Archive | April, 2014

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को बुलंन्दशहर के नयागांव और गौतमबुद्वनगर के दादरी में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।

Posted on 03 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को बुलंन्दशहर के नयागांव और गौतमबुद्वनगर के दादरी में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।बुलन्दशहर लोकसभा क्षेत्र से श्री कमलेश बाल्मीकि और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से श्री नरेन्द्र भाटी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है।
श्री मुलायम सिंह यादव 03 अप्रैल,2014 को शिकारपुर रोड नयागांव के श्री रिजवान तथा श्री फुरकान के खेत मैदान में 12Û00 बजे श्री कमलेश बाल्मीकि के पक्ष में जनता से मतदान के लिए कहेगें जबकि 1Û05 बजे महीर भोज डिग्री कालेज मैदान, दादरी में श्री नरेन्द्र भार्टी के लिए चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेगें।
04 अप्रैल,2014 को श्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में जाएगें। वहां वे मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी पार्टी इस बार के लोक सभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को संसद पहुँचने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

Posted on 03 April 2014 by admin

ज्ञात हो आम आदमी पार्टी के लखनऊ से उम्मीदवार जावेद जाफरी कल सुबह 10.10 बजे दिल्ली से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डा पहुँचेंगे। वहां से वह एक रोड शो प्रारम्भ करेंगे। अमौसी से रोड शो प्रारम्भ कर कृष्णानगर, मवैया, चारबाग, शहीद स्मारक होते हुए शिया काॅलेज के निकट सीतापुर रोड स्थित आयशा गेस्ट हाउस पहुँचेंगे। इस रोड शो के दौरान जावेद जी कृष्णानगर, मवैया तथा चारबाग में रुककर कार्यकताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जावेद जी शहीद स्मारक जायेंगे और शहीदों को नमन करते हुए लखनऊ से चुनावी बिगुल फूकेंगे।
जावेद जाफरी जी शिया काॅलेज के समीप सीतापुर रोड स्थिति आयशा गेस्ट हाउस में अपरान्ह 4 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे। प्रेसवार्ता के बाद वह स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ‘‘आप’’ के प्रत्याशी जावेद जाफरी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सीधा मुकाबला है और आम आदमी पार्टी लखनऊ में भाजपा के वर्चस्व को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जावेद जाफरी जी के लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर स्थानीय ‘‘आप’’ कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा का घोषणा पत्र जनता से धोखा- लालजी टण्डन

Posted on 03 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लखनऊ के सांसद, लालजी टण्डन ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को जनता के साथ धोखा बताया। बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था और धर्म के आधार पर आरक्षण की बात जैसे मुद्दे सपा पार्टी के घोषणा पत्र में जनता को भ्रमित करने जैसे हैं।
श्री टण्डन ने कहा कि देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान जिससे सपा ने वादा किया था कि किसान को उसकी लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक मूल्य दिया जायेगा, अब तक नहीं किया। पहले भी किसानों के हितों की अनदेखी की गयी अब भी सपा का वही हाल है। नौजवानों के बारे में कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है जैसे रोजगार सृजित करना आदि। कुल मिलाकर देश के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते तक ही सीमित रखने का कुप्रयास है। महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए निर्भया काण्ड के बाद बने सख्त कानून पर जो राय व्यक्त की गयी है उसमें पूर्वाग्रह दिखता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अटल जी ने राजनाथ सिंह के लिए अंगवस्त्र भेजा

