मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि पाॅचवें चरण के लिए आज 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-37 अमेठी से 08, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-38 सुल्तानपुर से 05, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-39 प्रतापगढ़ से 02, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-50 कौशाम्बी से 01, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-51 फूलपुर से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-52 इलाहाबाद से 06, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-54 फैजाबाद से 02, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-55 अम्बेडकरनगर से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच से 03, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज से 04, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा से 04, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-62 संत कबीर नगर से 04, तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-78 भदोही से 05 उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि पाॅचवें चरण के लिए जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं उनमें अमेठी से आम आदमी पार्टी के डा0 कुमार विश्वास, सुल्तानपुर से भाजपा के फिरोज वरूण गांधी, कौशाम्बी से सपा के शैलेन्द्र कुमार, फूलपुर से कांगे्रस के मो0 कैफ, सपा के धर्मराज सिंह पटेल, इलाहाबाद से सपा के कुॅवर रेवती रमण सिंह, बसपा की केसरी देवी, कांग्रेस से नन्द गोपाल गुप्ता, फैजाबाद से कांगे्रस के निर्मल खत्री, बहराइच से कांगे्रस के कमल किशोर शामिल हैं।
विधान सभा उपचुनाव 247-विश्वनाथगंज से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिनमें बसपा की इन्दुजा मिश्रा तथा पीस पार्टी से ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com