Archive | April 3rd, 2014

काफी जद्दोजहद के बाद छात्रों के खातों में फेजा गया 45 करोड़

Posted on 03 April 2014 by admin

चुनाव के मद्देनजर जारी की गई अधिसूचना के चपेट में छात्रों की छात्र वृत्ति भी लटक गई थी। परन्तु आखिरकार सोमवार को कोषागार से छात्रों के खाते में 45 करोड़ रू0 की भारी भरकम राषि भेज दी गई।  जानकारी होने  पर छात्रों में खुषी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2013-14 के दषमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिल पाया था। छात्रों के चयन व स्वीकृति में विलम्ब की वजह से षासन से धनराषि अवमुक्त नही हो सकी थी। मार्च में षासन से समाज कल्याण विभाग को छा़त्रवृत्ति के 45 करोड़ रूप्ये दो किस्तों में जारी कर दिए थे। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से कोषागार धनराषि को रिलीज नहीं कर रहा था। षासन से इस सम्बन्ध में दिषा निर्देष मिलते ही सोमवार को कोषागार ने छात्रवृत्ति की धनराषि अवमुक्त कर दी। धनराषि अवमुक्त होते ही समाज कल्याण विभाग  ने छात्रों के खाते में भेज दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यभिचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा गया जेल

Posted on 03 April 2014 by admin

थाना कूरेभार के हरिकेष पुत्र राम किषोर निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर ,अपने ही गांव की लड़की को  बहला फुसला कर भगा ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता द्वारा थाना कूरेभार मे दिनांक 31.03.2014 को हरिकेष के विरूद्ध बहला फुसलाकर बलात्कार करने का अभियेाग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनंाक 02.04.2014 को थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा मय हमराही कां0 के क्षेत्र गस्त व तलाष वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे थे कि सूचना मिली की उपरोक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग के पास है इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह कूूूरेभार से धनपतगंज रोड़ पर बढे कि एक बालक सामने से आता दिखाई दिया व पुलिस वालो को देखकर भागने लगा। शक होने पर घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम हरिकेष पुत्र राम किषेार उम्र 17 वर्ष बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यभिचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा गया जेल

Posted on 03 April 2014 by admin

थाना कूरेभार के हरिकेष पुत्र राम किषोर निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर ,अपने ही गांव की लड़की को  बहला फुसला कर भगा ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता द्वारा थाना कूरेभार मे दिनांक 31.03.2014 को हरिकेष के विरूद्ध बहला फुसलाकर बलात्कार करने का अभियेाग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनंाक 02.04.2014 को थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा मय हमराही कां0 के क्षेत्र गस्त व तलाष वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे थे कि सूचना मिली की उपरोक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग के पास है इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह कूूूरेभार से धनपतगंज रोड़ पर बढे कि एक बालक सामने से आता दिखाई दिया व पुलिस वालो को देखकर भागने लगा। शक होने पर घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम हरिकेष पुत्र राम किषेार उम्र 17 वर्ष बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

30 मार्च को 4613 ब0ली0 अवैध मदिरा बरामद

Posted on 03 April 2014 by admin

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध मदिरा के बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 30 मार्च 2014 को 490 छापे मारे गये तथा 4613 ब0ली0 अवैध शराब बरामद की गई, 160 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज

Posted on 03 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उनके साथ सर्वश्री राम आशीष सिंह, प्रदेश महासचिव, संतोष सिंह, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी, जे0डी0 सिंह, प्रदेश महसचिव युवा मोर्चा तथा सुश्री प्रीति सिंह व ऊषा सिंह सचिव महिला मोर्चा को भी उन्होने समाजवादी पार्टी में शामिल किया। श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने भी लखनऊ आकर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भेंट की और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों, समाजवादी सरकार की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में मिली उपलब्धियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये हैं। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई। सभी ने कहा कि वे फिरकापरस्त ताकतों को पराजित करने के काम में जी जान से लगेगें।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने पार्टी में नए आये साथियों का स्वागत करते हुये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के सहयेाग करने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को बुलंन्दशहर के नयागांव और गौतमबुद्वनगर के दादरी में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।

Posted on 03 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को बुलंन्दशहर के नयागांव और गौतमबुद्वनगर के दादरी में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।बुलन्दशहर लोकसभा क्षेत्र से श्री कमलेश बाल्मीकि और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से श्री नरेन्द्र भाटी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है।
श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को शिकारपुर रोड नयागांव के श्री रिजवान तथा श्री फुरकान के खेत मैदान में 12Û00 बजे श्री कमलेश बाल्मीकि के पक्ष में जनता से मतदान के लिए कहेगें जबकि 1Û05 बजे महीर भोज डिग्री कालेज मैदान, दादरी में श्री नरेन्द्र भार्टी के लिए चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेगें।
04 अप्रैल,2014 को श्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में जाएगें। वहां वे मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी पार्टी इस बार के लोक सभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को संसद पहुँचने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

Posted on 03 April 2014 by admin

ज्ञात हो आम आदमी पार्टी के लखनऊ से उम्मीदवार जावेद जाफरी कल सुबह 10.10 बजे दिल्ली से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डा पहुँचेंगे। वहां से वह एक रोड शो प्रारम्भ करेंगे। अमौसी से रोड शो प्रारम्भ कर कृष्णानगर, मवैया, चारबाग, शहीद स्मारक होते हुए शिया काॅलेज के निकट सीतापुर रोड स्थित आयशा गेस्ट हाउस पहुँचेंगे। इस रोड शो के दौरान जावेद जी कृष्णानगर, मवैया तथा चारबाग में रुककर कार्यकताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जावेद जी शहीद स्मारक जायेंगे और शहीदों को नमन करते हुए लखनऊ से चुनावी बिगुल फूकेंगे।
जावेद जाफरी जी शिया काॅलेज के समीप सीतापुर रोड स्थिति आयशा गेस्ट हाउस में अपरान्ह 4 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे। प्रेसवार्ता के बाद वह स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ‘‘आप’’ के प्रत्याशी जावेद जाफरी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सीधा मुकाबला है और आम आदमी पार्टी लखनऊ में भाजपा के वर्चस्व को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जावेद जाफरी जी के लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर स्थानीय ‘‘आप’’ कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा का घोषणा पत्र जनता से धोखा- लालजी टण्डन

