राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई ने लखनऊ लोकसीाा क्षेत्र से पार्टी उम्मीद्वार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। अंगवस्त्र लेकर बाजपेई जी के अनन्य सहयोगी शिव कुमार जी कल लखनऊ पहुंचेंगे। कल सांसद लालजी टण्डन के साथ हलवासिया कोर्ट हजरतगंज चुनाव कार्यालय पर प्रेसवार्ता भी करेंगे। राजनाथ सिंह अंगवस्त्र धारण कर ही अपना नामांकन 5 अप्रैल को दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रस्तावक व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। श्री सिंह के जोरदार नामांकन के लिए आज पार्टी मुख्यालय पर नगर के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक हुई।
बैठक को प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष तथा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, सांसद लालजी टण्डन, महापौर दिनेश शर्मा व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी सम्बोधित किया। नेताओं ने कहा कि नामांकन ऐतिहासिक होना चाहिए। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय प्रातः 8.30 बजे पहुंचेंगे।
नगर अध्यक्ष तथा संगठन समन्वयक जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि कल नामांकन हेतु नगर के सभी 101 वार्डाें में सायं पांच बजे बैठके होंगी। बैठकों में नामांकन, बूथ परिचय, वोटर लिस्ट की जानकारी तथा वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मोबाइल नम्बर सहित सूची इन विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
पार्टी महामंत्री पंकज सिंह ने आज नत्था चैराहा चारबाग से नाका मार्केट होते हुए गणेशगंज व अमीनाबाद तक पदयात्रा कर पार्टी के लिए वोट मांगे। उनके साथ महापौर दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सभी सभासद व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भार्गव अन्नू, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष मनीष शुक्ल, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह दुआ, अनिल वर्मानी सहित हजारों की संख्या में भीड़ रही ।
पंकज सिंह ने इसके अतिरिक्त कैण्ट विधानसभा के चुनावी कार्यालय चन्द्रनगर, मध्य मण्डल 2, पूर्वी मण्डल 5 तथा विपुल खण्ड गोमती नगर में पदयात्रा व बैठकें की। नीरज सिंह ने ऐशबाग मील एरिया, मवैइया, कुंज विहारी वार्ड, सुजानपुरा, बशीरतगंज, रानीगंज, तिलकनगर, शास्त्रीनगर, इन्द्राणीनगर, आलमनगर वार्ड तथा शीतलादेवी वार्ड में पदयात्रा व बैठकें की।
बैठकों में सभासद अमर सहाय, वार्ड अध्यक्ष अजय सोनी, मण्डल अध्यक्ष अजय सोनकर, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, अभिनव श्रीवास्तव, सभासद नागेन्द्र शर्मा ,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, श्रीमती रमा द्विवेदी व मधुबाला शुक्ला साथ रहीं। महापौर एवं लोकसभा संयोजक डा0 दिनेश शर्मा ने भी दर्जनों स्थानों पर बैठकें कर लोगों से जनसम्पर्क किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com