Posted on 03 April 2014 by admin

राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई ने लखनऊ लोकसीाा क्षेत्र से पार्टी उम्मीद्वार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। अंगवस्त्र लेकर बाजपेई जी के अनन्य सहयोगी शिव कुमार जी कल लखनऊ पहुंचेंगे। कल सांसद लालजी टण्डन के साथ हलवासिया कोर्ट हजरतगंज चुनाव कार्यालय पर प्रेसवार्ता भी करेंगे। राजनाथ सिंह अंगवस्त्र धारण कर ही अपना नामांकन 5 अप्रैल को दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रस्तावक व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। श्री सिंह के जोरदार नामांकन के लिए आज पार्टी मुख्यालय पर नगर के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक हुई।
बैठक को प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष तथा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, सांसद लालजी टण्डन, महापौर दिनेश शर्मा व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी सम्बोधित किया। नेताओं ने कहा कि नामांकन ऐतिहासिक होना चाहिए। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय प्रातः 8.30 बजे पहुंचेंगे।
नगर अध्यक्ष तथा संगठन समन्वयक जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि कल नामांकन हेतु नगर के सभी 101 वार्डाें में सायं पांच बजे बैठके होंगी। बैठकों में नामांकन, बूथ परिचय, वोटर लिस्ट की जानकारी तथा वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मोबाइल नम्बर सहित सूची इन विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
पार्टी महामंत्री पंकज सिंह ने आज नत्था चैराहा चारबाग से नाका मार्केट होते हुए गणेशगंज व अमीनाबाद तक पदयात्रा कर पार्टी के लिए वोट मांगे। उनके साथ महापौर दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सभी सभासद व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भार्गव अन्नू, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष मनीष शुक्ल, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह दुआ, अनिल वर्मानी सहित हजारों की संख्या में भीड़ रही ।
पंकज सिंह ने इसके अतिरिक्त कैण्ट विधानसभा के चुनावी कार्यालय चन्द्रनगर, मध्य मण्डल 2, पूर्वी मण्डल 5 तथा विपुल खण्ड गोमती नगर में पदयात्रा व बैठकें की। नीरज सिंह ने ऐशबाग मील एरिया, मवैइया, कुंज विहारी वार्ड, सुजानपुरा, बशीरतगंज, रानीगंज, तिलकनगर, शास्त्रीनगर, इन्द्राणीनगर, आलमनगर वार्ड तथा शीतलादेवी वार्ड में पदयात्रा व बैठकें की।
बैठकों में सभासद अमर सहाय, वार्ड अध्यक्ष अजय सोनी, मण्डल अध्यक्ष अजय सोनकर, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, अभिनव श्रीवास्तव, सभासद नागेन्द्र शर्मा ,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, श्रीमती रमा द्विवेदी व मधुबाला शुक्ला साथ रहीं। महापौर एवं लोकसभा संयोजक डा0 दिनेश शर्मा ने भी दर्जनों स्थानों पर बैठकें कर लोगों से जनसम्पर्क किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए

Posted on 03 April 2014 by admin

पूर्व विधायक श्री सतेन्द्र सोलंकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चैधरी अजित सिंह जी से मुलाकात कर बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हो गए हैं। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी ने उन्हें रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। श्री सतेन्द्र सोलंकी पूर्व में विधायक रहे हैं और उन्होंने रालोद की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की है।
श्री सतेन्द्र सोलंकी ने कहा है कि बसपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी है तथा बसपा के किसी भी नेता ने मुजफ्फरनगर के साम्प्रदायिक दंगों में लोगों के हाल तक जानने की कोशिश नहीं की तथा किसानों पर अंधाधुंध गोली चलाना और उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित कर औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचना इसकी नीतियों में शामिल है। बसपा की किसान विरोधी नीतियों से तंग आकर श्री सतेन्द्र सोलंकी आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए हैं तथा उन्होंने किसान हितैशी तथा किसानों के सजग प्रहरी के रूप में उनके हक के लिए आखिरी तक डटे रहने वाले चैधरी साहब के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने कहा एक बार फिर समाजवादी पार्टी वादों की पोटली के सहारे काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश में है।

