कानपुर में लगाये गये फर्जी पोस्टर पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कानपुर में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध लगाये गये पोस्टर राजनैतिक षड़यंत्र के तहत लगाये गये है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि कानपुर में लगाये गये पोस्टर पर न किसी निवेदक का नाम, न मुद्रक का नाम और न ही प्रतियों की संख्या का उल्लेख है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि पार्टी इस विषय की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।
इसके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कानपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डा0 मुरली मनोहर जोशी के विशाल नामांकन जुलूस का नेतृत्व किया। नामांकन जुलूस में शामिल प्रमुख लोगों में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह चैहान, प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्र, कानपुर के मेयर जगतवीर सिह द्रोण, सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी, सलिल विश्नोई, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, ओ0पी0 श्रीवास्तव, श्याम बिहारी मिश्र, तनवीर हैदर उस्मानी, प्रेमलता कटियार, रवीन्द्र पाटनी, अरूण तिवारी बाबा, राकेश सोनकर, नीरज चतुर्वेदी, पन्नालाल ताम्बे, हनुमान मिश्रा आदि लोग रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com