Archive | April 5th, 2014

सपा प्रत्याषी षकील अहमद ने जुमे की नमाज अता कर लोगों से समर्थन मांगा

Posted on 05 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी प्रत्याषी ष्षकील अहमद ने खैक स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अता की और अपनी जीत के लिए दंवा मांगी। साथ ही देष में अमन चैैन कायम रहने और तरक्की की दुवा मांगी। जुमे की नमाज अता करने के बाद प्रत्याषी ने  अपने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क करते हुए बीबिया मस्जिद चैक, मरकज मस्जिद तथा सराॅय मस्जिद भी गये और लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होने चुनाव में  लोगों से वोट व सपोर्ट देने की गुजारिष की। जमात ने उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही और कहा कि आप की जीत के  हम सब दुवाएं कर रहे हैं। जीत आप की ही होगी। दस मौके पर उनके साथ जिा महासचिव मोहम्मद अहमद, हाजी हारूनष् दिलषाद , मो0 लतीफ, अनीस अहमद, डा0 इरषाद, मो0 अन्सार, राज नारायन , पप्पू भाई, अषोक वर्मा, गिरीष मिश्रा आदि लोग साथ थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर में लगाये गये फर्जी पोस्टर पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कानपुर में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध लगाये गये पोस्टर राजनैतिक षड़यंत्र के तहत लगाये गये है।

Posted on 05 April 2014 by admin

कानपुर में लगाये गये फर्जी पोस्टर पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कानपुर में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध लगाये गये पोस्टर राजनैतिक षड़यंत्र के तहत लगाये गये है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि कानपुर में लगाये गये पोस्टर पर न किसी निवेदक का नाम, न मुद्रक का नाम और न ही प्रतियों की संख्या का उल्लेख है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि पार्टी इस विषय की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।
इसके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कानपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डा0 मुरली मनोहर जोशी के विशाल नामांकन जुलूस का नेतृत्व किया। नामांकन जुलूस में शामिल प्रमुख लोगों में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह चैहान, प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्र, कानपुर के मेयर जगतवीर सिह द्रोण, सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी, सलिल विश्नोई, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, ओ0पी0 श्रीवास्तव, श्याम बिहारी मिश्र, तनवीर हैदर उस्मानी, प्रेमलता कटियार, रवीन्द्र पाटनी, अरूण तिवारी बाबा, राकेश सोनकर, नीरज चतुर्वेदी, पन्नालाल ताम्बे, हनुमान मिश्रा आदि लोग रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरूण ने दर्जनों गाॅवों का किया जनसम्पर्क

Posted on 05 April 2014 by admin

भाजपा उम्मीदवार वरूण गाॅधी की सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया। रोड षो व सभाओं को सफल बनाने  जिले भर के भाजपाईयों ने जी जान लगा दियां । श्री गाॅधी ने विकास की बात करते हुण् क्हा कि हमारा भारत विष्व गुरू कहलाता था पर आज हमारा देष विकास की दौड़ में अन्य देषो से बहुत पीछे है। हमें जाति धर्म की राजनीति छोड़नी होगी। तभी देष उन्नति करेगा। इसके लिए आवष्यक है कि हम भाजपा का जिताऐ क्यों भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें णर्म और जाति की राजनीति लहीं होती है। हम सुलतानपुर के विकास का वादा करते हैं कि यदि आप हमें अपना प्रेम व स्नेह देंगे तो जनपद देष में अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहेगा। भाजपा जिला मंत्री अषोक यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण पंाडे, विनोद सिह, जितेंद्र यादव तथा रामदुलार कोरी ने सोमवार को क्षेत्र के  कुड़वार, पलिया, गोपाल का पुरवा, नौगवांरायतासी, सोहगौली ,मकदूमपुर ,चितईपुर आदि दर्जनो गाॅवांे में जन सम्पर्क कर कमल पर वोट देने की अपील किया था । उक्त मौके पर काषी क्षेत्र के मंत्री व इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याषी राम चन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष करूणा षंकर द्विवेदी प्रवीण अग्रवाल, संत बक्ष सिंह चुन्नू  भाजपा जिला मंत्री अषोक यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण पंाडे, विनोद सिह, जितेंद्र यादव तथा रामदुलार कोरी  आदि मौजूद रहे। षाम को सुलतानपुर नगर के पल्टन बाजार में वरूण गाॅधी ने नुक्कड़ सभा कर वोट मांगा। नगर में नुक्कडत्र सभा में भरी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कमल को वोट देने की अपील किया। इस मौके पर जिला तथा नगर के समस्त भाजपाई  पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर

