Archive | April, 2014

प्रदेश में पहले चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज शाम 06.00 बजे से प्रचार-प्रसार बन्द

Posted on 09 April 2014 by admin

ऽ    प्रदेश में पहले चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 10 अपै्रल को होने वालेे मतदान के लिए आज शाम 06.00 बजे से प्रचार-प्रसार समाप्त हो जायेगा। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पहले प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात शाम 06.00 बजे के बाद से निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी राजनैतिक पदाधिकारियों, कार्यकर्ता तथा प्रचारक निर्वाचन क्षेत्र को हर हालत में छोड़ देंगे।
ऽ    आयोग ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये हंै कि वह यह सुनिश्चित करें  कि चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाने के पश्चात ऐसे सभी राजनैतिक कार्यकर्ता लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में न रहें, जो उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है।   आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट को भी इन निर्देशों की जानकारी करायी जाये।
ऽ    निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित किये जायें तथा क्षेत्र में सभी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाय। इसके साथ ही व्यक्ति एवं व्यक्तियों के समूह की पहचान की जाॅच की जाये तथा यह पुष्टि की जाये कि वे वहां के मतदाता हैं या नहीं।
ऽ    निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कल्याण मण्डपों, सामुदायिक केन्द्रों, लाॅज तथा विश्राम गृहों में ठहरने वालो की जाॅच कर यह पता लगाया जाये कि इनमें कोई बाहरी व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जो वहाॅ का मतदाता नहीं है, ठहरा तो नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग द्वारा सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित धूम्रपान करने पर 200 रूपये जुर्माना

Posted on 09 April 2014 by admin

ऽ    भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 04 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों जो धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित है वहाॅ धूम्रपान करना एक अपराध है। ऐसे स्थान पर यदि कोई व्यक्ति धूम्रपान करते हुए पाया जाता है तो उस पर 200 रूपये का जुर्माना किया जा सकता है। मतदान केन्द्रों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने के कारण मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान करने की दशा में 200 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
ऽ    उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान केन्द्र के प्रवेश बिन्दू पर जानकारी हेतु एक बोेर्ड पर “धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने के कारण मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान करने की दशा में 200 रूपये का जुर्माना किया जायेगा” यह सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि धूम्रपान रहित क्षेत्र सम्बन्धी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्व्ाड द्वारा चलाये गये

Posted on 09 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्व्ाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 91 अवैध असलहे, 150 कारतूस तथा 2 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3498 अवैध असलहे, 5853 कारतूस, 1233 किलो विस्फोटक के साथ 289 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.57 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4197 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 3936 लीटर देशी, 249 लीटर विदेशी मदिरा तथा 12 लीटर बीयर शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,05,271 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश में ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का, बी.एस.पी. उम्मीद्वारों के समर्थन में, सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 09 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश का चुनावी दौरा

Posted on 09 April 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के उम्मीद्वारों के समर्थन में सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 09 अप्रैल सन् 2014 को राजस्थान में 2 (दो) चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
सुश्री मायावती जी राजस्थान के अपने चुनावी दौरे में कल दिनांक 09 अप्रैल, दिन बुधवार को पहली जनसभा जिला चुरू के बालाजी जोहड़ मैदान तारानगर, में जबकि दूसरी जनसभा दौसा जिले के सन्त सुन्दरदास स्मारक के पास मैदान में सम्बोधित करेंगी।
जैसाकि सर्वविदित है कि अपने देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आयरन लेडी सुश्री मायावती जी ने देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अभियान की, दिनांक 22 मार्च को झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर शुरूआत की थी और इस क्रम में वे ओडिसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, चण्डीगढ़, पष्चिम बंगाल, जम्मू-कष्मीर, मध्य प्रदेश व दिल्ली में कई चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं और अब अगले माह दिनांक 09 मई तक उनका 90 प्रतिशत समय उत्तर प्रदेश में ही पार्टी के चुनाव अभियान के लिये लग रहा है। सुश्री मायावती जी उत्तर प्रदेश में अब तक जि़ला बिजनौर, अलीगढ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बुलन्दशहर, ग़ाजि़याबाद, मेरठ व बागपत, शामली जिले में बड़ी चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं। आज दिनांक 08 अप्रैल दिन मंगलवार को सुश्री मायावती जी द्वारा मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के मेला मैदान में और दूसरी जनसभा जिला ग्वालियर के (व्यापार) मेला मैदान में सम्बोधित करने का कार्यक्रम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था और भाजपा की नीतियों से असहमति जताते हुये

