Posted on 28 June 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसह चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री मा0 चै0 अजित सिंह जी ने पी0सी0एस0 एषोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष अवकाष प्राप्त वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी व राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह जी को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
श्री चैहान ने बाबा हरदेव ंिसंह जी को बधाई दी है तथा उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि बाबा जी के राष्ट्रीय महासचिव बनने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 June 2013 by admin
विश्व की पहली निःशक्त महिला एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि हमने जो सहा वो आने वाही बेटिंया न सहें मेरी भी आलोचना हुई प्रतिभा हर बच्चे में होती है उसे अवसर की तलाश होेनी चाहिए । बेटा बेटी में भेद न करके समान अवसर की पहल होनी चाहिए आज तक जो हुआ उसे भूलकर आगे आने वाले समय में हम बुराईयों को नही आने दे यही संकल्प लेना है । आलोचनाओं को सही सदंर्भ में लेकर अपनी इच्छा शक्ति को अपने पहचान पर सकंट खडा करने की घटनाओं का जिव्रहृ करते हुए उन्होने नारियों को परीक्षा से गुजरने की हालात का जिव्रहृ किया ।
अपने गृह जिले में मिले सम्मान से अभिभूत अरुणिमा ने कहा सम्मान तो बहुत मिला मगर आज अपने परिवार से सम्मान पाकर सबसे ज्यादा खुशी हो रही है । उत्त्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा के शिकार पिडितो को पांच लाख रुपये अपनी तरफ से दिये जाने की जानकारी देते हुए लोगो से भी इस कार्य में भागिदारी का अह्वान किया । जिला पंचायत सभागार में इंडिया इनसाइड पत्रिका द्वारा आयोजित अरुणिमा के सम्मान समारोह व आज का समाज व बेंटियां बिषयक संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष डा० सुरभि शुक्ला ने कहा कि आज की बेंटियों को आशावादी होना चाहिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए संर्घष की जरुरत है समाज को भी बेंटियों के प्रति दृष्टिकोण बदलना होगा आज सभी क्षेत्रो में महिलाओं की सहभागिता है । महिलाओं पर अत्याचार वहीं होता है जहां अनपढ लोग रहते है इन्हे जागरुक करने की जरुरत है जब तक देश साक्षर नही होगा समाज की बुराईयां दूर नही होंगी । श्रीमती शुक्ला ने बेंटियों को समाज में समानता के अधिकार दिये जाने की वकालत की ।
विष्शिठ अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव ने कहा कि बहन अरुणिमा ने बेंटियों को आगे जाने की राह दिखाई है उन्हाने अपनी तरफ से उनका उत्साहवर्धन करते हुए इक्वान सौ रुपये की धनराशी देकर उनका मान बढाया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर सिंह ने कहा कि बेंटियो की कद्र जिस तरह होनी चाहिए वह आज समाज में नही है नारी का स्थान पहले बहुत उहृंचा था किन्तु आज वह अबला बन गई है लक्ष्मीबाई, अवनी मुखर्र्जी व प्रीतिलता वादेदार के जज्बों का जिव्रहृ किया । साहित्यकार कमलनयन पाण्डेय ने समाज में बेटियों की आज की स्थिति के संदर्भ में बात रखते हुए समूची स्त्री जाति की दुर्दशा पर प्रकाश डाला ।
वरिष्ठ पत्रकार राजखन्ना ने कहा कि आज बेटियां घर से निकल कर हर चुनौतियां स्वीकार कर रही है ऐसी बेटियों को अरुणिम ने हौसला दिया है जिससे हर बेटी में ऐसा करने का जज्बा आयेगा ।
भारत भारती संस्थापक सुन्दरलाल टंडन ने कहा कि पराई स्त्री में मां बेटी का रुप देखा जाय तो समाज से सारी बुराईयां दूर हो जायेगी । उन्होने संस्था की तरफ से अरुणिमा सिन्हा को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की । के.एन.आई. महाविद्यालय में राजनिति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा० रजंना सिंह ने कहा कि आज का सच अरुणिमा सिन्हा है नकारात्मक सोच का विरोध करने एवं स्त्री की संवेदना का आदर करने का आह्वान किया । हमें विवादास्पद संदभों को छोडकर नारी की उहृंचाई देखनी चाहिए ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे वरिष्ठ साहित्यकार शिवमूर्रि्त ने कहा इक्कीसवीं सदी मे रहकर सोलहवीं सदी का चिन्तन लेके चल रहे है उसे बदलने की जरुरत है उन्होने कहा बडे काम बडे लोग नही करते बल्कि वही काम अगल ढंग से अलग तरह से करते है ।
