भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लखनऊ के सांसद, लालजी टण्डन ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को जनता के साथ धोखा बताया। बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था और धर्म के आधार पर आरक्षण की बात जैसे मुद्दे सपा पार्टी के घोषणा पत्र में जनता को भ्रमित करने जैसे हैं।
श्री टण्डन ने कहा कि देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान जिससे सपा ने वादा किया था कि किसान को उसकी लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक मूल्य दिया जायेगा, अब तक नहीं किया। पहले भी किसानों के हितों की अनदेखी की गयी अब भी सपा का वही हाल है। नौजवानों के बारे में कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है जैसे रोजगार सृजित करना आदि। कुल मिलाकर देश के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते तक ही सीमित रखने का कुप्रयास है। महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए निर्भया काण्ड के बाद बने सख्त कानून पर जो राय व्यक्त की गयी है उसमें पूर्वाग्रह दिखता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com