Posted on 09 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था और भाजपा की नीतियों से असहमति जताते हुये आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री अशोक प्रधान तथा पूर्व विधायक श्री प्रेमप्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुये उम्मीद जताई कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में मजबूती मिलेगी। श्री यादव ने श्री अशोक प्रधान को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी नामित किया है। श्री प्रधान 1996 से लगातार 2009 तक खुर्जा, नोयडा से 4 बार लोकसभा सदस्य और केन्द्र में अटल जी की सरकार में मंत्री रहे थे।
इस पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश महासचिव श्री सी0पी0 राय, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा श्री सतीश दीक्षित, अध्यक्ष श्रम संविदा बोर्ड भी मौजूद थे।
श्री अशोक प्रधान ने कहा कि भाजपा अब गुटबाजी की शिकार है। वहाॅ सत्ता पर काबिज होने वाले गिरोह की चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों, किसानों, गरीबों और वंचितों की हितचिंता की सोच समाजवादी पार्टी प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव की है। श्री अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी में आया हॅू। मैं अब इस पार्टी का होकर रहूॅगा।
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से तीन बार विधायक रहे श्री प्रेमप्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी ने भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि वे अब श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने अपने शीर्ष नेतृत्व को रूलाया है, इसका देश समाज पर असर होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कल दिनांक 09 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के लखनऊ लोकसभा सीट प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी एवं मोहनलालगंज लोकसभा सीट प्रत्याशी

Posted on 09 April 2014 by admin

कल दिनांक 09 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के लखनऊ लोकसभा सीट प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी एवं मोहनलालगंज लोकसभा सीट प्रत्याशी श्री सुनील गौतम सोलहवें लोकसभा चुनावो के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे द्य नामांकन से पूर्व सुबह 11 बजे पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्तों कि बैठक होगी जिसमे प्रचार कार्यक्रम कि समीक्षा कि जायेगी उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ दोनों प्रत्याशी पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे द्य इस सम्बन्ध में आज कार्यकर्ताओं कि बैठक को सम्बोधित करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि वो चुनाव भारत कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था को दरबार की की राजनीति से निकाल कर स्वराज की राजनीति की व्यवस्था में लाने के लिए लड़ रहे हैं और ऐसी व्यवस्था लागू कराना चाहते हैं जिससे लखनऊ एवं मोहनलालगंज की जनता का समावेशी विकास हो और भ्रस्टाचार पे लगाम लग सके द्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने अखिलेश सरकार की मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में पहल जिसमें जो लोग जमानत पर छूटे हुए है

Posted on 09 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने अखिलेश सरकार की मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में पहल जिसमें जो लोग जमानत पर छूटे हुए है उनकी जमानत रद्द हो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर अचानक ऐसी कौन सी अवश्यकता है जिसके कारण सरकार को ये फैसला लेना पड़ रहा है। उन्हांेने कहा कि राजनैतिक पैतरे बाजी में जुटी समाजवादी पार्टी का एक नया पैतरा है।
श्री पाठक ने कहा अखिलेश सरकार मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर अपनी कार्यशैली को लेकर शुरू से ही संदेहस्पद स्थिति में रही है। उन्होंने कहा अखिलेश सरकार की तरफ से मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों पर दर्ज मुकदमों की वापसी के लिए पहल होती है, मुकदमे वापसी के लिए रिपोर्ट मांगी जाती है। अब जब लोकसभा चुनाव के लिए दंगा ग्रस्त क्षेत्र में मतदान शुरू होने में 48 घण्टे से भी कम का समय बचा है तब अखिलेश सरकार आखिर किन परिस्थितियों में ऐसे फैसले लेने का काम कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा अखिलेश सरकार के राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था व जनता मे सरकार के प्रति आक्रोश का आलम यह है कि आज मुख्यमंत्री की बिजनौर में रैली के दौरान ही एक बलात्कार पीडि़त युवती ने जहर खां कर आत्महत्या का प्रयास किया। क्योंकि उसे कही से भी न्याय नही मिल रहा था। उन्होने कहा राज्य में सपा बसपा कांगे्रस की तीकड़ी हताश व निराश है। उत्तर प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव में विजय का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. संस्थापक व पूर्व एम.एल.ए. डा. जगदीश गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

