Archive | June, 2013

बेकारों को काम दो या रोजगारी भत्ता दो

Posted on 17 June 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि डा0 राम मनोहर लोहिया ने सर्वप्रथम “बेकारों को काम दो या रोजगारी भत्ता दो“ का नारा दिया था। देश में दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रही पर उनका ध्यान कभी बेरोजगार नौजवानों की ओर नहीं गया। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के  मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर सर्वप्रथम नौजवानों को बेरेाजगारी भत्ता दिए जाने का प्राविधान हुआ। इस योजना को जब बसपा की सरकार बनी तो ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बसपा शासन केे पांच सालों में बहुत से नौजवान जो बेकारी के शिकार थे, पिता भी बन गए। श्री अखिलेश यादव ने उनके दर्द को समझा और अपने चुनाव भाषणों में इसका बार-बार उल्लेख किया था। समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जी ने 30 से 40 वर्ष की आयु के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने और उसके न मिलने पर एक हजार रूपए प्रतिमाह बेकारी का भत्ता देने का निर्णय लिया। इससे 9 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवक लाभान्वित हुए है।
प्रदेश में नौजवानों के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भूमि सेना की योजना अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में श्री मुलायम सिंह यादव ने चलाई थी। श्री अखिलेश यादव ने भूमि सेना योजना को पुनर्जीवित कर चलाए जाने हेतु वर्ष 2012-13 के बजट में 47Û83 करोड़ रूपए की व्यवस्था की।  इस योजना के अंतर्गत ऊसर, बंजर तथा बीहड़ जमीन को खेती योग्य बनाकर भूमिहीनों एवं गरीबों में बांटा जाता है।
प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल में रोजगार के अवसर विभिन्न योजनाओं में सृजित किए गए और मनरेगा को प्रभावी बनाया गया। राज्य स्तर पर मनरेगा के प्रभावी अनुश्रवण हेतु राज्य गुणवत्ता नियंत्रक, राज्य रोजगार गारंटी परिषद और सोशल आडिट निदेशालय का गठन किया गया। अब मनरेगा मजदूरों को इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम से उनके खाते में धनराशि मिल जाएगी।
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2012-13 में 336Û32 करोड़ रूपए व्यय कर कुल 2,70,617 परिवारों को लाभान्वित किया गया है जिसमें 1,26,593 अनुसूचित जाति जनजाति के परिवार तथा 1,10Û032 महिलाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त हथकरघा, शिक्षा स्वास्थ्य, पशुपालन, दुग्ध विकास मत्स्य, रेषम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित किए गए है। सच तो यह है कि श्री अखिलेश यादव ने गरीबी के खिलाफ क्रांति का एक नया कदम उठाया है जिससे गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष को बल मिलेगा जिसका सपना डा0 राम मनोहर लोहिया ने देखा था और श्री मुलायम सिंह यादव उसे पूरा करने को बराबर संघर्शशील रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिसियानी बिजली खम्भा नोचे

