मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर

Posted on 05 April 2014 by admin

अवध प्रान्त की कुषभवनपुर नगरी सुल्तानपुर के संसदीय चुनाव  ने बड़ा ही रोचक मोड़ ले लिया है,ैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैजिसमें मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर है ।
लोकसभा चुनाव में बजी रणभेंरी के उपरान्त चुनाव अब धीरे धीरे जोर पकड़नें लगा हैं। अधिकतर राजनैतिक दल एक दूसरे को मात देने के फिराक में कई प्रकार कें चुनावी दाॅवपेचं अपना रहें हैं ।कोई विकास के क्षेंत्र में, कोई षिक्षा के  कोई बिजली ,पानी, का अपना मुद्दा बताकर लोगो को रिझाने का प्रयास कर रहें हैं । गौरतलब हो कि सुल्तानपुर लोक सभा क्षें़त्र में कुल मतदाताओ की सख्यंा 1429854 हैं। जिसमें पुरूष 763570 व महिलायें 666285 की सख्यां में हैं। पाॅंच विधान वाली इस संसदीय सीट पर सर्वाधिक आबादी दलित एवं पिछडें,और अल्पसंख्यक समुदाय की हैं। सवर्णो में ब्राहमण बाहुल्य क्षें़त्र हैं।बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा व बसपा द्धारा पिछड़ो की उपेक्षा किये जाने सें सपा के लिए वरदान सबित हुआ हैं जहाॅ पर पिछड़े व अल्पसख्ंयक समुदाय के मतदाताओ की वजह सें सपा अपने पाॅचो विधानसभा सीटो पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई। वर्तमान मे इसौली विधानसभा क्षेंत्र मे कुल मतदाता की स0 281024 है जिसमे 149232 ,पुरूष,एवं 131792 महिलाएं हैं। वही सुल्तानपुर में 293131 में से 157960 पुरूष ,135178 महिला जबकि सदर मे 268397 में 144261 पु0 तथा 125136 महिला मतदाताओ की संख्या है। इसी क्रम मेेेेेे लम्भुआ वि0 क्षेत्रमे 279097 मे से 153456 पुरूष तथा 135641 महिलाये हैं। और कादीपुर विधान सभा क्षेत्र में 297198 में 159661 पुरूष और 138537 महिला हैं। ऐसे में कादीपुर विधान सभा क्षेत्र सें रामचन्दंर चैधरी 97283 मत पाकर विजयी रहे । जबकि बसपा के भगेलूराम 59173, काग्रेस के राजेशगौतम 11929,व भाजपा के काशीनाथ 8700 मत पा सके । वही सदर से अरूण वर्मा ने सपा का परचम लहराया जिन्होनें 71939 मत हासिल कर  और दूसरे  पर बसपा के राजप्रसाद 51032, भाजपा के अर्जुनसिहं 24389 तथा काग्रेंस के जयनरायन तिवारी को.़ 7174 मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।इसी प्रकार सुल्तानपुर विधान सभा क्षेत्रमें काॅटें का टक्कर रहा  जहाॅं सपा के अनूपसण्डा 57811 मत पाकर अपनी सीअ बचानें में कामयाब रहें ।जबकि बसपा के ताहिर खॅा 50999, पीसपार्टी के चन्द्रभद्रसिंह 32457 ,और भाजपा के ओमप्रकाष पाण्डें 21443, तथा काग्रेंस के संदीपतिवारी 10175,मत हासिल कर सक़े इसी क्रम मे  लम्भुआ से सपा के सन्तोष पाण्डें  75352 मत पाकर विजयी हुऐ ।और जिसमें बसपा से विनोद सिहं 56980, काग्रेंस के रामषिरोमणि वर्मा को 24534 ,तथा भाजपा के जयसिंह 6537, मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।एैसे मे इसौली विधानसभा क्षेत्र से अबरार अहमद की किस्मत बुलन्द रही । जिन्होने 48813 मत पाकर सपा का परचम लहराया ।वही पीस पार्टी से यषभ्रद्र सिहं 34872,निर्दल प्रत्याषी के रूप मे कक्कू पाण्डें 25081,बसपा से नरगिस नायाब 24181, भाजपा के रामचन्द्र मिश्रा 11474,तथा काग्रेस के मुईदअहमद 6500 मत पाकर चैथे स्थान पर रहें । सूत्रो के अनुसार 2009 कें लोकसभा चुनाव मे सुल्तानपुर संसदीय सीट काग्रेंस के डा0 सजंयसिहं नेेे 300410 मत हासिलकर व जीत हासिल की । जबाकि बसपा के मोहम्मद ताहिर खाॅ को 200132 मत एवं सपा के अशोक पाण्डे को 107892 तथा भाजपा के सूर्यभान सिंह को 44424 मत ही मिल सका मिशन 2014 के कुरूक्षेत्र मैदान मे सुल्तानपुर संसदीय सीट पर रोचक मुकाबला के आसार प्रबल ही वर्तमान समय मे बसपा से पवन पाण्डें और भाजपा प्रात्याषी वरूणगाॅधी, सपा से शकीलअहमद तथा काग्रेस के रानी अमितासिहं एवं आप प्रत्याषी शैलेन्द्रप्रताप सिहं अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुल्तानपुर की जनता इससे पहले कई अहम निर्णय ले चुकी हैं ।   जहाॅ पर के सीपन्त,रीताबहुगुणा,रामलखनवर्मा, कैप्टनसतीष षर्मा और एम0 एल0 सी0 ष्षैलेन्द्रप्रतापसिहं जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पडा़ । वही पूर्व में गनपतसहाय जैसे क्षेत्रीय नेता ने निर्दल प्रत्यासी के रूप मे विजय हासिल कर राजनैतिक दलो को हैरत मे डाल दिया था । इससे पहले लोकसभा चुनाव मे कुल सत्ररह बार चुनाव हो सका है । जिसमे सबसे ज्यादा काग्रेंस के उम्मीदवारो को जीत हासिल हुई । जनता दल के उदय के समय काग्रेस को करारा झटका लगा । जहाॅ जनता दल के रामसिहं 1989 में 1991 मे बाबा विष्वनाथ दास षास्त्री भाजपा,व 1996,1998 मे डी0बी0 राय भाजपा 1999 में जयभद्रसिहं बसपा,2004 में ताहिर खॅा बसपा,तथा 2009 में काॅफी अन्तराल के बाद काग्रेस प्रत्याषी डा0 सजंय सिहं ने जीत हासिल किया । लेकिन विकास के क्षेत्र मे सुल्तानपुर अभी भी पिछड़ा ही रहा ।देखना यह है कि अबकी सुल्तानपुर की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बाॅधती हैं । यह चैकाने वाला परिणाम होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in