पूर्व विधायक श्री सतेन्द्र सोलंकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चैधरी अजित सिंह जी से मुलाकात कर बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हो गए हैं। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी ने उन्हें रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। श्री सतेन्द्र सोलंकी पूर्व में विधायक रहे हैं और उन्होंने रालोद की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की है।
श्री सतेन्द्र सोलंकी ने कहा है कि बसपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी है तथा बसपा के किसी भी नेता ने मुजफ्फरनगर के साम्प्रदायिक दंगों में लोगों के हाल तक जानने की कोशिश नहीं की तथा किसानों पर अंधाधुंध गोली चलाना और उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित कर औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचना इसकी नीतियों में शामिल है। बसपा की किसान विरोधी नीतियों से तंग आकर श्री सतेन्द्र सोलंकी आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए हैं तथा उन्होंने किसान हितैशी तथा किसानों के सजग प्रहरी के रूप में उनके हक के लिए आखिरी तक डटे रहने वाले चैधरी साहब के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com