Posted on 17 June 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा के नेता समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता से बुरी तरह हताश और निराश हो चले है। उनका आचरण इन दिनों, खिसियानी बिजली खम्भा नोचे जैसा है। अपनी खामियाॅ उन्हें नजर नहीं आती है जबकि समाजवादी सरकार के बारे में अनर्गल बयानबाजी करने में उन्हें संकोच नहीं होता है। इन पार्टियों के नेता अब भी गलतफहमी में जी रहे है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आरोप है कि यूपी के विकास में राज्य सरकार बाधा डाल रही है। उनका रोना है कि सूबे में हमारी (कांग्रेस की) सरकार होती तो उनके निर्वाचन क्षेत्र का विकास हो गया होता। ऐसी बात कोई अनजान व्यक्ति ही कर सकता है। केन्द्र में कांग्रेस का राज चल रहा हैं। प्रदेश में पिछले पांच साल बसपा राज कांग्रेस के भरोसे ही चलता रहा है। अमेठी-रायबरेली में एकाध अंतराल को छोड़कर उनके परिवार का ही वर्चस्व रहा है। ऐसे में प्रदेश और क्षेत्र के विकास न होने की बात बेमानी और असंगत ही है।
प्रदेश में एक नया ज्योतिषी गुजरात से आए हैं जिन्हें समाजवादी पार्टी सरकार के विरोध में जबर्दस्त रोष तथा परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है। उन्होने अग्रर ज्योतिषी की साधारण अंकगणित पढ़ी होती तो अभी हालिया हंडिया विधान सभा उपचुनाव के नतीजों से सबक लिया होता। भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की यहां जमानतें जब्त हो गई। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की भी जिसकी दशकों से हैसियत छिन गई उसको जमीन से आसमान पर पहुॅचा देने की बात लंतरानी से ज्यादा कुछ और नहीं।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की  सरकार जनता ने पूर्ण बहुत देकर बनाई है और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विकास का नया एजेन्डा कार्यान्वित किया है। पिछले पांच साल बसपाराज में प्रदेश में विकास अवरूद्ध रहा। सरकारी खजाना पत्थर, पार्क, स्मारक और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमाओं पर लुटाया जाता रहा। भ्रष्टाचार चरम पर रहा। कांग्रेस की केन्द्र में सरकार चलती तो रही पर वह चुपचाप प्रदेश का विनाश देखती रही। भाजपा तो बसपा की सहयोगी पार्टी की भूमिका भी निभाती रही है। समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार की मंहगाई और बसपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत रही है। भाजपा सांप्रदायिक दल है और उसका चरित्र मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने और राष्ट्रीय एकता को तोड़ने का रहा है। समाजवादी पार्टी ने ही प्रदेश में भाजपा को रोककर केन्द्र में धर्मनिरपेक्ष सत्ता का मार्ग प्रशस्त बनाये रखा है।
अब लोकसभा चुनाव सिर पर है। समाजवादी पार्टी समाजवाद, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की ताकतों को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है जातीय और सांप्रदायिक तत्वों के साथ यथा स्थितिवादी दलों को दाल अब गलनेवाली नहीं है। समाजवादी पार्टी प्रदेश को प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्पित है। जो तत्व प्रदेश का सद्भाव बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। उन्हें करारा जवाब देने को जनता तैयार खड़ी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5-कालिदास मार्ग पर फरियादी

Posted on 17 June 2013 by admin

जो आए, निराश होकर न लौटे, कुछ इस तर्ज पर आज 5-कालिदास मार्ग पर अपनी फरियादे लेकर जो भी आया उसकी बात न केवल सुनी गई अपितु उसकी समस्याओं के समाधान की भी त्वरित कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी के साथ राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल, डा0 एस0पी0 यादव और प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव ने भी लेागों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस मौके पर श्री यशवीर सिंह, साॅसद, मो0 रेहान, विधायक लखनऊ, श्री श्याम बहादुर सिंह यादव, विधायक फूलपुर पवई आजमगढ़ एवं नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, विधायक सदर प्रतापगढ़ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक एवं छात्र एवं सामाजिक सेवा समिति के         श्री परमानन्द पाण्डेय ने संस्कृत विद्यालयों के लिए अनुदान जारी किए जाने की मांग की तो वाराणसी के विकलांग मोहम्मद यूनुस आर्थिक सहयेाग चाहते थे।  कुछ को शस्त्र लाइसेंस चाहिए था तो अतरौली के गायक जयप्रकाश फर्जी मुकदमा की वापसी चाहते थे। अमेठी की रमदेई को जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की तो औरैया से श्री पंकज सिर्फ भेंट करने आए थे। राधेश्याम यादव, बहराइच को जमीन के पट्टे की दरकार थी।
आज जनता से भेंट कार्यक्रम में आए सर्वश्री कृष्णगोपाल सिंह (बाराबंकी) मो0 यामीन खाॅ (ठाकुरगंज) इंद्रदेव, अनिल मिश्र (अम्बेडकरनगर) हसीन खाॅ (कानपुर देहात) राम प्रताप (चिनहट)अन्नपूर्णा राजपूत (कन्नौज) मो0 हसन खाॅ (प्रतापगढ़) रामजीत यादव (गोरखपुर) मकबूल (बरेली) हामिद हिन्दी, गायक (गोरखपुर) आदि के नाम उल्लेखनीय है।
स्मरणीय है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पंाच साल से बंद कालिदास मार्ग और मुख्यमंत्री आवास के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए हैं। वे बुधवार को तो जनता से भेंट करते ही हैं, अन्य दिनों में भी आए लोगों को निराश नहीं करते है। उनका कहना है कि यह सरकार जनता की है जिसे जनता ने चुना है। इस जनता की आवाज अनसुनी नहीं की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कागेन की ऐक्टिव घडि़यों के साथ स्टाइलशि बनिये!