Posted on 05 April 2014 by admin

अवध प्रान्त की कुषभवनपुर नगरी सुल्तानपुर के संसदीय चुनाव  ने बड़ा ही रोचक मोड़ ले लिया है,ैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैजिसमें मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर है ।
लोकसभा चुनाव में बजी रणभेंरी के उपरान्त चुनाव अब धीरे धीरे जोर पकड़नें लगा हैं। अधिकतर राजनैतिक दल एक दूसरे को मात देने के फिराक में कई प्रकार कें चुनावी दाॅवपेचं अपना रहें हैं ।कोई विकास के क्षेंत्र में, कोई षिक्षा के  कोई बिजली ,पानी, का अपना मुद्दा बताकर लोगो को रिझाने का प्रयास कर रहें हैं । गौरतलब हो कि सुल्तानपुर लोक सभा क्षें़त्र में कुल मतदाताओ की सख्यंा 1429854 हैं। जिसमें पुरूष 763570 व महिलायें 666285 की सख्यां में हैं। पाॅंच विधान वाली इस संसदीय सीट पर सर्वाधिक आबादी दलित एवं पिछडें,और अल्पसंख्यक समुदाय की हैं। सवर्णो में ब्राहमण बाहुल्य क्षें़त्र हैं।बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा व बसपा द्धारा पिछड़ो की उपेक्षा किये जाने सें सपा के लिए वरदान सबित हुआ हैं जहाॅ पर पिछड़े व अल्पसख्ंयक समुदाय के मतदाताओ की वजह सें सपा अपने पाॅचो विधानसभा सीटो पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई। वर्तमान मे इसौली विधानसभा क्षेंत्र मे कुल मतदाता की स0 281024 है जिसमे 149232 ,पुरूष,एवं 131792 महिलाएं हैं। वही सुल्तानपुर में 293131 में से 157960 पुरूष ,135178 महिला जबकि सदर मे 268397 में 144261 पु0 तथा 125136 महिला मतदाताओ की संख्या है। इसी क्रम मेेेेेे लम्भुआ वि0 क्षेत्रमे 279097 मे से 153456 पुरूष तथा 135641 महिलाये हैं। और कादीपुर विधान सभा क्षेत्र में 297198 में 159661 पुरूष और 138537 महिला हैं। ऐसे में कादीपुर विधान सभा क्षेत्र सें रामचन्दंर चैधरी 97283 मत पाकर विजयी रहे । जबकि बसपा के भगेलूराम 59173, काग्रेस के राजेशगौतम 11929,व भाजपा के काशीनाथ 8700 मत पा सके । वही सदर से अरूण वर्मा ने सपा का परचम लहराया जिन्होनें 71939 मत हासिल कर  और दूसरे  पर बसपा के राजप्रसाद 51032, भाजपा के अर्जुनसिहं 24389 तथा काग्रेंस के जयनरायन तिवारी को.़ 7174 मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।इसी प्रकार सुल्तानपुर विधान सभा क्षेत्रमें काॅटें का टक्कर रहा  जहाॅं सपा के अनूपसण्डा 57811 मत पाकर अपनी सीअ बचानें में कामयाब रहें ।जबकि बसपा के ताहिर खॅा 50999, पीसपार्टी के चन्द्रभद्रसिंह 32457 ,और भाजपा के ओमप्रकाष पाण्डें 21443, तथा काग्रेंस के संदीपतिवारी 10175,मत हासिल कर सक़े इसी क्रम मे  लम्भुआ से सपा के सन्तोष पाण्डें  75352 मत पाकर विजयी हुऐ ।