पूर्व निर्दलीय विधायक एवं गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के अनुसार संसार के सबसे बड़े एवं 55 वर्ष पुराने स्कूल सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), लखनऊ के संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी व उनकी पत्नी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। दोनों ने बताया कि उनके पास 2 अप्रैल, 2014 को कुल मिलाकर 20,74,318/-(रूपये बीस लाख चैहत्तर हजार तीन सौ अठारह) की सम्पत्ति है। इसके साथ ही उनके ऊपर कार खरीदने के लिए इलाहाबाद बैंक से लिये गये लोन रूपये 2,63,338/- की देनदारी भी है।
डा. जगदीश गाँधी ने अपनी सम्पत्ति का ब्योरा देते हुए बताया कि उनके पास 2 अप्रैल, 2014 को नगद के रूप में कुल 7,712/- रूपये, बैंक अकाउन्ट में 1,12,756/-, रूपये 54000/- कीमत की एक पुरानी मारुती कार के साथ ही रूपये 6,28,715/- कीमत की होंडा कार भी है। इसके अलावा उनके पास रूपये 3,60,000/- मूल्य के नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट, रूपये 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, इलाहाबाद बैंक हुसैनगंज शाखा में रूपये 71,091/- के एफ.डी.आर. हैं। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 14,400/- मूल्य के शेयर तथा बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 23,575/- के शेयर हैं।
इसी प्रकार डाॅ. (श्रीमती) भारती गाँधी के पास 2 अप्रैल, 2014 को नगद के रूप में रूपये 8,670/-, रूपये 3,00,000/- मूल्य के नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट, रूपये 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, मुख्य शाखा के पी.पी.एफ अकांउट में रूपये 1,81,466/-, इलाहाबाद बैंक हुसैनगंज शाखा द्वारा जारी रूपये 82,939/- के एफ.डी.आर. हैं। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के रूपये 14,400/- मूल्य के शेयर,
रूपये 12,386/- मूल्य के यू.टी.आई. म्युचुअल फंड, रूपये 38,107/- पैसे मूल्य के कोटक महिन्द्रा म्युचुअल फंड, रूपये 1,24,100/- मूल्य के हिन्दुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के शेयर हैं।
डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने यह भी घोषित किया है कि उनके पास कोई लैण्ड, प्रापर्टी या अपना मकान नहीं है। अचल सम्पत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये के मकान में पिछले 56 वर्षो से रह रहे हैं, उनके पास अपना कोई मकान नहीं है और न ही किसी प्रकार की जमीन व प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई लाॅकर आदि नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। आप दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों ने स्पष्ट घोषणा की है कि उपरोक्त वर्णित के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास नहीं है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी एवं डा. (श्रीमती) भारती गाँधी द्वारा जारी उनकी सम्पत्ति का पूर्ण विवरण वेबसाइट ूूूण्श्रंहकपेीळंदकीपथ्वतॅवतसकभ्ंचचपदमेेण्वतह पर भी देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com