भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय मोर्चा की बैठक नगर कार्यालय कैसरबाग में सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता मोर्चे के अध्यक्ष रामशंकर राजपूत ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुये महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि 25 मण्डल के अध्यक्षों को 110 वार्डो में संगठन को दुरूस्त करके लोकसभा चुनाव में पूरी तरह लगकर लखनऊ के भाजपा उम्मीदवार को सामाजिक न्याय मोर्चा की अगुवार्इ में भारी मतों से विजय बनाना है। बैठक में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी सुधीर एस हलवासिया को प्रथम वरीयता का मत दिलाने पर भी जोर दिया। मोर्चे के अध्यक्ष रामशंकर राजपूत ने संगठन को दुरूस्त करते हुये 2 मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की। बैठक में पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी, रागिनी रस्तोगी, नरेन्द्र सोनकर, विभाग संगठन मंत्री डा0 मुकुल, मोर्चे के महामंत्री गणेश वर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्या, मंत्री सुमन प्रसाद, जगदीश लोधी, धर्मेन्द्र सिंह कटियार, कमलापति गुडि़या, पंकज कुमार, शुभम गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार कश्यप, प्रभुनाथ गुप्ता आदि बैठक मोर्चे के अनेको कार्यकर्ता उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com