Archive | March 10th, 2014

महिला उत्पीड़न को रोकने का होगा हर संभव प्रयास

Posted on 10 March 2014 by admin

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी की अध्यक्षता में 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य महिला आयोग के सभागार में महिला विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाये जाने पर विस्तार से चर्चा हुर्इ।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती अनीता वर्मा सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोग के उपसिथत समस्त पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महिलाओं की रक्षा का शपथ लिया गया। उन्होंने बताया कि शपथ में समाज में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को पूरी समर्थ के साथ रोकने का प्रयास करना, बेटा-बेटी में कोर्इ भेदभाव न करना, बेटियों को शिक्षा एवं समाज के सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करना तथा महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा की शुरूआत अपने घरों से करते हुए सभी बालकों को जागरूक करना आदि बातें समाहित है। उन्होंने बताया कि इस शपथ के क्रम में आयोग द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी प्रारम्भ किया गया।
आयोजित परिचर्चा में आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री सुमन यादव, सदस्य श्रीमती अशोक पाण्डेय, श्रीमती माला द्विवेदी, श्रीमती डा0 श्वेता सिंह, श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती अर्चना राठौर, श्रीमती रूकइया बानो, श्रीमती डा0 विनीता सिंह उत्तम, श्रीमती डा0 बेनजीर तथा श्रीमती मिनाक्षी ब्यास ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक ने समारोह का उदघाटन किया

Posted on 10 March 2014 by admin

उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक श्री ए0एल0 बनर्जी ने आज आल इणिडया सर्विसेस संगठन द्वारा आयोजित 02 दिवसीय स्पोर्ट मीट-2014 का उदघाटन ब्ण्ैण्प्ण् भवन राजभवन में किया।
ब्ण्ैण्प्ण् भवन मेें लान टेनिस, चेस, बैडमिंटन, स्क्वैस तथा विलियर्ड का खेल आयोजित किया गया। इसमें श्री रवि प्रकाश अरोड़ा, श्री आदर्श सिंह, श्री गौरीशंकर प्रियदर्शी, श्री अमृत अभिजात तथा श्री भुवनेश्वर कुमार ने भाग लिया।
इसी क्रम में सात सालों के बाद के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में  प्ण्।ण्ैण् तथा प्ण्च्ण्ैण् अधिकारियों के बीच एक कि्रकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में प्ण्च्ण्ैण् इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में प्ण्।ण्ैण् इलेवन को पराजित किया। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार श्री भुवनेश्वर कुमार, बेस्ट बल्लेबाज श्री डी0सी0 चौहान, बेस्ट बालर श्री नवनीत सहगल को दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in