Posted on 12 June 2013 by admin

जून, 2013:

edited-skw6006स्कागेन के ऐक्टिव कलेक्शन के साथ अपने पुराने रूटीन को भुलाकर दुगुने उत्साह के साथ दिन की नयी शुरूआत कीजिये। यह कलेक्शन उन लोगों के लिये तैयार किया गया है, जो रोमांचक, अपस्केल, और अद्भुत घडि़यों की तलाश में थे। स्कागेन का ऐक्टिव कलेक्शन आपकी जीवनशैली को व्यक्त करता है। यह कलेक्शन बोल्ड होने के साथ विनम्र, परिपक्व होने के साथ युवा, हमेशा विकसित और ऊर्जा से भरपूर है। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसे आपने पहन रखा है।

इन घडि़यों में गोलाकार टाइटैनियम डायल्स हैं, जिन्हें नाजुक स्टेनलेस स्टील की जालीदार डिजाइन में बनाया गया है। दोनों की प्रकृति में मौजूद अंतर दोहरा चमकदार प्रभाव उत्पन्न करता है।

हलके वजन वाली और मजबूत एसकेडब्लू6007 की विशेषता स्टेनलेस स्टील बैंड पर इसका टाइटैनियम केस है। नंबर्स, चमकदार सूचियां और आॅरेंज पाॅप मिनट मेकर ग्रे डायल पर अद्भुत आकर्षण पैदा करते हैं। एसकेडब्लू6006 को चमकदार फिनिश के साथ काले रंग में पेश किया गया है। एक ही रंग के एसकेडब्लू6009 और एसकेडब्लू6010 में चमकदार डायल को ब्रेसलेट से मेल खाने के लिये क्रमशः चारकोल और काले रंग में मिश्रित किया गया है।

इन घडि़यों की कीमत 8,995 रुपये हैं। यह समूचे देश के चुनिंदा लाइफस्टाइल, शाॅपर्स स्टाॅप, हीलियोज, इथोज, जस्ट इन वोग और अन्य अग्रणी वाच रिटलेर्स में उपलब्ध हैं।
edited-skw6007
स्कागेन के विषय में:
स्कागेन डिजाइंस एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है, जो कि घ्ािड़यों, गहनों, सनग्लासेस और क्लाॅक्स सहित आधुनिक डैनिश डिजाइन की एसेसरीज की पेशकश करती है। कंपनी का काॅर्पोरेट मुख्यालय रेनो, नेवाडा में स्थित है। स्कागेन डिजाइंस और इसके विदेशी संबद्ध डेनमार्क, हांग कांग, जर्मनी, यूके और कनाडा में क्षेत्रीय कार्यालयों का परिचालन करते हैं। स्कागेन के उत्पाद 75 वैश्विक बाजारों में बेचे जाते हैं। डेनमार्क, जर्मनी, यूके और हांग कांग में कंपनी के स्वामित्व वाले और इसके द्वारा परिचालित खुदरा स्टोर्स में भी स्कागेन के उत्पादों की बिक्री होती है।

