसुर्रहमान के एक सवाल के जवाब में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमैन नवाज़ देवबन्दी ने वाज़े किया कि मुस्तक़बिल में उनका प्रोग्राम एकेडमी के ज़रिये अवाम को उर्दू से हिन्दी और हिन्दी से उर्दू ज़बान सिखाना होगा। उन्होने ये भी कहा कि उर्दू और हिन्दी दोनों सगी बहने हैं। उर्दू इसी मुल्क में पैदा हुई और इसी मुल्क में जवान हुई है। आज पूरी दुनिया में हमारी फिल्म इन्डस्ट्री बाॅलीवुड का नाम रौशन कराने वाली हमारी उर्दू ज़बान ही है। जनाब नवाज़ देवबन्दी ने कहा कि ये सच है कि मुल्क से उर्दू को मिटाने की साजि़शें 1947 से आज तक होती आ रही हैं मगर मेरे करमफरमां और सूबे के वज़ीरे आला जनाब अखिलेश यादव ने उर्दू की खि़दमत के लिये मुझे उर्दू एकेडमी का चेयरमैन बनाकर जो इज़्ज़त और एजाज़ बख़्शा है, मैं उसका दिल से शुक्रगुज़ार हँू और बाफज़ले खुदा सूबाई वज़ीरे आला की हस्बे मन्शा उर्दू के फरोग़ और उर्दू की तशहीर के लिये वो काम अन्जाम दूंगा कि जिनकी आज मुल्क को सख़्त ज़रूरत है। सीनियर जर्नलिस्ट रविश अहमद के एक सवाल के जवाब में जनाब नवाज़ देवबन्दी ने बेबाक लहज़े में फरमाया कि उर्दू को मिटाने वाले खुद ही मिटते जा रहे हैं। मक़बूल शायर नवाज़ देवबन्दी ने रविश अहमद को मुखि़्लसाना अन्दाज़ मंे और मुस्कुराते हुए ये भी कहा कि हमें तो खुदा ने पैदा ही उर्दू की खि़दमत के लिये किया है। सीनीयर जर्नलिस्ट रविश अहमद के साथ गुफ्तगू करते हुए नवाज़ देवबन्दी ने अपने अशआर का इज़हार करते हुए उर्दू को गंगा जमना का संगम करार दिया और ये भी कहा कि उर्दू ही हमारी गंगा जमनी तहज़ीब और हमारी एकता को मज़बूत करने वाली कडी है। जो स्कूल अपने बच्चों को उर्दू की तालीम फराहम कराना चाहते हैं वो स्कूल उर्दू उस्ताद के लिये सीधे उनके साथ राब्ता कायम कर सकते हैं। उर्दू टीचर का खर्च उर्दू तालीम के लिये उर्दू एकेडमी ही बर्दाश्त करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन स्वास्थ्य रक्षकों की ओ0सी0आर0 भवन में हुयी विशाल सभा में समाजवादी पार्टी के विधायक एवंज न स्वास्थ्य रक्षक संगठन के साक्षक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनने के बाद जन स्वास्थ्य रक्षकों का समायोजन किया जायेगा।

Posted on 02 April 2014 by admin

जन स्वास्थ्य रक्षकों की ओ0सी0आर0 भवन में हुयी विशाल सभा में समाजवादी पार्टी के विधायक एवंज न स्वास्थ्य रक्षक संगठन के साक्षक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनने के बाद जन स्वास्थ्य रक्षकों का समायोजन किया जायेगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जनता पार्टी की सरकार ने सन् 1977 में जन स्वास्थ्य रक्षकों की भर्ती की थी यह जनस्वास्थ्य रक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को घर पर दवा वितरण का कार्य करते थे। इस योजना को 2002 से बन्द कर दिया गया था जिसे पुनः शुरू कराया जायेगा।
जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के अध्यक्ष श्री के0पी0 सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य रक्षकों के समायोजन के लिए शासन द्वारा सूची तैयार करायी जा रही है।
बैठक में सपा विधायक ने पदाधिकारियों का आहवान करते हुए बताया कि उ0प्र0 के सभी स्वास्थ्य रक्षक अपने अपने सपा उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने हेतु गांव गांव सपा की नीतियों को पहुंचाने बैठक को श्री रामचन्दर यादव, संगठन प्रवक्ता एवं लोकतंत्र प्रान्तीय, हरगोविन्द भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाराम यादव का0 प्रभारी राम नरायन साई, उपाध्यक्ष श्रीराम वर्मा, वी0एल0 विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राम सिंगार दूबे व0 उपाध्यक्ष कैलाश कोषाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in