गोष्ठी में डा० डी०एम० मिश्र, मथुरा प्रसाद सिंह जटायू, समाज सेवी करतार केशव यादव, राम कृष्ण जायसवाल, जगन्नाथ वर्मा, प्रो० राम सहाय यादव, पूर्व विधायक अजुर्न सिंह, अपर मुख्य अधिकारी शिव प्रकाश पाण्डेय, फिल्म निर्माता अरुण अरोडा ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर अरुणिमा सिन्हा को मुख्य अतिथि द्वारा साल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया । इस मौके पर रामसुन्दर यादव , आर.ए.कोविद, बी.डी.सिंह, संतोष यादव, अरुण जायसवाल, अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, उहृषा सिंह, आदि मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 June 2013 by admin
उत्तराखण्ड में विगत दिनों आये दैवीय आपदा से हुई भीषण जन-धन त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कंाग्रेसजनेां द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा है। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद के निर्देश पर पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों द्वारा सहायता धनराशि एवं राहत सामग्री एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी जनसम्पर्क, जनसमस्या एवं संवेदना यूनिट के चेयरमैन-पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने उत्तराखण्ड में फंसे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आते हुए अपनी पूर्व विधायक की मिलने वाली एक माह की पेंशन की धनराशि का चेक उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री को सौंपा है।
श्री मेंहदी ने प्रदेश के सभी पूर्व विधायक, पूर्व सदस्य विधान परिषद एवं सभी पूर्व सांसदों से अपील की है कि उत्तराखण्ड में आये दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को मदद हेतु अपनी एक माह की पेंशन मदद के रूप में दें।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी जनसम्पर्क, जनसमस्या एवं संवेदना यूनिट के चेयरमैन-पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उत्तराखण्ड में आयी प्राकृतिक आपदा से पूरा देश दुखी है तथा सभी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की दिशा में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार जुटी हुई हैं।
हाजी सिराज मेंहदी ने कहा है कि जनत्रासदी के इस प्राकृतिक विपदा में जन-धन की हुई व्यापक हानि को देखते हुए हम सभी को एकजुटता के साथ उत्तराखण्डवासियों और पीडि़त तीर्थयात्रियों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 June 2013 by admin
मा0 मुख्यमंत्री जी,
उत्तर प्रदेश सरकार
मा0 महोदय,
देवीय प्रकोष के कारण उत्तराखण्ड में हुयी भारी वर्षा, बादलों के फटने से आये तूफान एवं पहाड़ो के भू-स्खलन ने बहुत विकराल रूप धारण कर लिया जिससे भारी तबाही विनाश एवं जन हानि हुयी है। जिसमें अनेकों धर्मशालय, होटल एवं मकान बह गये तथा हजारों लोगों की मृत्यु हो गयी तथा हजारों लोग फंसे है, जो जीवन एवं मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। ऐस समय में हम सबका कर्तव्य दायित्व एवं जिम्मेदारी है कि हम उत्तराखण्ड में फंसे लोगों को बचाने एवं तूफान से हुये भारी नुकसान की क्षति पूर्ति के लिए हर सभव प्रयास करें। उत्तराखण्ड में जन जीवन समान्य करने के लिए बहुत बड़े प्रयास की आवश्यकता है। यह प्रयास हम सब के सहयोग से ही संभव है। उत्तराखण्ड में भारी तबाही से हुयी भारी क्षति एवं बड़ी संख्या में हुये जान-माल के नुकसान के प्रति अपनी शोक संवेदा व्यक्त करता हूँ।
मैं उत्तराखण्ड में आयी देवीय आपदा के कारण हुयी भारी वर्षा एवं तूफान से हुये भारी नुकसान की क्षति पूर्ति तथा मृतकों के परिवारजनों को सहायता करने तथा तूफान में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने एवं पीडि़तो की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में अपनी एक माह का वेतन 51 हजार रू0 दे रहा हूँ।
मेरे पत्र के साथ भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा के मेरे खाता संख्या 20130542854 की चेक संख्या 274501 का 51 हजार रू0 का चेक संलग्न है।
