चुनाव के मद्देनजर जारी की गई अधिसूचना के चपेट में छात्रों की छात्र वृत्ति भी लटक गई थी। परन्तु आखिरकार सोमवार को कोषागार से छात्रों के खाते में 45 करोड़ रू0 की भारी भरकम राषि भेज दी गई। जानकारी होने पर छात्रों में खुषी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2013-14 के दषमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिल पाया था। छात्रों के चयन व स्वीकृति में विलम्ब की वजह से षासन से धनराषि अवमुक्त नही हो सकी थी। मार्च में षासन से समाज कल्याण विभाग को छा़त्रवृत्ति के 45 करोड़ रूप्ये दो किस्तों में जारी कर दिए थे। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से कोषागार धनराषि को रिलीज नहीं कर रहा था। षासन से इस सम्बन्ध में दिषा निर्देष मिलते ही सोमवार को कोषागार ने छात्रवृत्ति की धनराषि अवमुक्त कर दी। धनराषि अवमुक्त होते ही समाज कल्याण विभाग ने छात्रों के खाते में भेज दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com