Posted on 03 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लखनऊ के सांसद, लालजी टण्डन ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को जनता के साथ धोखा बताया। बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था और धर्म के आधार पर आरक्षण की बात जैसे मुद्दे सपा पार्टी के घोषणा पत्र में जनता को भ्रमित करने जैसे हैं।
श्री टण्डन ने कहा कि देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान जिससे सपा ने वादा किया था कि किसान को उसकी लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक मूल्य दिया जायेगा, अब तक नहीं किया। पहले भी किसानों के हितों की अनदेखी की गयी अब भी सपा का वही हाल है। नौजवानों के बारे में कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है जैसे रोजगार सृजित करना आदि। कुल मिलाकर देश के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते तक ही सीमित रखने का कुप्रयास है। महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए निर्भया काण्ड के बाद बने सख्त कानून पर जो राय व्यक्त की गयी है उसमें पूर्वाग्रह दिखता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अटल जी ने राजनाथ सिंह के लिए अंगवस्त्र भेजा

Posted on 03 April 2014 by admin

राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई ने लखनऊ लोकसीाा क्षेत्र से पार्टी उम्मीद्वार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। अंगवस्त्र लेकर बाजपेई जी के अनन्य सहयोगी शिव कुमार जी कल लखनऊ पहुंचेंगे। कल सांसद लालजी टण्डन के साथ हलवासिया कोर्ट हजरतगंज चुनाव कार्यालय पर प्रेसवार्ता भी करेंगे। राजनाथ सिंह अंगवस्त्र धारण कर ही अपना नामांकन 5 अप्रैल को दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रस्तावक व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। श्री सिंह के जोरदार नामांकन के लिए आज पार्टी मुख्यालय पर नगर के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक हुई।
बैठक को प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष तथा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, सांसद लालजी टण्डन, महापौर दिनेश शर्मा व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी सम्बोधित किया। नेताओं ने कहा कि नामांकन ऐतिहासिक होना चाहिए। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय प्रातः 8.30 बजे पहुंचेंगे।
नगर अध्यक्ष तथा संगठन समन्वयक जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि कल नामांकन हेतु नगर के सभी 101 वार्डाें में सायं पांच बजे बैठके होंगी। बैठकों में नामांकन, बूथ परिचय, वोटर लिस्ट की जानकारी तथा वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मोबाइल नम्बर सहित सूची इन विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
पार्टी महामंत्री पंकज सिंह ने आज नत्था चैराहा चारबाग से नाका मार्केट होते हुए गणेशगंज व अमीनाबाद तक पदयात्रा कर पार्टी के लिए वोट मांगे। उनके साथ महापौर दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सभी सभासद व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भार्गव अन्नू, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष मनीष शुक्ल, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह दुआ, अनिल वर्मानी सहित हजारों की संख्या में भीड़ रही ।
पंकज सिंह ने इसके अतिरिक्त कैण्ट विधानसभा के चुनावी कार्यालय चन्द्रनगर, मध्य मण्डल 2, पूर्वी मण्डल 5 तथा विपुल खण्ड गोमती नगर में पदयात्रा व बैठकें की। नीरज सिंह ने ऐशबाग मील एरिया, मवैइया, कुंज विहारी वार्ड, सुजानपुरा, बशीरतगंज, रानीगंज, तिलकनगर, शास्त्रीनगर, इन्द्राणीनगर, आलमनगर वार्ड तथा शीतलादेवी वार्ड में पदयात्रा व बैठकें की।
बैठकों में सभासद अमर सहाय, वार्ड अध्यक्ष अजय सोनी, मण्डल अध्यक्ष अजय सोनकर, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, अभिनव श्रीवास्तव, सभासद नागेन्द्र शर्मा ,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, श्रीमती रमा द्विवेदी व मधुबाला शुक्ला साथ रहीं। महापौर एवं लोकसभा संयोजक डा0 दिनेश शर्मा ने भी दर्जनों स्थानों पर बैठकें कर लोगों से जनसम्पर्क किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए

Posted on 03 April 2014 by admin

पूर्व विधायक श्री सतेन्द्र सोलंकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चैधरी अजित सिंह जी से मुलाकात कर बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हो गए हैं। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी ने उन्हें रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। श्री सतेन्द्र सोलंकी पूर्व में विधायक रहे हैं और उन्होंने रालोद की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की है।
श्री सतेन्द्र सोलंकी ने कहा है कि बसपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी है तथा बसपा के किसी भी नेता ने मुजफ्फरनगर के साम्प्रदायिक दंगों में लोगों के हाल तक जानने की कोशिश नहीं की तथा किसानों पर अंधाधुंध गोली चलाना और उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित कर औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचना इसकी नीतियों में शामिल है। बसपा की किसान विरोधी नीतियों से तंग आकर श्री सतेन्द्र सोलंकी आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए हैं तथा उन्होंने किसान हितैशी तथा किसानों के सजग प्रहरी के रूप में उनके हक के लिए आखिरी तक डटे रहने वाले चैधरी साहब के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in