फाॅसिल इंडिया प्रा.लि. के विषय में:
फाॅसिल, इंक (छ।ैक्।फरू थ्व्ैस्) एक वैश्विक कंपनी है, जिसे फैशन लाइफस्टाइल एवं एसेसरी उत्पादों के डिजाइन, नवोन्मेष और विपणन में महारत हासिल है। फाॅसिल कंपनी के नामराशि फाॅसिल ब्रांड और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद के स्वामित्व वाले एवं लाइसेंस्ड ब्रांडों की श्रृंखला के माध्यम से रचनात्मकता को बढ़ावा देने और डिजाइन में सर्वश्रेष्ठता प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। फाॅसिल ब्रांड पूरी प्रमाणिकता के साथ विभिन्न आधुनिक-विंटेज डिजाइन की सौंदर्यपरकता से युक्त है। समूचे विश्व में कंपनी के मजबूत वैश्विक ई-काॅमर्स व्यवसाय ;ूूूण्विेेपसण्बवउद्ध के साथ लगभग 400 स्टोर्स हैं। फाॅसिल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने लाइफस्टाइल एवं एसेसरी वस्तुओं जैसे घडि़यों, गहनों, हैंडबैग, और क्लोदिंग के विस्तृत संकलन के लिये विख्यात है। कंपनी खोजपरक ब्रांडिंग, विश्व-स्तरीय डिजाइन और गतिशील वैश्विक वितरण की योग्यता के जरिये निरंतर अपनी बहु-ब्रांड श्रृंखला का विकास कर रही है।

edited-skw6008

edited-skw6009

edited-skw6010 edited-skw6011

edited-skw6012

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण हेतु 302.30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को तत्काल भेजा जाय: मुख्य सचिव

Posted on 12 June 2013 by admin

  • पुलिस कर्मियों को तैनाती स्थल पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक टाइप-2 एवं टाइप-3 आवास बनवाये जाएं: जावेद उस्मानी
  • भीड़ नियन्त्रण हेतु लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न
  • प्रकार के लगभग 2200 गैर घातक हथियार (नाॅन लिथल बीपन)
  • एवं 36 हजार चिली बम भी खरीदे जाएंगे: मुख्य सचिव
  • साइबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रदेश के नौ प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में साइबर क्राइम लैबों की स्थापना के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव: जावेद उस्मानी
  • निगरानी एवं यातायात व्यवस्था हेतु लगभग 30 करोड़ रुपये के
  • सी0सी0टी0वी0 सिस्टम व अन्य उपकरण खरीदने का भी प्रस्ताव: मुख्य सचिव
  • होमगार्डों को भी बेहतर ड्यूटी करने हेतु आधुनिक
  • उपकरण एवं इंसास राइफल आदि उपलब्ध कराने के लिए लगभग 05
  • करोड़ रुपये का प्रस्ताव: डाॅ0 सूर्य कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक

11 जून, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण हेतु 302.30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को तत्काल भेजा जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस आवासों एवं आधुनिक उपकरणों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए उपकरणों के क्रय हेतु रु0 106.67 करोड़ तथा भवन निर्माण हेतु रु0 195.63 करोड़ का प्रावधान किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस बैरकों के स्थान पर पुलिस क्वाॅटर टाइप-1 के स्थान पर टाइप-2 एवं टाइप-3 अधिक से अधिक बनाने हेतु प्रस्ताव किया जाय जिससे पुलिस कर्मियों को अपने तैनाती स्थानों पर परिवार सहित रहने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस की गतिशीलता में और तेजी लाने हेतु पुलिस स्टेशनों के प्रयोगार्थ हल्के वाहन एवं मोटर साइकिलें लगभग 852 वाहन क्रय किये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि भीड़ नियन्त्रण हेतु लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के लगभग 2200 गैर घातक हथियार (नाॅन लिथल बीपन) एवं 36 हजार चिली बम भी खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रदेश के नौ प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में साइबर क्राइम लैबों की स्थापना करने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु आयोजित राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधों की वैज्ञानिक जाँच-पड़ताल के लिए प्रदेश के विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के उपयोगार्थ आवश्यक उपकरणों की खरीद हेतु 10 करोड़ रुपये, आधुनिक संचार उपकरणों के लिए 10 करोड़ रुपये, अभिसूचना के आधुनिक उपकरणों के क्रय हेतु 08 करोड़ रुपये, निगरानी एवं यातायात व्यवस्था हेतु लगभग 30 करोड़ रुपये के सी0सी0टी0वी0 सिस्टम व अन्य उपकरण खरीदने का भी प्रस्ताव किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद डाॅ0 सूर्य कुमार ने बताया कि भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में होमगार्डों को भी बेहतर ड्यूटी करने हेतु आधुनिक उपकरण एवं इंसास राइफल आदि उपलब्ध कराने के लिए लगभग 05 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आधुनिकीकरण योजना में सम्मिलित किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव, गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री ए0सी0 शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विद्याचरण शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 12 June 2013 by admin