और जिसमें बसपा से विनोद सिहं 56980, काग्रेंस के रामषिरोमणि वर्मा को 24534 ,तथा भाजपा के जयसिंह 6537, मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।एैसे मे इसौली विधानसभा क्षेत्र से अबरार अहमद की किस्मत बुलन्द रही । जिन्होने 48813 मत पाकर सपा का परचम लहराया ।वही पीस पार्टी से यषभ्रद्र सिहं 34872,निर्दल प्रत्याषी के रूप मे कक्कू पाण्डें 25081,बसपा से नरगिस नायाब 24181, भाजपा के रामचन्द्र मिश्रा 11474,तथा काग्रेस के मुईदअहमद 6500 मत पाकर चैथे स्थान पर रहें । सूत्रो के अनुसार 2009 कें लोकसभा चुनाव मे सुल्तानपुर संसदीय सीट काग्रेंस के डा0 सजंयसिहं नेेे 300410 मत हासिलकर व जीत हासिल की । जबाकि बसपा के मोहम्मद ताहिर खाॅ को 200132 मत एवं सपा के अशोक पाण्डे को 107892 तथा भाजपा के सूर्यभान सिंह को 44424 मत ही मिल सका मिशन 2014 के कुरूक्षेत्र मैदान मे सुल्तानपुर संसदीय सीट पर रोचक मुकाबला के आसार प्रबल ही वर्तमान समय मे बसपा से पवन पाण्डें और भाजपा प्रात्याषी वरूणगाॅधी, सपा से शकीलअहमद तथा काग्रेस के रानी अमितासिहं एवं आप प्रत्याषी शैलेन्द्रप्रताप सिहं अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुल्तानपुर की जनता इससे पहले कई अहम निर्णय ले चुकी हैं ।   जहाॅ पर के सीपन्त,रीताबहुगुणा,रामलखनवर्मा, कैप्टनसतीष षर्मा और एम0 एल0 सी0 ष्षैलेन्द्रप्रतापसिहं जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पडा़ । वही पूर्व में गनपतसहाय जैसे क्षेत्रीय नेता ने निर्दल प्रत्यासी के रूप मे विजय हासिल कर राजनैतिक दलो को हैरत मे डाल दिया था । इससे पहले लोकसभा चुनाव मे कुल सत्ररह बार चुनाव हो सका है । जिसमे सबसे ज्यादा काग्रेंस के उम्मीदवारो को जीत हासिल हुई । जनता दल के उदय के समय काग्रेस को करारा झटका लगा । जहाॅ जनता दल के रामसिहं 1989 में 1991 मे बाबा विष्वनाथ दास षास्त्री भाजपा,व 1996,1998 मे डी0बी0 राय भाजपा 1999 में जयभद्रसिहं बसपा,2004 में ताहिर खॅा बसपा,तथा 2009 में काॅफी अन्तराल के बाद काग्रेस प्रत्याषी डा0 सजंय सिहं ने जीत हासिल किया । लेकिन विकास के क्षेत्र मे सुल्तानपुर अभी भी पिछड़ा ही रहा ।देखना यह है कि अबकी सुल्तानपुर की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बाॅधती हैं । यह चैकाने वाला परिणाम होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय सशस्त्रभ पुलिस बल ;सहायक कमांडेट्सद्ध परीक्षाए 2013 दृ लिखित भाग के परिणाम की घोषणा

