कांग्रेस की प्रत्याषी अमीता सिंह ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विकास खण्ड-दूबेपुर की ग्रामसभाओं सोमनाभार, देवराहर, करमपुर परवरभार, नूरपुर, मामपुर, खेतकुरी मनभौना, धम्मौर बाजर, सोनारा का दौरा किया तथा देर शाम सुलतानपुर शहर के पयागीपुर चैराहे पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।
रानी अमीता सिंह ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में सारे विश्व की निगाहें भारत पर हैं। सुलतानपुर में भी चुनावों की चर्चा जोरों पर है। सुलतानपुर के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एक बार अतीत का अध्ययन जरुर कर लें। सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका। डाॅ0 संजय सिंह ने पिछले 5 वर्षों में इस बंजर एवं उसर भूमि को सींचकर उपजाऊ बनाया है। आज बीज बोने का वक्त आ गया है और हमें विश्वास है कि इस धरती पर अब जो पैदावार होगी वह बहुत अच्छी होगी।
चुनाव के इस महासमर में निर्णय लेते समय इस बात का जरुर आंकलन करें कि कौन सा प्रत्याशी आपको सुलभ होगा, किससे आप आसानी से मिल सकते हैं, किससे आप अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। कौन आपकी बात मजबूती से उठा सकता है, कौन आपकी लड़ाई लड़ सकता है।
इन बातों का अध्ययन कर जब आप चिंतन, मंथन एवं मनन करेंगे तो आप खुद सुलतानपुर के हित में निष्कर्ष निकाल लेंगे।
समाज सेवा के माध्यम से हमने समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों की है। जनहित के कार्यों ने ही मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री सन्त कुमार सिंह प्रधान, जमीदार यादव, इन्द्र सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, शिवराज सिंह, केदारनाथ मौर्या, रसीद खान, तेज बहादुर यादव, डा0 हृदयराम यादव, प्रभात सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राम सरन ंिसह, मेडई ंिसह आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com