भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर लोगों का भाजपा से जुड़ने का सिलसिला जारी है। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता व समाज सेवी गोविन्द प्रताप सिंह राणा ने अपने सैकड़ों नौजवान समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। श्री राणा को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कल से शुरू की गई ज्वाइनिंग अभियान में लखनऊ के हर कोने से लोगों में भाजपा से जुड़ने की होड़ सी लग गयी है। अनेकों पार्षदों व नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। इसके अलावा सभी दलों के लोग भी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। उपस्थित नौजवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को आप जिस ऊंचाई के मुकाम पर देखना चाहते हैं, उसके लिए आपको भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना होगा। लखनऊ संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विजय सुनिश्चित है, बस देखना यह होगा कि कितने अधिक वोटों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि बाकी दल जमानत गंवाने के लिए चुनाव लड़ रहेे हैं।
लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को मजबूत करने के लिए भाजपा को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव सामान्य चुनाव नहीं हैं। यह राष्ट्र यज्ञ है इसमें सभी युवा समय रूपी आहुति देकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें तथा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी श्री राजनाथ सिंह को भारी अंतर से जिताकर एक अनोखा रिकार्ड कायम करें।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि युवाओं ने हमेशा इतिहास बदलने का काम किया है यहाँ इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति बता रही है कि अब देश से कांग्रेस का हमेशा के लिए सफाया होने जा रहा है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोविन्द प्रताप सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ही देश का भला कर सकती है, नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये जिससे देश अच्छी दिशा में जा सके।
इस अवसर पर भाजपा नेता जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, शैलू सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश मिश्र डाक्टर आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
श्री गोविन्द राणा के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में अनुग्रह शुक्ला, शुभम मिश्र, बबलू सभासद, अमित शर्मा, रवि वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, अमित दूबे, मनीष गुप्ता, बृज बिहारी शुक्ल, पंकज कुमार, अनूप मिश्रा, अजीत सिंह चन्देल, जय प्रताप वर्मा आदि प्रमुख लोग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह तथा संचालन महामंत्री अन्नू मिश्र ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com