Posted on 05 April 2014 by admin

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 अक्तूबरए 2013 को आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ;सहायक कमांडेट्सद्ध परीक्षाए 2013 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्नलिखितअनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन सभी उम्मीदवारोंए जिनके अनुक्रमांकसूची में दर्शाए गए हैंए की उम्मीदवारी इनके सभी तरह से पात्र पाए जाने के अधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को आयुए शैक्षणिक योग्यताए समुदाय आदि से संबद्ध अपने दावों के समर्थन मेंव्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अतरूए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त निर्धारित प्रमाणपत्र तैयार रखें ।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ;गृह मंत्रालय द्वारा नामित नोडल प्राधिकरणद्ध अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण ;पीईटीद्ध औरचिकित्सा मानक परीक्षण की तारीखए समय तथा स्थल के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण ;पीईटीद्ध औरचिकित्सा मानक परीक्षण ;एमएसटीद्ध हेतु बुलावा पत्र 20 मईए 2014 तक प्राप्त नहीं होता हैए तब वह दूरभाष संण् 011.24364884 एक्सटेंशन 317ए 226ए 224 अथवा ईण्मेल आईण्डीण् .कपहतमबजण्बतच/िउंपसण्दपबण्पद  पर डीआईजी ;भर्तीद्धध् उप कमांडेंट ;भर्तीद्धए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क कर सकता है
लिखित परीक्षा में अर्हक घोषित किए गए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्नचेबण्हवअण्पद   के माध्यम से अपने आपको रजिस्टर करना होगा और विस्तृत आवेदन प्रपत्रऑनलाइन भरना अपेक्षित होगा। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 11 अप्रैलए 2014 से उपलब्ध होगा।
विधिवत भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र की प्रति सहित संगत प्रलेखों यथाए जन्म.तिथिए शैक्षिक योग्यताए जातिए केन्द्र सरकार की सेवा के सिविलियन कर्मचारीए जम्मू एवं कश्मीर कानिवासी होने आदि का प्रमाण पत्र उम्मीदवारों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकारियों को अपने शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षणध्चिकित्सा मानक परीक्षण के समयप्रस्तुत करने होंगे जो उन्हें आगे उन उम्मीदवारोंए जिन्हें चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किया गया है या रीव्यू मेडिकल परीक्षण ;अनफिट घोषित किए जाने परद्ध हेतु जिनकी अपीलकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपीलीय प्राधिकारी द्वारा स्वीकार की जा चुकी हैए संबद्ध दस्तावेजों और प्रमाण.पत्रों सहित आवेदन पत्र के साथ आयोग को भेज देंगे। आयोग साक्षात्कार हेतुकेवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाएगा जो शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने के बाद चिकित्सा मानक परीक्षण में श्फिटश् घोषित किए गए हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने पते में परिवर्तनए यदि कोई होए की सूचना केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकरणए 1 सीजीओ कॉम्पलेक्स लोधी रोडए नई दिल्ली.110003तथा संघ लोक सेवा आयोग  को पत्र या फैक्स द्वारा तत्काल दें ताकि उन्हें बुलावा पत्र की सुपुर्दगी सुविधापूर्वक समय पर हो सके ।
सभी उम्मीदवारों के अंक.पत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन ;व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बादद्ध की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और ये60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपनिर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री विनोद जुत्शी ने मेरठ में पत्रकारों से वार्ता में कहा

Posted on 05 April 2014 by admin

उपनिर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री विनोद जुत्शी ने मेरठ में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि आज प्रथम और द्वितीय चरण के निर्वाचन के मतदान की अब तक की तैयारियों की जनपदवार गहन समीक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले की सुरक्षा की अलग-अलग योजना तैयार करते हुए सम्बन्धित जिलों में निष्पक्ष एवं भय रहित माहौल में मतदान के लिए गहनता से विचार किया गया है। श्री जुत्शी ने बताया कि सम्बन्धित जिलों में निष्पक्ष एवं भय रहित माहौल में मतदान के लिए जो सुरक्षा व्यवस्था की गयी है वह संतोष जनक है।
उपजिला निर्वाचन आयुक्त श्री विनोद जुत्शी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री उमेश सिन्हा आज मेरठ में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद तथा बरेली मण्डल के जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस कप्तानों, डीआईजी व आईजी की बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के बाद प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री जुत्शी ने बताया कि उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने जनपदों में अतिसंवेदनशील  तथा संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों की निरन्तर गश्त सुनिश्चित कराये और संवेदनशीलता के कारणों की विस्तृत जांच पड़ताल भी करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं जो किसी भी मतदाता को डराने, दबाव बनाने का काम रहे हों। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्देश दिये गये है कि ऐसा माहौल सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक मतदाता दबाव रहित वातावरण में पूरी निडरता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये हैं।
श्री जुत्शी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केवल मतदान केन्द्रों पर ही नहीं बल्कि उन क्षेत्रों में भी पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बल तैनात कर किये जा रहे हैं जहां अतिसंवेदनशीलता है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मतदाताओं को डराने धमकाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्रभावी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले और बाद में भी  उन मतदाताओं को हर प्रकार की सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी जिन्हें डराया और धमकाया जा सकता हैं।
श्री जुत्शी ने निर्देश दिये है कि प्रत्याशियों की शिकायतों का तत्काल फौरी निदान जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से हिदायत दी है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाये। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि महिला प्रत्याशियों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सैलिब्रिटियों की भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की हिदायत दी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री उमेश सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन का प्रथम चरण का निर्वाचन कराने के लिए चुनाव मशीनरी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लाईंग स्कवायड, स्टेटिक टीम, माइक्रो आब्जर्वर आदि को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करें ताकि हर घटना उनके कैमरों में कैद हो। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी स्तर पर बख्शा नही जायेगा।
श्री सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वह निर्वाचन में ऐसा वातावरण बनायें जिससे भाईचारा प्रभावित न हो सके और एक दूसरे के प्रति घृणा का वातावरण न बन सके। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी।
श्री सिन्हा ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता में मीडिया की भी अच्छी भूमिका है और जनपद में मतदाता जागरूकता का अच्छा कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी अन्तिम चरण में है तथा विश्वास व्यक्त किया कि  हमारा लोकसभा का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होगा।    इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में राजनीतिक दलों की भी बैठक को सम्बोधित किया और उनके विचारों को भी सुना। श्री विनोद जुत्शी एवं श्री उमेश सिन्हा ने मेरठ में आकांक्षा समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जारी कलेण्डर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर सभी पांच मण्डलों के जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी, डीआईजी, आईजी, एसएसपी, सभी आब्जर्वर आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौलाना अहमद बुखारी द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हिमायत किये जाने के सम्बन्ध में