Posted on 09 April 2014 by admin

पूर्व निर्दलीय विधायक एवं गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के अनुसार संसार के सबसे बड़े एवं 55 वर्ष पुराने स्कूल सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), लखनऊ के संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी व उनकी पत्नी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। दोनों ने बताया कि उनके पास 2 अप्रैल, 2014 को कुल मिलाकर 20,74,318/-(रूपये बीस लाख चैहत्तर हजार तीन सौ अठारह) की सम्पत्ति है। इसके साथ ही उनके ऊपर कार खरीदने के लिए इलाहाबाद बैंक से लिये गये लोन रूपये 2,63,338/- की देनदारी भी है।
डा. जगदीश गाँधी ने अपनी सम्पत्ति का ब्योरा देते हुए बताया कि उनके पास 2 अप्रैल, 2014 को नगद के रूप में कुल 7,712/- रूपये, बैंक अकाउन्ट में 1,12,756/-, रूपये 54000/- कीमत की एक पुरानी मारुती कार के साथ ही रूपये 6,28,715/- कीमत की होंडा कार भी है। इसके अलावा उनके पास रूपये 3,60,000/- मूल्य के नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट, रूपये 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, इलाहाबाद बैंक हुसैनगंज शाखा में रूपये 71,091/- के एफ.डी.आर. हैं। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 14,400/- मूल्य के शेयर तथा बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 23,575/- के शेयर हैं।
इसी प्रकार डाॅ. (श्रीमती) भारती गाँधी के पास 2 अप्रैल, 2014 को नगद के रूप में रूपये 8,670/-, रूपये 3,00,000/- मूल्य के नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट, रूपये 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, मुख्य शाखा के पी.पी.एफ अकांउट में रूपये 1,81,466/-, इलाहाबाद बैंक हुसैनगंज शाखा द्वारा जारी रूपये 82,939/- के एफ.डी.आर. हैं। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 14,400/- मूल्य के शेयर,
रूपये 12,386/- मूल्य के यू.टी.आई. म्युचुअल फंड, रूपये 38,107/- पैसे मूल्य के कोटक महिन्द्रा म्युचुअल फंड, रूपये 1,24,100/- मूल्य के हिन्दुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के शेयर हैं।
डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने यह भी घोषित किया है कि उनके पास कोई लैण्ड, प्रापर्टी या अपना मकान नहीं है। अचल सम्पत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये के मकान में पिछले 56 वर्षो से रह रहे हैं, उनके पास अपना कोई मकान नहीं है और न ही किसी प्रकार की जमीन व प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई लाॅकर आदि नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। आप दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों ने स्पष्ट घोषणा की है कि उपरोक्त वर्णित के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास नहीं है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी एवं डा. (श्रीमती) भारती गाँधी द्वारा जारी उनकी सम्पत्ति का पूर्ण विवरण वेबसाइट ूूूण्श्रंहकपेीळंदकीपथ्वतॅवतसकभ्ंचचपदमेेण्वतह पर भी देखा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का कारगर तरीका है बाल फिल्मोत्सव– प्रख्यात गायक अभिजीत सावंत