भवदीय
रविदास मेहरोत्रा
विधायक
Posted on 17 June 2013 by admin
उ0प्र0 पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपनिरीक्षक एवं अभियोजन अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों, उत्पीडन आदि की रोकथाम के लिए श्री ब्रज मोहन सारस्वत, पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण उ0प्र0 एवं अदेल खुद्र, यूनिसेफ चीफ, लखनऊ के संयुक्त प्रयास से पुलिस प्रषिक्षण निदेषालय के प्रषिक्षण कक्ष में चार दिवसीय ट्रेनिंग आफ ट्रेनर्स कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यषाला चार सत्रो में 30-30 प्रषिक्षको की प्रस्तावित है।
प्रथम कार्यषाला का उद्घाटन आज दिनाॅक 17-06-2013 को पुलिस महानिदेषक प्रषिक्षण द्वारा किया गया, जिसको सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेषक ने बल देते हुए बताया कि विगत वर्शो में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की क्रियाविधि आदि में काफी बदलाव आया है। इस संबंध में इनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रचलित विधानों में संषोधन के साथ बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए वर्श 2012 में अधिनियम/नियमावली बनायी गई। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्श 2013 में दण्ड विघि संषोधन अधिनियम-2013 पारित किया गया, जिसके द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में अनेको संषोधन किये गये। बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जस्टिस जे0एस0 वर्मा कमेटी की संस्तुतियों तथा षीला वार्से बनाम यूनियन आफ इण्डिया में कार्यकारी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए मा0 उच्चतम् न्यायालय द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी प्रदेष के सभी पुलिस अधिकारियों को दिया जाना आवष्यक है, ताकि उनके प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम और प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
उद्घाटन अवसर पर यूनीसेफ चीफ लखनऊ अदेल खुद्र ने पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कोर्स के आयोजन को सराहते हुए आष्वासन दिया कि यूनीसेफ बच्चो एंव महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए हर प्रकार का सहयोग करने को तत्पर है। कार्यषाला में तनिश्ठा दत्ता, बाल सुरक्षा विषेशज्ञ,यूनीसेफ, सौम्या भौमिक, एडवोकेट, उच्चतम् न्यायालय तथा प्रषिक्षण कोआर्डिनेटर मनीश सिंह ने भी अपने मत प्रस्तुत किये।
पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा किया कि इस कार्यषाला का लाभ प्रषिक्षण षाखा में आने वाले सभी प्रषिक्षार्थियों तक पहुॅचायें ताकि प्रदेष में बच्चों एवं महिलाओं के प्रति होने वाले सभी प्रकार के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित किये जाने का विरोध करने पर अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अनुप्रिया पटेल की आलोचना करते हुए शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व उ0प्र0 प्रभारी अमित शाह द्वारा देश के किसानों से लोहा मांगकर गुजरात में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊँची 182 मी0 की प्रतिमा स्थापित करने का आवाह्न किया है तो अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल को इसका स्वागत करना चाहिए न कि विरोध? श्री साहू ने अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने का कार्य कर रही हैं, उनको अपनी इस घिनौनी हरकतों से बाज आना चाहिए।
शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि अनुप्रिया पटेल यह मान रही हैं कि सरदार पटेल राष्ट्रवादी नेता थे तो उनको यह भी मालूम होना चाहिए कि राष्ट्र से प्रेम करने वाला ही राष्ट्रवादी होता है और हिन्दुत्ववादी ही राष्ट्रवादी होते हैं।