Posted on 05 April 2014 by admin

मौलाना अहमद बुखारी द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हिमायत किये जाने के सम्बन्ध में पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनीस मंसूरी ने कहा कि यह वही ‘मौलाना बुखारी’ परिवार है जिसने प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी की जबरन नसबंदी अभियान का समर्थन किया था। मौलाना बुखारी परिवार का इतिहास रहा है कि इन लोगों ने हमेशा अपने परिवार और बिटियां, दामाद का ही भला सोचा है। इनको कौम की बदहाली और परेशानी से कुछ लेना-देना नही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में भी मौलाना अहमद बुखारी कौम के बजाये अपने और ‘बिटिया दामाद’ के लिये मुस्लिम कौम का इस्तेमाल करते रहे। आज का मुसलमान पढ़ा लिखा और समझदार है। ऐसे फतवे बाज मौलानाओं की बातों का कोई असर नही होने वाला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती उर्दू, अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट की मंजूरी

Posted on 05 April 2014 by admin

ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती उर्दू, अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के परिसर में दिनांक 3.4.2014 को अपरान्ह 4 बजे मा0 कुलपति डा0 अनीस अंसारी की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्रीमती गीता मिश्रा, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा एवं श्री विद्या सागर शुक्ल, विशेष सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अशोक कुमार तथा सदस्य सचिव डा0 जी0 आर0 यादव,वित्त अधिकारी  भी उपस्थित रहे।
वित्त  समिति ने विश्वविद्यालय को रू0 13.08 करोड़ की मंजू़री दी है जिसे वेतन तथा गैरवेतन मदों में आवंटित किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा सम्बंधित कार्यों हेतु 6.87 लाख व 4.47 लाख रू0 की  मंजूरी दी गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘ शिक्षक विधायक के लखनऊ आगमन पर गर्मजोशी व उत्साह से हुआ स्वागत‘‘