11 जून, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विद्याचरण शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंसूरी समाज का सम्मेलन 23 जून को

Posted on 12 June 2013 by admin

11 जून। मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमीअतुल मंसूर की राष्ट्रीय सम्मेलन 23 जून 2013 को नई दिल्ली के गालिब आकदमी में 11 बजे से होगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि आॅल इण्डिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी होगें।
यह जानकारी लखनऊ में देते हुए जमीअतुल मंसूर उ.प्र. के उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी व मुश्ताक अहमद मंसूरी ने बताया कि दिल्ली प्रदेश प्रभारी मकसूद अली मंसूरी की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी आर.ए.उस्मानी, राष्ट्रीय महामंत्री हाफिज इरशाद मंसूरी पूर्व विधायक, रियाज मंसूरी अमरोहा, जाहिद मंसूरी मुरादाबाद, उ.प्र. के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी सहित महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, गुजरात, बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी महकमा अपने ही उच्चाधिकारियों से त्रस्त

Posted on 12 June 2013 by admin

११ जून । जनपद में आबकारी महकमा आज कल अपने ही उच्चाधिकारियों से त्रस्त है महकमें के अधिकारी राजापुरु के के हाथी हो गये है जो अपनी ही सेना को रौदने मे लगे है ।
बताते चले कि बीते ४ जून को संयुक्त आबकारी आयुक्त के नेतृत्व मे निकली छापामार टीम ने जनपद की लम्भुआ और सदर तहसीलो की बीयरशाप पर छामापारी की और जिसमें बीयरशाप के सेल्समैनो ने ठंडी वियर पर ढंडी कराई ५ रु० इन अधिकारियों से प्रिंट रेट से ज्यादा लिया बकौल लाईसेंसी इन अधिकारियों ने इस बात को माना कि बिना ढंडी किये वियर नही विक सकती और विभाग के राजस्व बढोत्त्तरी के लिये ऐन केन प्रकारेण बिव्रहृी बढाने की गर्ज से वर्फ खरीदनी पडती है देहाती क्षेत्रो जहां छामापारी हुई है वहां बिजली आती ही नही है और ग्रामीण क्षेत्र होने की पजह से लाईसेंसी को वियर बेचने मे नाको चना चबाना पड़ता है लिहाजा ५ रु० प्रति बोतल अलग से बताकर बेचा जाता है ।
बिना ठंडी वियर प्रिंट रेट पर ठंडी ५रु० अति पूरे प्रदेश में लिया जाता है इसे आबकारी के सिपाही से लेकर आयुक्त सभी जानते है मगर नव नियुक्त आयुक्त की चापलूसी और अखिलेश यादव आबकारी मंत्री को खुश करने के लिए बसपा सरकार के पंसदीदा संयुक्त आयुक्त और सहायक आयुक्तो ने सुलतानपुर के इर्द गिर्द कई जनपदो मे जानी बूझी जगहो पर छापामारी कीयही नही लाईसेंसी का कुछ न बिगाड कर अपने ही महकमें के निर्दोष सिपाही और निरिक्षको को निलम्बित करा कर अपनी कुर्सी पक्की करा ली ।
हैरत है कि आबकारी आयुक्त सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी है फिर भी उन्होने ऐसा बचकाना कदम कैसे इन चापलूसो के कहने पर कैसे उठा लिया समझ से परे है । जबकि बीते दिनो सुलतानपुर के बगल के जिले मे जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगो की मौते हो चुकी है जिसमें पूरा महकमा निलम्बित है चार्ज सुलतानपुर के अधिकारी के पास है वही अम्बेडकर नगर से आई बरात द्वारा लाई गई जहरीली दारु से भी चार मौते हो चुकी है चारो और से महकमा जिला प्रशासन और शासन के निशाने पर है उस पर भी दो निरिक्षको के बदौलत दो दो जनपदो की रखवाली व प्रवर्तन कार्य किसी तरह हो रहा है उस पर भी पूरे महकमें के सिपाहियों और निरिक्षको को महज लाईसेंसी की गल्ती पर निलम्बित करना और दो दो जनपदो को नकली शराब माफिया के हवाले कर देना कहां की बुद्धिमानी है ।
उस पर भी उन वियर शाप वालो को प्रताडित करने का औचित्य समझ से परे है जो महकमें को प्रतिवर्ष दस से बारह करोड का राजस्व अपने बूते दे रहे है जिसमें विभाग ने न तो प्रिहृज दिया न प्रहृीजर न वर्फ फिर भी वियर बिकनी चाहिए और राजस्व आना चाहिए ऐसे में वियर की बिव्रहृी जिले मे औधे मुंह गिर जाये और सरकार को करोडो का चूना एक जनपद से लगे तो यह आयुक्त की बुद्धिमानी नही वाही जायेगी ।
वैसे भी बसपा सरकार के जाने के बाद किनारे लगगये शराब माफिया निरिक्षको की अनुपस्थिती में गैर प्रदेश की सस्ती और नकली दारु जिले में भर देंगें और सपा सरकार को भारी आर्थिक चोट पहुंचाने की अपनी रणनीति मे सफल हो जायेगे । अभी भी समय है आयुक्त की टीम पौरुष का हाथी बन जाये मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री को सचेत हो जाना होगा और अपने निरिक्षको व सिपाहियों के साथ न्याय करना होगा अन्यथा लंका का विभीषण लंका जलवाने में देर नही करेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल फोन के जरिये बडी बडी घटनायें