Posted on 09 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में चल रहे छठें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव
(आई.सी.एफ.एफ.-2014) के दूसरे दिन का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात गायक अभिजीत सावंत, फिल्म ‘बाॅम्बे टाकीज’ व टी.वी. सीरियल ‘कैसा ये प्यार है’ की बाल कलाकार खुशी दुबे एवं फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाल कलाकार जपतेज सिंह ने अपनी उपस्थिति से बाल फिल्मोत्सव की रौनक में चार चाँद लगा दिये। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में शैक्षिक फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण करने पधारे हजारों छात्रों ने तालियां बजाकर फिल्मों से जुड़े इन सितारों का भरपूर स्वागत किया। किशोर व युवा छात्रों में अभिजीत सावंत, खुशी दुबे व जपतेज ंिसंह से मिलने व उनसे हाथ मिलाने का सहज उल्लास देखा जा सकता था। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में नौ-दिवसीय ‘‘छठाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ 7 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 38 देशों की लगभग 305 बेहतरीन शिक्षात्मक व प्रेरणादायी फिल्मों का प्रदर्शन सी.एम.एस. कानपुर रोड के सात मिनी आॅडिटोरियम में निःशुल्क किया जा रहा है।
शिक्षात्मक फिल्मों की कड़ी में आज फिल्मों का प्रदर्शन एनीमेशन बाल फिल्म ‘‘द इण्डियन वेस’’ से हुआ। इसके अलावा मनोरंजन से भरपूर अनेक शिक्षात्मक फिल्में सी.एम.एस. के कानपुर रोड के विभिन्न आॅडिटोरियम में प्रदर्शित हुई, जिनमें ट्रेवलिंग मशीन, द सांग आॅफ बर्ड, रोशनी, घर किसका है, बेटा, चक्रव्यूह, द ड्रीम मैच, होमवर्क, ए ट्री एण्ड ए फ्लावर, गुलदस्ता, द मैजिक स्टैम्प, व्हेन द कलर गोज अवे, द ड्रीम आॅफ द ग्रैण्डमास्टर, द किचन, ए फनी लिटिल रेड राइडिंग हुड, लव द नेबर, इफ ओनली समवन कम्स, द मैजिक टर्टल, टेक केयर, ए टीचर्स लेसन, साउण्ड आॅफ जाॅय, अंगुलिमाल आदि प्रमुख हैं। इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों को देखने एवं इनसे प्रेरणा लेने हेतु भारी संख्या में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों की गहमागहमी देखने को मिली। खास बात यह है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान लखनऊ के गरीब, अनाथ व पिछड़े तबके के बच्चों को भी मुफ्त में फिल्में देखने का मौका मिल रहा है और वे बच्चे जो कि आर्थिक अभाव में स्कूल तक नहीं जा सकते वे भी नैतिक शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पधारे अभिजीत सावंत, खुशी दुबे व जपतेज ंिसंह आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं इस भव्य आयोजन पर दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रख्यात गायक अभिजीत सावंत ने कहा कि मेरे लिए अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि दूसरी बार मुझे इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में आने का अवसर मिला और बच्चों को प्रेरणा देने वाले इस पुनीत कार्य के लिए समय निकालना मैने तय कर रखा था। हम सब, जो कुछ भी इस महान कार्य के लिए योगदान दे सकें, वह थोड़ा है। इस अवसर पर बाल कलाकार खुशी दुबे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने समकक्ष बच्चों से यही कहना चाहूँगी कि आप अपने अन्दर छिपी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल करें तो सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि प्रत्यक बच्चा अपने आप में अनूठा होता है। अपने कैरियर पर बात करते हुए खुशी ने बताया कि साढ़े चार वर्ष की अवस्था से ही मैं फिल्मों से जुड़ी हूँ और मेरी माँ ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने हेतु मुझे खूब प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाल कलाकार जपतेज सिंह ने बताया कि हालांकि फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के आॅडीशन व बाद में इस फिल्म हेतु मैंने कठिन परिश्रम किया था एवं ट्रेनिंग भी ली थी परन्तु फिर भी मुझे अपने आप पर यकीन नहीं था। ऐसे में मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत सपोर्ट किया। इस बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जपतेज ने कहा कि सचमुच सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि इस महोत्सव की सबसे अच्छी बात यह है कि जीवन के जिन नैतिक सिद्वान्तो के बारे में हम बच्चों को पढ़ाते रहे हैं उन्हें बाल फिल्मों के माध्यम से जीवन्त रूप से बच्चों को दिखाना व उससे प्रेरणा देना अनूठा अहसास है। उन्होंने कहा कि यहाँ दिखाई जाने वाली फिल्में खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई हैं लेकिन फिर भी उनमें माता-पिता, अभिभावकों व शिक्षकों के लिए सीखने को बहुत कुछ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों के साथ ही माता-पिता को भी इन फिल्मों से संदेश ग्रहण करना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का विश्वास है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो वर्तमान युग के प्रश्नों के उत्तर दे सके। आज हमारे विद्यालयों के साथ ही माता-पिता को यह प्रश्न विचलित कर रहा है कि घरों में और बच्चों की पढ़ाई के कमरों तक में घुस आयी अश्लीलता की इस महामारी से हम अपने बच्चों को कैसे बचायें? इस प्रश्न का उत्तर ढूढ़ने के लिए ‘चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल’ की आवश्यकता महसूस की गयी है।
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री वर्गीस कुरियन ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ होता है। श्री कुरियन ने कहा कि विश्व शान्ति व विश्व एकता को समर्पित सी.एम.एस. के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों को विकसित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. सभी संभव माध्यमों से बच्चों के चारित्रिक व नैतिक उत्थान में संलग्न है एवं हमारा प्रयास छात्रों को सर्वांगीण शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा देने हेतु यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि कल 9 अप्रैल को प्रख्यात गायक श्री अभिजीत सावंत इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के तीसरे दिन का उद्घाटन करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काॅन्टिनेंटल ने भारतीय बाजार में ट्रक बस रेडियल टायरों के लांच की घोशणा की

