जो आए, निराश होकर न लौटे, कुछ इस तर्ज पर आज 5-कालिदास मार्ग पर अपनी फरियादे लेकर जो भी आया उसकी बात न केवल सुनी गई अपितु उसकी समस्याओं के समाधान की भी त्वरित कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी के साथ राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल, डा0 एस0पी0 यादव और प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव ने भी लेागों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस मौके पर श्री यशवीर सिंह, साॅसद, मो0 रेहान, विधायक लखनऊ, श्री श्याम बहादुर सिंह यादव, विधायक फूलपुर पवई आजमगढ़ एवं नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, विधायक सदर प्रतापगढ़ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक एवं छात्र एवं सामाजिक सेवा समिति के श्री परमानन्द पाण्डेय ने संस्कृत विद्यालयों के लिए अनुदान जारी किए जाने की मांग की तो वाराणसी के विकलांग मोहम्मद यूनुस आर्थिक सहयेाग चाहते थे। कुछ को शस्त्र लाइसेंस चाहिए था तो अतरौली के गायक जयप्रकाश फर्जी मुकदमा की वापसी चाहते थे। अमेठी की रमदेई को जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की तो औरैया से श्री पंकज सिर्फ भेंट करने आए थे। राधेश्याम यादव, बहराइच को जमीन के पट्टे की दरकार थी।
आज जनता से भेंट कार्यक्रम में आए सर्वश्री कृष्णगोपाल सिंह (बाराबंकी) मो0 यामीन खाॅ (ठाकुरगंज) इंद्रदेव, अनिल मिश्र (अम्बेडकरनगर) हसीन खाॅ (कानपुर देहात) राम प्रताप (चिनहट)अन्नपूर्णा राजपूत (कन्नौज) मो0 हसन खाॅ (प्रतापगढ़) रामजीत यादव (गोरखपुर) मकबूल (बरेली) हामिद हिन्दी, गायक (गोरखपुर) आदि के नाम उल्लेखनीय है।
स्मरणीय है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पंाच साल से बंद कालिदास मार्ग और मुख्यमंत्री आवास के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए हैं। वे बुधवार को तो जनता से भेंट करते ही हैं, अन्य दिनों में भी आए लोगों को निराश नहीं करते है। उनका कहना है कि यह सरकार जनता की है जिसे जनता ने चुना है। इस जनता की आवाज अनसुनी नहीं की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com