Posted on 05 April 2014 by admin

उ0प्र0मा0शि0संघ नेे आज दिनांक 04 अप्रैल को संगठन के प्रांतीय कार्यालय 33, रायल होटल, लखनऊ में संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक श्री चेतनारायण सिंह ने की।
सर्वप्रथम वाराणसी खण्ड से पुनः नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक श्री चेतनारायण सिंह के विजय प्राप्ति के बाद प्रथम बार अपने प्रांतीय कार्यालय आगमन पर संगठन के संरक्षकएवं शिक्षक विधायक श्री राजबहादुर सिंह चंदेल, महामंत्री श्री लवकुश कुमार मिश्र, प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डाॅ0 महेन्द्र नाथ राय, पूर्व शिक्षक विधायक श्री रामबाबू शास्त्री तथा अन्य पदाधिकारियों एवं उपस्थित शिक्षकों ने पूरे जोश व उत्साह से माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
समीक्षा बैठक में विगत 23 मार्च को सम्पन्न हुए विधान परिषद के चुनाव के सम्बन्ध में संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया एवं विगत 3 वर्षों से अपनी मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे आंदोलन एवं इस स्थगित आंदोलन के अगलेचरण के साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन क्या रणनीति अपनायेगा किस राजनैतिक पार्टी का पूरे मनोबल के साथ समर्थन किया जाये इस पर भी समीक्षा की गयी। ग्रीष्मकालीन शिविर तथा आन्दोलन एवं संघर्ष हेतु आगामी कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा।
प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ताडाॅ0 महेन्द्र नाथ राय नेकहा कि विधान परिषद का चुनाव विगत 23 मार्च 14 को समाप्त होने के पश्चात् आप सभी सम्मानित प्रधानाचार्यों/शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्राप्त आशीर्वाद, स्नेह एवं सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि अपने संगठन के निर्माण के 3 वर्षों में ही लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से जो दमदार उपस्थिति आपके सहयोग से मैंने व संगठन ने दर्ज की है, उसके लिए हम एवं हमारा संगठन प्रदेश के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं। साथ ही साथ डाॅ0 राय ने अपनी एवं संगठन की ओर से प्रदेश के समस्त लोकप्रिय दैनिक पत्र/चैनल के सम्मानित पत्रकारों/छायाकारों का भी आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया जिन्होंने विधान परिषद चुनाव में अपना सहयोग एवं स्नेह संगठन को प्रदान किया।
डाॅ0 राय ने बताया कि उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ द्वारा विगत 3 वर्षों से शिक्षक हितों में चलाया जा रहा आंदोलन, जिसे विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। उस आंदोलन को पुनः पूरे जोश व ऊर्जा के साथ प्रारम्भ किया जायेगा, जिसमें हमारा व संगठन का प्रमुख उद्देश्य वित्तविहीन शिक्षक साथियों को वेतन सुरक्षा व सेवा सुरक्षा से आच्छादित कराना, अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, नवीन पेंशन योजना में पुरानी पेंशन योजना की सुविधाओं को सम्मिलित कराना या पुरानी पेंशन योजना बहाल कराना, सी0टी0 से एल0टी0 वेतनमान की विसंगति को दूर करना, समस्त शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना, मदरसा शिक्षकों को सेवा सुरक्षा एवं वेतन सुरक्षा से आच्छादित कराना, राजकीय शिक्षकों की व्याप्त समस्याओं को दूर कराना तथा व्यावसायिक एवं कम्प्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करवाना आदि समस्याओं का हल नहीं हो जाता, समस्त शिक्षक बन्धुओं के लिए समान कार्य, समान वेतन की नियमावली बनवाने जैसी अन्य मांगों का शासनादेश निर्गत नहीं करा लेते, तब तक हमारा संगठन अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष करता रहेगा।जिसका निर्णय आगामी कार्यसमिति की बैठक में किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर लोगों का भाजपा से जुड़ने का सिलसिला जारी है।

Posted on 05 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर लोगों का भाजपा से जुड़ने का सिलसिला जारी है। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता व समाज सेवी गोविन्द प्रताप सिंह राणा ने अपने सैकड़ों नौजवान समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। श्री राणा को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कल से शुरू की गई ज्वाइनिंग अभियान में लखनऊ के हर कोने से लोगों में भाजपा से जुड़ने की होड़ सी लग गयी है। अनेकों पार्षदों व नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। इसके अलावा सभी दलों के लोग भी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। उपस्थित नौजवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को आप जिस ऊंचाई के मुकाम पर देखना चाहते हैं, उसके लिए आपको भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना होगा। लखनऊ संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विजय सुनिश्चित है, बस देखना यह होगा कि कितने अधिक वोटों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि बाकी दल जमानत गंवाने के लिए चुनाव लड़ रहेे हैं।
लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को मजबूत करने के लिए भाजपा को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव सामान्य चुनाव नहीं हैं। यह राष्ट्र यज्ञ है इसमें सभी युवा समय रूपी आहुति देकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें तथा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी श्री राजनाथ सिंह को भारी अंतर से जिताकर एक अनोखा रिकार्ड कायम करें।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि युवाओं ने हमेशा इतिहास बदलने का काम किया है यहाँ इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति बता रही है कि अब देश से कांग्रेस का हमेशा के लिए सफाया होने जा रहा है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोविन्द प्रताप सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ही देश का भला कर सकती है, नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये जिससे देश अच्छी दिशा में जा सके।
इस अवसर पर भाजपा नेता जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, शैलू सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश मिश्र डाक्टर आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
श्री गोविन्द राणा के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में अनुग्रह शुक्ला, शुभम मिश्र, बबलू सभासद, अमित शर्मा, रवि वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, अमित दूबे, मनीष गुप्ता, बृज बिहारी शुक्ल, पंकज कुमार, अनूप मिश्रा, अजीत सिंह चन्देल, जय प्रताप वर्मा आदि प्रमुख लोग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह तथा संचालन महामंत्री अन्नू मिश्र ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in