उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अक्षय यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री अक्षय यादव सुबह 10Û45 बजे अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुॅचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इससे पहले श्री अक्षय यादव ने अपने आवास पर पूजा और हवन किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्री अक्षय यादव ने सम्वाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम फिरोजाबाद के विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हम फिरोजाबाद जिले को आदर्श जिला बनाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछले दो वर्षो में फिरोजाबाद में विकास के बहुत काम करवाए हैं। हम लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील करेगें।
उन्होने कहा कि फिरोजाबाद हमारा घर परिवार है और यहां के लोग हमारे अपने है। श्री अक्षय यादव के नामांकन के मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार होगी। चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री बलराम यादव, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री राम सकल गुर्जर, श्री आलोक शाक्य, श्री राम आसरे विश्वकर्मा, बदायूॅ से निवर्तमान साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव, पीसीएफ के चेयरमैन श्री आदित्य यादव ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com