उ0प्र0 पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपनिरीक्षक एवं अभियोजन अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों, उत्पीडन आदि की रोकथाम के लिए श्री ब्रज मोहन सारस्वत, पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण उ0प्र0 एवं अदेल खुद्र, यूनिसेफ चीफ, लखनऊ के संयुक्त प्रयास से पुलिस प्रषिक्षण निदेषालय के प्रषिक्षण कक्ष में चार दिवसीय ट्रेनिंग आफ ट्रेनर्स कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यषाला चार सत्रो में 30-30 प्रषिक्षको की प्रस्तावित है।
प्रथम कार्यषाला का उद्घाटन आज दिनाॅक 17-06-2013 को पुलिस महानिदेषक प्रषिक्षण द्वारा किया गया, जिसको सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेषक ने बल देते हुए बताया कि विगत वर्शो में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की क्रियाविधि आदि में काफी बदलाव आया है। इस संबंध में इनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रचलित विधानों में संषोधन के साथ बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए वर्श 2012 में अधिनियम/नियमावली बनायी गई। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्श 2013 में दण्ड विघि संषोधन अधिनियम-2013 पारित किया गया, जिसके द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में अनेको संषोधन किये गये। बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जस्टिस जे0एस0 वर्मा कमेटी की संस्तुतियों तथा षीला वार्से बनाम यूनियन आफ इण्डिया में कार्यकारी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए मा0 उच्चतम् न्यायालय द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी प्रदेष के सभी पुलिस अधिकारियों को दिया जाना आवष्यक है, ताकि उनके प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम और प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
उद्घाटन अवसर पर यूनीसेफ चीफ लखनऊ अदेल खुद्र ने पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कोर्स के आयोजन को सराहते हुए आष्वासन दिया कि यूनीसेफ बच्चो एंव महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए हर प्रकार का सहयोग करने को तत्पर है। कार्यषाला में तनिश्ठा दत्ता, बाल सुरक्षा विषेशज्ञ,यूनीसेफ, सौम्या भौमिक, एडवोकेट, उच्चतम् न्यायालय तथा प्रषिक्षण कोआर्डिनेटर मनीश सिंह ने भी अपने मत प्रस्तुत किये।
पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा किया कि इस कार्यषाला का लाभ प्रषिक्षण षाखा में आने वाले सभी प्रषिक्षार्थियों तक पहुॅचायें ताकि प्रदेष में बच्चों एवं महिलाओं के प्रति होने वाले सभी प्रकार के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com