Posted on 09 April 2014 by admin

ऽ    काॅन्टिनेंटल ने भारत में रेडियल ट्रक टायरों का उत्पादन एवं वितरण षुरु किया
ऽ    1400 से ज्यादा आउटलेट् तथा 70 षहरों में बिक्री व ग्राहक सेवा नैटवर्क
ऽ    प्रारंभिक स्थानीय उत्पादन क्षमता 2,20,000 रेडियल ट्रक टायरों की

अंतर्राश्ट्रीय टायर विनिर्माता और आॅटोमोटिव सप्लायर काॅन्टिनेंटल ने भारतीय बाजार में ट्रक व बस रेडियल टायरों का उत्पादन और वितरण षुरु कर दिया है। 2,20,000 रेडियल ट्रक टायरों की प्रारंभिक वार्शिक उत्पादन क्षमता तथा 1400 से ज्यादा आउटलेट् के डीलर नैटवर्क और पूरे देष के 70 से ज्यादा षहरों में बिक्री व ग्राहक सेवा टीमों के साथ - वर्श 2011 में भारतीय टायर विनिर्माता मोदी टायर्स का अधिग्रहण करने के बाद - काॅन्टिनेंटल भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए अगला कदम उठा रही है।

काॅन्टिनेंटल में कमर्षियल व्हीकल टायर्स बिजनेस के प्रमुख डाॅ आंद्रियास ऐसर ने कहा, ’’भारतीय बाजार में काॅन्टिनेंटल रेडियल ट्रक टायर पेष करना हमारे लिए बेहद खास मौका है। एषिया पषांत क्षेत्र में भारत ट्रक टायरों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और हमारा दृढ़ विष्वास है कि हमारे प्रीमियम टैक्नोलाॅजी उत्पाद - जो स्थानीय रूप से बनाए जाते हैं और भारतीय बाजार में मौजूद हमारे संगठन द्वारा वितरित किए जाते हैं - काॅन्टिनेंटल को टायर रिप्लेसमेंट व मूल उपकरण कारोबार में एक पसंदीदा सहयोगी बना देंगे।’’

स्थानीय उत्पादन क्षमताओं में निवेष काॅन्टिनेंटल की रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी भारत जैसे उभरते बाजारों में अपना व्यापार विस्तार तथा विष्व स्तर पर विनिर्माण हेतु मौजूदगी में विविधता लाना चाहती है। रेडियल टायर बनाने के लिए मषीनरी लगाने के साथ ही कंपनी ने नए उत्पादन हेतु भवन निर्माण में भारी निवेष किया है। इसके अलावा, काॅन्टिनेंटल अपनी अन्य अंतर्राश्ट्रीय उत्पादन इकाईयों से अपने अनुभवी कर्मचारियों को भारत ले कर आई है ताकि स्थानीय कर्मियों को नई मषीनरी व उत्पादन तकनीकों के बारे में प्रषिक्षित किया जा सके। इसके अलावा, 100 से अधिक स्थानीय कर्मचारियों को जर्मनी, रोमानिया, चीन व मलेषिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन इकाईयों में रेडियल टायर उत्पादन व प्रौद्योगिकी में संपूर्ण प्रषिक्षण हेतु भेजा गया है।