Posted on 03 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा एक बार फिर समाजवादी पार्टी वादों की पोटली के सहारे काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश में है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा पिछले वादों में भी पेंच थे, इस बार भी वादों में पेंच है। नारा किसान कर्जमाफी का पर जब सच सामने आया तो केवल चचा के बैंक के कर्ज माफ। नारा दिया हमारी बेटी उसका कल, जब सच सामने आया तो केवल अल्पसंख्यक बेटी। नारा था सबका विकास, पर जब सच सामने आया तो विकास अल्पसंख्यक गांवों में।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज बुधवार को संवाददाताओं से वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वादे करते समय पढ़ तो लेते। वादा है आयकर की छूट 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख करने की। पर सच यह है कि 2 लाख की छूट सीमा अभी है। जब झूठे आरोपों में जेलों में बंद बेकसूर की बात की जा रही है तो फिर केवल मुसलमान क्यों? दरअसल एक बार फिर मुस्लिम तुष्टीकरण का राग अलापने की कोशिश की गई है। किसानों की कर्ज माफी के तर्ज पर बुनकरों, हथकरघा व पावरलूप का विद्युत बकाया बिल माफ करने की बात की जा रही है। किसान कर्ज माफी की घोषणा के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहा है। अब इस घोषणा के बाद जो बुनकरों के बिजली बिल बकाया होंगे और इस वादे पर विश्वास करके कि बिल माफ होंगे वे भरोसा करेंगे, फिर समाजवादी पार्टी की घोषणाओं में जिस तरह नियम व शर्तें लागू रहती है इसमें भी लागू होना स्वाभाविक हैं। बदहाली और आत्महत्या का एक और वर्ग तैयार होगा।
उन्होने कहा कि कृषि और किसान पर जोर देते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी उपज का लाभकारी मूल्य देने की बात कहीं गयी 2012 के घोषणा पत्र में भी यही बाते कही गयी थी। अंतर इतना है कि वरियता क्रम में तब पहले नंम्बर पर थी, अब दूसरे नंबर पर है तब वादा था किसान की उपज का लागत मूल्य निर्धारित करने के लिए एक आयोग के गठन का जिसे तीन महीने में राज्य सरकार को रिर्पोट देनी थी, तीन महीने छोड़ दिजीए 24 महीने हो गये अभी आयोग का गठन ही नही हुआ। धान, गेहूॅ, गन्ना से जुड़े किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा का वाद था, धान खरीद कागजों में हुई। गेहूॅ खरीद का सच खुद मुख्यमंत्री ने जाकर देखा। गन्ने की स्थिति यह है कि सरकार मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी दिखी। 10.5 हजार करोड़ का बकाया है, किसान मारा-मारा फिर रहा है सरकारी दावे उपलब्धियों का बखान कर रहे है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जांच आयोग बना समयबद्ध जांच कराने की बात थी। पर जब सच सामने आया तो सरकार सेफ पैसेज देती हुई नजर आयी।
श्री पाठक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भी सपा ने लोकलुभावन घोषणापत्र जारी किया था। दो वर्ष में ही उसने दिखा दिया कि उसकी सोच बहुत सीमित है। सपा वोट बैंक की राजनीति से ऊपर ही नही उठ सकती। वह ढिंढ़ोरा पीटती है, लेकिन सुशासन नही दे सकती। अब तो अल्पसंख्यक सम्प्रदाय के लोग भी सपा शासन में अपने को असुरक्षित महसूस करते है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन का जिक्र नही है। एक बार फिर वादो-नारों के सहारे चुनावी सफलता की आस लगाये समाजवादियों को जनता समझ चुकी है। वादें सरकार बनाने पर पूरे होगें पर यहां तो सत्ता की चाभी रखने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है। जब सत्ता की चाभी मिलेगी और सामने सीबीआई होगी तो क्या होगा इन वादो की पोटली का।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश में ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का उत्तर प्रदेश में सघन चुनावी अभियान कल दिनांक 03 अप्रैल से प्रारम्भ, कल पहले दिन बिजनौर व अलीगढ़ का चुनावी दौरा

Posted on 03 April 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 03 अप्रैल सन् 2014 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 (दो) चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
सुश्री मायावती जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने चुनावी दौरे में कल अर्थात् वृहस्पतिवार को पहली जनसभा जिला बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में एवं दूसरी जनसभा  अलीगढ़ जिले के नुमाईश मैदान (जी.टी. रोड) में सम्बोधित करेंगी।
जैसाकि सर्वविदित है कि सुश्री मायावती जी ने देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अभियान की, दिनांक 22 मार्च को झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर शुरूआत की थी और अब तक वे ओडिसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, चण्डीगढ़, पष्चिम बंगाल, जम्मू-कष्मीर व मध्य प्रदेश में कई चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं और अब उनका 90 प्रतिशत समय उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान के लिये लगेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिनांक 1 व 2 अर्पैल, 2014 को आजाद टेक्निकल कैम्पस, लखनऊ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिेक समारोह ‘‘त्रिशा-2014‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Posted on 03 April 2014 by admin

