केन्द्रीय सशस्त्रभ पुलिस बल ;सहायक कमांडेट्सद्ध परीक्षाए 2013 दृ लिखित भाग के परिणाम की घोषणा

Posted on 05 April 2014 by admin

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 अक्तूबरए 2013 को आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ;सहायक कमांडेट्सद्ध परीक्षाए 2013 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्नलिखितअनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन सभी उम्मीदवारोंए जिनके अनुक्रमांकसूची में दर्शाए गए हैंए की उम्मीदवारी इनके सभी तरह से पात्र पाए जाने के अधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को आयुए शैक्षणिक योग्यताए समुदाय आदि से संबद्ध अपने दावों के समर्थन मेंव्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अतरूए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त निर्धारित प्रमाणपत्र तैयार रखें ।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ;गृह मंत्रालय द्वारा नामित नोडल प्राधिकरणद्ध अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण ;पीईटीद्ध औरचिकित्सा मानक परीक्षण की तारीखए समय तथा स्थल के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण ;पीईटीद्ध औरचिकित्सा मानक परीक्षण ;एमएसटीद्ध हेतु बुलावा पत्र 20 मईए 2014 तक प्राप्त नहीं होता हैए तब वह दूरभाष संण् 011.24364884 एक्सटेंशन 317ए 226ए 224 अथवा ईण्मेल आईण्डीण् .कपहतमबजण्बतच/िउंपसण्दपबण्पद  पर डीआईजी ;भर्तीद्धध् उप कमांडेंट ;भर्तीद्धए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क कर सकता है
लिखित परीक्षा में अर्हक घोषित किए गए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्नचेबण्हवअण्पद   के माध्यम से अपने आपको रजिस्टर करना होगा और विस्तृत आवेदन प्रपत्रऑनलाइन भरना अपेक्षित होगा। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 11 अप्रैलए 2014 से उपलब्ध होगा।
विधिवत भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र की प्रति सहित संगत प्रलेखों यथाए जन्म.तिथिए शैक्षिक योग्यताए जातिए केन्द्र सरकार की सेवा के सिविलियन कर्मचारीए जम्मू एवं कश्मीर कानिवासी होने आदि का प्रमाण पत्र उम्मीदवारों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकारियों को अपने शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षणध्चिकित्सा मानक परीक्षण के समयप्रस्तुत करने होंगे जो उन्हें आगे उन उम्मीदवारोंए जिन्हें चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किया गया है या रीव्यू मेडिकल परीक्षण ;अनफिट घोषित किए जाने परद्ध हेतु जिनकी अपीलकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपीलीय प्राधिकारी द्वारा स्वीकार की जा चुकी हैए संबद्ध दस्तावेजों और प्रमाण.पत्रों सहित आवेदन पत्र के साथ आयोग को भेज देंगे। आयोग साक्षात्कार हेतुकेवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाएगा जो शारीरिक मानक परीक्षणध्शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने के बाद चिकित्सा मानक परीक्षण में श्फिटश् घोषित किए गए हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने पते में परिवर्तनए यदि कोई होए की सूचना केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकरणए 1 सीजीओ कॉम्पलेक्स लोधी रोडए नई दिल्ली.110003तथा संघ लोक सेवा आयोग  को पत्र या फैक्स द्वारा तत्काल दें ताकि उन्हें बुलावा पत्र की सुपुर्दगी सुविधापूर्वक समय पर हो सके ।
सभी उम्मीदवारों के अंक.पत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन ;व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बादद्ध की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और ये60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in