काॅन्टिनेंटल में कमर्षियल व्हीकल टायर्स मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख थियरी विफ ने कहा, ’’हमारा यह दृढ़ विष्वास है कि हमारी अन्य उत्पादन इकाईयों से अनुभवी विषेशज्ञों के द्वारा हमारे स्थानीय स्टाफ को व्यक्तिगत प्रषिक्षण दिया जाना नए टायर प्लांट की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कारक है। मजबूत विनिर्माण नैटवर्क उत्कृश्ट प्रचालन में सहयोग देता है विषेशकर बायस टायर से रेडियल टायर उत्पादन की ओर बदलाव में, जिसमें काम आने वाली टैक्नोलाॅजी ज्यादा जटिल होती है और उसके लिए अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होती है।’’

भारत के लिए काॅन्टिनेंटल का प्रारंभिक रेडियल टायर उत्पाद पोर्टफोलियो माल, जनता और निर्माण खंडों को दायरे में लेता है। माल खंड में भ्ैत्2 स्टीयर टायर और भ्क्त्2 ड्राइव टायर मजबूत विष्वसनीयता और उच्च माइलेज देते हैं। जनता खंड के लिए काॅन्टिनेंटल ने समर्पित कोच टायर लांच किया है जो आरामदेह सवारी को मुमकिन करता है, बेहतरीन माइलेज देता है और रास्ते पर स्थिर रहता है। हाई-टेक कंस्ट्रक्शन टायर भ्ैग्2 और भ्क्ग्2 अपने बेहतरीन टिकाऊपन और मजबूत आॅफ-रोड परफाॅरमेंस के साथ उत्पाद पोर्टफोलियो को पूरा करते हैं।

भारत का ट्रक टायर रिप्लेसमेंट बाजार प्रति वर्श लगभग 1.4 करोड़ इकाईयों का है, जिसमें रेडियल टायरों की करीबन 40 लाख इकाईयां हैं, जबकि बायस टायरों की 1 करोड़ इकाईयां षामिल हैं। बीते पांच वर्शों में यह बाजार न केवल 24 प्रतिषत बढ़ा है बल्कि रेडियल टायरों के दायरे में भी इजाफा हुआ है। अपेक्षा है कि आगामी सालों में रेडियल टायरों को अपनाने की दर और बढ़ेगी।

2013 में काॅन्टिनेंटल की तत्कालिक बिक्री 33.3 अरब यूरो के लगभग रही और इस आंकड़े के साथ कंपनी का षुमार दुनिया के अग्रणी आॅटोमोटिव सप्लायरों में होता है। ब्रेक सिस्टम, पावर टेªन हेतु सिस्टम्स व पुर्जे और चेसिस, इंस्ट्रूमेंटेषन, इंफोटेनमेंट साॅल्यूषंस, व्हीकल इलैक्ट्राॅनिक्स, टायर व तकनीकी इलास्टोमर जैसे उत्पादों के आपूर्तिकर्ता के तौर पर काॅन्टिनेंटल सुरक्षित ड्राइविंग और दुनिया की जलवायु को सुरक्षित रखने में योगदान देती है। काॅन्टिनेंटल नैटवक्र्ड आॅटोमोबाइल कम्यूनिकेषन में एक विषेशज्ञ सहयोगी भी है। 49 देषों में कंपनी के 1,78,000 कर्मचारी हैं।

दुनिया के अग्रणी टायर विनिर्माता के तौर पर, 42,000$ कर्मचारियों के साथ टायर डिविज़न ने 2012 में 9.7 अरब डाॅलर की बिक्री की। आज, इस डिविज़न के पास दुनिया भर में 22 उत्पादन व विकास इकाईयां हैं। व्यापक उत्पाद रेंज और आर एंड डी में निरंतर निवेष के चलते कंपनी लागत-प्रभावी और पर्यावरण हेतु कारगर मोबिलिटी देने वाले उत्पाद बनाने में बड़ा योगदान दे रही है।

कमर्षियल व्हीकल टायर का कारोबार ट्रक, बस और कमर्षियल स्पेशल्टी टायर का दुनिया में सबसे बड़ा विनिर्माता है।

काॅन्टिनेंटल का टायर डिविज़न जर्मन डीएफबी कप, 2014 फीफा वल्र्ड कपज्ड (ब्राजील) और यूईएफए यूरो 2016ज्ड (फ्रांस) का आॅफिषियल स्पाॅन्सर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in