Posted on 12 June 2013 by admin

११ जून । देश की संप्रभुता तथा अखण्ता की आज दूर संचार की अति आधुनिक तकनीकी से जहां हमारे वैज्ञानिक रक्षा कर रहे है वही यही तकनीकी इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरे का एक अहम किरदार निभा रही है ।
दूर संचार के क्षेत्र मे हुई उन्न्न्ति का नतीजा है मोबाइल फोन । इस मोबाइल की जान होती है छोटी सी सिम, आज हमारे देश के कोने कोने मे मोबाईल के टावर कंपनियो ने जाल बिछा दिया है। हर क्षेत्र मे हर कंपनियों के सिगनल उपलब्ध है ।
जहां मोबाइल फोन से आम आदमियो को बहुत ही फायदा हुआ है वही यही मोबाइल फोन देश के खिलाफ किये जा रहे आंतकी हमलो तथा देश के लिए आन्तरिक असुरक्षा का कारण भी बनते जा रहे है । उसका सबसे अहम रोल निभा रहा है सिमकार्ड। इसी के जरिए ही वह अपने उपभोक्ता बनाते है ।
सरकार ने सिमकार्ड को जारी करने का देशहित मे बहुत ही कडी दिशा निर्देश तथा मानक बना रखे है । जिसका पालन सभी दूर संचार की कंपनियों को करना पड़ता है । उसमे यह कि सिम लेते समय उपभोक्ता को अपना निवास सम्बन्धी कागजात, अपना फोटो लगा पहचान पत्र तथा दो फोटो सम्बन्धित स्टोर या दुकान पर गलत उपयोग न होने पाये । और इसका सही इस्तेमाल आमजन करते हुए इस तकनीकी का पूरा फायदा उठाये ।
परन्तु मोबाइल फोन के आ जाने से आम लोग तो खुश हुए ही सबसे ज्यादा खुशी अपराधी तबके के लोगो को हुई  आज अपराधी मोबाइल फोन के जरिये बडी बडी घटनाओ को अंजाम देते है  और हमारी पुलिस सर्विलांस की सुविधा उठाते हुए भी उन घटना के जन्म दाताओ तक नही पहुंच पाती है ।
उसका एक अहम कारण होता है फर्जी नाम फर्जी पता व किसी दूसरे की फोटो के साथ खरीदा गया मोबाइल फोन का सिमकार्ड सिमकार्ड को इस्तेमाल अपराधी फर्जी नाम पते पर करते है और पुलिस लकीर की फकीर साबित होती है ।
इस तरह की घटना का एक मात्र कारण अपराधियो को आसानी से मिलने वाला सिमकार्ड है । सरकार ने कंपनियो को यह निर्देश दिया है कि जब तक पता, नाम व पहचान का सत्यापन न हो जाये तब तक किसी भी उपभोक्ता का सिमकार्ड न चालू हो ।