श्री साहू ने आगे कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल अपना दल की बपौती नही हैं, जो वह सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने व उनका नाम लेने का विरोध करेंगी। बल्कि सरदार पटेल समस्त राष्ट्रवादियों के आदर्श पुरुष हैं उनको किसी भी जाति व दल से बांधना ओछी मानसिकता का प्रमाण है। अनुप्रिया पटेल को यह मालूम होना चाहिए कि अगर सरदार पटेल न होते तो आज हैदराबाद निजाम हिन्दुस्तान में न होकर दूसरा पाकिस्तान बना होता और हिन्दुस्तान कई टुकड़ों में बँटा होता यह सरदार पटेल की राष्ट्रवादी सोच का ही नतीजा था जो हिन्दुस्तान के अन्य टुकड़े नहीं हो पाए इसलिए देश का प्रत्येक राष्ट्रवादी व्यक्ति सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धापूर्वक उनका सम्मान करता है और उनको लौह पुरुष के रूप में याद करता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
प्रिय शिवेन्द्र प्रताप सिंह आप जहाँ कहीं भी हो तुरन्त घर पर सम्पर्क करो। तुम्हारी कोई समस्या है उसका समाधान निकाला जायेगा।
मेरा पुत्र दिनाँकः12.6.2013 को प्रातः 11.00 बजे से अपने घर से चला गया है।
उपरोक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में किसी सज्जन को यदि कोई जानकारी प्राप्त हो तो अतिशीघ्र निम्न नम्बर पर सूचना देने की कृपा करें जो व्यक्ति शिवेन्द्र के विषय में सूचित करेगा उसको उचित ईमान दिया जायेगा।
गुमशुदा व्यक्ति का हुलिया
रंगः सावला
शरीरः इकहरा बदन
लम्बाईः 5.8
पहने हुए कपड़ेः खाकी रंग की कार्गो पैन्ट, कमीज सफेद, काला बैग
प्रार्थीः
ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र श्री शमशेर सिंह
पताः जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी
मकान नं0 आई 66 सी
मों0 न0.7895143100 9411808406
9452206269 7579155674
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13.06.13 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र व उप सेनानायक सीआरपीएफ, क्षेत्राधिकारी ओबरा, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, थानाध्यक्ष बभनी सहित पर्याप्त पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ जनपद की सीमा के अन्दर छत्तीगढ़ प्रान्त के निकटवर्ती सीमा क्षेत्रों में भ्रमण/काम्बिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस हर कदम उनके साथ है। उन्हें भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।
भ्रमण/काम्बिग के उपरान्त थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत लाम्बी के मजरा देवपुरा में कम्युनिटी पुलिसिंग कैम्प लगाकर उपस्थित गरीब व असहाय पुरूष/महिला ग्रामीणों को दैनिक वस्तुएं जैसे-125 अदद साड़ी, 100 मर्दानी धोती, 50 अदद छाता, 50 टार्च, 15 साइकिल, 150 स्कूल बैग, 150 ड्राईंग बाक्स, 150 अदद पैकेट बिस्कुट का वितरण किया गया। साथ ही देवपुरा में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस द्वारा पैरवी एवं प्रयास कर 02 हैडपम्प भी लगवाये गये। इससे ग्रामीणों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा। उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वे किसी के बहकावें में न आये। पुलिस सदैव उनके साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल अवगत करायें। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके। नक्सलियों के संरचण व अपराध संबंधी कोई भी सूचना हो बिना हिचक स्थानीय पुलिस अथवा पुलिस अधीक्षक को अवगत करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14.06.13 को थाना पनियरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम टिकरी के जंगल से पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 397/13 धारा 302/307 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील उर्फ बबलू, निवासी ग्राम हेमछापर, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14-06-13 को थाना हथगाॅव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लाडलेपुर तिराहा से पुरस्कार घोषित अपराधी एजाज उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास 4 देशी बम बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद फतेहपुर व कानपुर नगर के विभिन्न थानों पर चोरी/लूट के 19 अभियोग पंजीकृत हैं। थाना मूलगंज जनपद कानपुरनगर के मु0अ0सं0 3/11 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com