विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का आम चुनाव अपने आरंभ में ही मुखर होकर सामने आया है। मतदाताओं ने प्रथम और दूसरे चरण के बाद जिस तरह से उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर खुलकर अपने मतों को निर्वहन किया है उसने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया है जिनको इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमेशा संदेह दिखता है। गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन 1करोड़ 74 लाख मतदाताओं का मैं इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने किसी की गलत बयानी को न मानकर और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के श्री नरेन्द्र भाई के आहृान पर भाजपा के प्रत्याशियों को अपना पूरा समर्थन दिया है। मतदाताओं ने 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करके राजनीतिक दलों को आईना दिखा दिया है।
श्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा है कि, उत्तर प्रदेश की जनता नें जिन दस सीटों पर अपना मत मशीनों में बंद किया है, उसमंे उसने कांगेे्रस, सपा और बसपा समेत सभी दलों के खिलाफ वोट दिया है ऐसा हमें विश्वास है। मतदाताओं ने अपना अमूल्य मत किसी बहकावे में नहीं बल्कि देश विकास व सुरक्षा के नाम पर दिया है। उन्होंने कहा कि , गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़, कैराना और बुलंदशहर के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने आज जिस तरह से कांग्रेस मुक्त भारत के लिए वोट डाला है उसके लिए भाजपा अपने मतदाताओं की आभारी है। मतदाताओं ने सपा-बसपा को उसके छल की सजा सुना दी है। भाजपा पूरी तरह से आशान्वित है कि सभी 10 सीटों पर आम लोगों ने केन्द्र मे श्री नरेन्द्र भाई की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा को हर ओर से घेरने की कोई रणनीति कारगर सिद्ध नहीं हो सकी है। कांगे्रस अपने ही बुने जाल में फंसकर गिर गई है। कांगेस का चरित्र तो देश को आजादी मिलने के बाद से ही बदलना आरंभ हो गया था। कहने को प्रधानमंत्री पद पर दस साल से एक ईमानदारी आदमी को बैठाने का नाटक करके कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का सारा रिकार्ड ही तोड़ दिया है। उसके दस साल के शासन काल में देश के भीतर अनाज से लेकर कार तक की खरीद में घोटाला में सामने आ गया है। मनमोहन सरकार के जाते जाते भी रोल्स रायल घोटाला सामने आ कर खड़ा हो गया है। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में 10 सालों के भीतर 12,20,51.30 करोड का घोटाला सामने आया है। कांगेस सरकार कोल घोटाले से लेकर संचार तक बेनकाब हो चुकी है इसके बाद भी वह मतदाताओं के सामने जाकर हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की का नारा सुना रही है जिसको आज वोटरों ने करारा जवाब दे दिया है। कांगेस के भ्रष्टाचार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है जिसके बाद आम लोगों ने भाजपा और मोदी जी में देश के विकास का स्वप्न तलाशा है जिसका दस सीटों पर आज नमूना सभी दलों को दिख गया है।
श्री शाह ने कहा कि जब चुनाव आरंभ हो रहे थे तब सभी के मन में शंका थी कि इतनी निरक्षरता, गरीबी और पिछड़ेपन के कारण यहां पर लोकतंत्र का वोट नहीं पडे़ेगा लेकिन भाजपा ने प्रदेश के भीतर लोकतांत्रिक चेतना को जो ज्वार खड़ा किया है उसका रथ अब आगे भी चलता रहेगा और इसके लिए हम प्रदेश के मतदाताओं के आभारी है। मैं उन लोगांे को चेताना चाहता हूं जो लोग भाजपा पर बार-बार सांप्रदायिकता जैसी बानगी फैलाने का आरोप लगाते है। कांग्रेस ने आज तक प्रदेश में दंगा फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कि लेकिन जब भाजपा प्रभारी के नाते से मैंने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने का आहृान किया तो कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ गया। भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करके मामले को बढाने का असफल प्रयास किया ताकि भाजपा को निशाने पर लेकर मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके लेकिन भाजपा को चुनाव आयोग और न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हम हर भंवर से बाहर निकल कर प्रदेश की प्रगति में जुटने के लिए तत्पर हो गए है। हमारा आग्रह है कि प्रदेश के मतदाता अपना प्यार हमारे उपर ऐसे ही बनाए रखे ताकि हम बेहतर कल की ओर बढ़ सकंे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com