दिनांक 1 व 2 अर्पैल, 2014 को आजाद टेक्निकल कैम्पस, लखनऊ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिेक समारोह ‘‘त्रिशा-2014‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस समारोह में आजाद टेक्निकल कैम्पस के अधीन संचालित 1-आज़ाद इंस्टीट्युट आफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी 2-    अवध इंजीनियरिंग कालेज    3-आज़ाद इंस्टीट्युट आफ़ फार्मेसी एण्ड रिसर्च 4-आज़ाद डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने बडे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर टैेक्निकल कैम्पस के एडवाइजर प्रो0 (डा0) असलम फारूकी, डायरेक्टर प्रो0 (डा0) शफीक अहमद, डीन एवं स्टूडेंन्ट्स वेलफयर आफीसर श्री मोहम्मद उमर, सभी हैड आफ डिपार्टमेंट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आजाद टेंैक्निकल कैम्पस के वाइस- चेयरमैन इंजी0 जमाल अहमद ने समारोह का उद्घाटन करते हुए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूर्ण मनोबल एवं उत्साह के साथ सम्पन्न किये जाने पर बल दिया ताकि आज के बदलते परिवेश में स्टूडेंन्ट्स में व्याप्त संकोच को दूर कर, उनमें आत्म विश्वास की क्षमता का विकास हो सके। श्री अहमद ने प्रतिभाग कर रहे स्टूडेंन्ट्स एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले आयोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। आजाद टैक्निकल कैम्पस के डायरेक्टर प्रो0 (डा0) शफीक अहमद ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से पठन-पाठन के साथ- साथ जहाॅ स्टूडैंन्ट्स में व्यक्तिगत स्पर्धा व प्रबन्धकीय क्षमता का विकास होता है, वहीं दूसरी ओर स्टूडेन्ट्स में अग्रणी (लीडरशिप) क्षमता का भी विकास होता है।
त्रिशा-2014 में टैक्निकल कैम्पस के अधीन संचालित कालेजों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंन्ट एवं फार्मेसी में शिक्षारत स्टूडेंन्ट्स द्वारा श् ठंजजसम व िठंदकश् नाम से नाच, गाना, के साथ- साथ साहित्यिक, तकनीकी, फार्मेंसी, फैशन-शो, खेलकूद आदि प्रतियोगी स्पर्घाओं का भी सफलतापूर्व आयोजन किया गया जिसमें स्टूडेंन्ट्स द्वारा चढ-बढ कर हिस्सा लिया गया।
अंत में ‘त्रिशा-2014‘ के संयोजक प्रो0 सनावर आलम ने सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम के सहआयोजकों, समस्त एच0ओ0डी0 एवं स्टाफ तथा स्टूडेंन्ट्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिये शुभकामनाएॅ दीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओपेन डे समारोह में दिखाई छात्रों ने अपनी प्रतिभा

Posted on 03 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘‘ओपेन डे समारोह’’ का भव्य आयोजन  आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी कलात्मक व बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित इस समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। इस विशेष अवसर पर छात्रों ने अपनी कक्षाओं को बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया। फैन्प्टेसी वल्र्ड, पोएट्री वल्र्ड, साइंस लैब, सोशल स्टडीज़,  लिटरेचर लैब, म्यूजि़क, स्टोरी टेलिंग, हैण्डस आॅन मैथस, पर्यावरण, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, व्याकरण आदि विभिन्न विषयों पर आधारित क्लास रुम की सजावट को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर जहाँ एक ओर प्री-प्राइमरी के बच्चों ने चित्रकला, फिंगर प्रिंटिंग व कागज के विभिन्न नमूने बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की वहीं दूसरी ओर प्राइमरी के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों के कमाल से जीव-जन्तुओं की दुनिया को सजीव रूप दिया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे समूह गान, नृत्य, लघु नाटिका, कव्वाली, परकुशन बैण्ड आदि कार्यक्रमों एवं क्विज में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इससे पहले, इन्टीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ के वाईस चान्सलर की पत्नी श्रीमती वसीम अख्तर ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षा प्रणाली में वसुधैव कुटुम्बकम के महान आदर्श को ध्यान में रखते हुए विश्व एकता व विश्व शान्ति की शिक्षा दी जाती है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को सभी विषयों में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानवता की शिक्षा दी जाए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो एवं यही बच्चे आगे चलकर टोटल क्वालिटी पर्सन बनेंगे। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि इन नन्हें-मुन्हों में गजब का उत्साह और कला छिपी है और ‘ओपेन डे समारोह’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने अन्दर छिपी कला कला का पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु हर संभव अवसर प्रदान करना है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि आदर्श शिक्षा ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी। सी.एम.एस. शुरू से ही विश्वव्यापी सोच और सभी विषयों में उत्कृष्टता के लिए बच्चों को प्रशिक्षित करता है साथ ही उन्हें मानव जाति की सेवा करने के लिए तैयार करता है। हमें भावी पीढ़ी से बहुत आशायें हैं। इनकी जिज्ञासा और रुचि को इस तरह के कार्यक्रमों से बढ़ावा मिलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा परिचर्या नियमावली की होली जलाएगें जेई

Posted on 03 April 2014 by admin

संघ के मसीहा ध्यान प्रकाष राय की 25 वीं पुण्य तिथि पर एक अप्रैल को प्रदेष के प्रत्येक जिले में सभा का आयोजन कर उन्हें जूनियर इंजीनियर्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इं. वी.के. अस्थाना मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव ओ.पी. राय ने कहा कि जूनियर इंजीनियर्स को 4,800.00 गे्रड पे  दिये जाने, नयी पेंषन योजना समाप्त करने, संषोधित चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2014 को निरस्त करने तथा तीन प्रोन्नत वेतन मान दिये जाने की मांग को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग द्धारा मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है।  उन्होंने कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और संषोधित चिकित्सा परिचर्या नियमावली की 15 अप्रैल को सिंचाई भवन मुख्यालय पर होली जलाई जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in