Posted on 03 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में नया सवेरा नगर विकास योजना से नागर निकायों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 37 नगर पंचायतों को 16,58,84000 रुपये तथा चार नगर पालिका परिषदों को 2,25,00,000 रुपये मंजूर किये हैं। नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में मंजूर की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2013 by admin
- वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों की तरक्की के लिये कटिबद्ध -हाजी रियाज अहमद
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा है कि अल्पसंख्यकों की तरक्की और विकास के लिए वर्तमान सरकार कटिबद्ध है। इसी क्रम में शीघ्र ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एजुकेशन हब बनाया जायेगा, जिससे अल्पसंख्यकों को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
ये उद्गार श्री रियाज अहमद ने गत दिवस आलमबाग में आयोजित ईद मिलन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मुसलमानों की शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया। वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये कई योजनाएँ संचालित कर रही है। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भी लैपटाप बांटे जा रहे हैं। लड़कियों को उच्च शिक्षा अथवा शादी के लिए तीस हजार रुपये दिये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी योजनाओं में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी अल्पसंख्यकों को देने का भी निर्णय लिया गया है।
इससे पूर्व श्री फरहद मियाँ (गद्दी नशीन दादा मियाँ), डाॅ0 अशोक बाजपेयी, श्री देवेन्द्र सिंह, हाजी रईस अहमद आदि ने खादी ग्राम उद्योग राज्यमंत्री का स्वागत एवं माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार श्री क्रांति किशोर मिश्र के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मिश्र एक जुझारू एवं कर्मठ पत्रकार थे और अपने दायित्वों का निर्वाह वे सच्ची लगन से करते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ज्ञातव्य है कि कल बरेली के निकट एक सड़क दुर्घटना में श्री मिश्र की मृत्यु हो गई। वे 32 वर्ष के थे तथा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। उन्होंने ‘आपातकाल के महानायक मुलायम सिंह यादव’ नामक एक डाॅक्यूमेण्ट्री फिल्म बनाई थी, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 25 जून, 2013 को लखनऊ में किया था। श्री मिश्र मूल रूप से फर्रूखाबाद के निवासी थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com