लेकिन आज की प्रतिस्पर्धा के जमाने मे नैतिकता तथा नियम कानून ताक पर रख कर सिम बेचने वाले दुकानदार फर्जी तरीके से सिम को गलत पहचान पत्र, गलत पता व किसी अन्य की फोटो लगाकर चालू कर लेते है । और किसी भी उपभोक्ता को दस रुपये ज्यादा लेकर सिम बेच देते है ।
उन्हे इस बात से कोई मतलब नही होता है कि उक्त उपभोक्ता ने उससे कोई अपराधिक घटना को अंजाम दिया या किसी आतंकी के सहायक का कारण बना ।
तर्क यह कि आज सभी दूर संचार कंपनियो ले अपने नये सिम कार्ड की कीमत मे दो से तीन बुनी ज्यादा बात करने की छूट देते है पहले सिम कार्ड की कीमत ज्यादा होने की वजह से उपभोक्ता एक बार लिया सिम जल्दी बदलता नही था परन्तु आज ५० रु० के सिम से १०० रु० की बात करने को मिलती है वो भी बिना किसी कागजात के ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आंगनवाडियों का शोषण

Posted on 12 June 2013 by admin

११ जून । जनपद मे आंगनवाडी कर्रि्मयों को उन्ही का विभाग अन्य विभागो के कामो के लिए निरूशुल्क उनलब्ध करा कर अपनी पीठ ठोक रहा है वही गरीब अल्पमानदेय महिला आंगनवाडी की व्यथा सुनने वालो मे कोई नही है । सपा सरकार कहती है हम ही महिला हितैषी है मगर जनपद मे बालविकास विभाग तो आंगनवाडियों का शोषण करने का पटटा प्राप्त है ।
साथ ही अन्य विभाग भी जब तब इन्हे अपने कार्यो के लिए जबरिया विभाग से निरूशुल्क मांग लेता है और डरपोक व कायर पिरयोजना अधिकारी भ्रष्ठता छिपाने के लिये प्रशासन को न भी नही कहती है और सघंर्ष इन्हे बेगारी पर भेज दती है साथ ही आदेश और तुर्रा यह कि ८ से १२ सेंटर चलाओं और १० बजे से रात ८ बजे तक राशन कार्ड बनवाओं, सत्यापन कराओं, निर्वाचन डयूटी करो, टीकाकरण करो सोचिये उ०प्र० सरकार का कोई नियमित कर्मी जो कि ३२ हजार वेतन पाता है ।
इस तरह कार्य कर सकता है शायद नही वो भी महिला मगर ऐसा जनपद मे हो रहा है सिटी परियोजना की आंगन वाडियों, राशन कार्ड, निर्वाचन सूची के सत्यापन, कार्य पल्स पोलियों और टीकाकरण, आपइा प्रबंधन समेत ८ से १२ आंगनवाडी सेंटर भी चलाने पर परियोजना अधिकारी द्वारा मजबूर की जा रही है । उस पर भी उन्हे मनरेगा मजदूर से भी क्या मजदूरी दी जात्ी यह कहां का न्याय है मुख्यमंत्री जी स्वयं जरा भी मानवता हो तो इन गरीब महिलाओं का सरकारी शोषण बंद करवाया जायें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in