दिनांक 13.06.13 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र व उप सेनानायक सीआरपीएफ, क्षेत्राधिकारी ओबरा, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, थानाध्यक्ष बभनी सहित पर्याप्त पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ जनपद की सीमा के अन्दर छत्तीगढ़ प्रान्त के निकटवर्ती सीमा क्षेत्रों में भ्रमण/काम्बिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस हर कदम उनके साथ है। उन्हें भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।
भ्रमण/काम्बिग के उपरान्त थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत लाम्बी के मजरा देवपुरा में कम्युनिटी पुलिसिंग कैम्प लगाकर उपस्थित गरीब व असहाय पुरूष/महिला ग्रामीणों को दैनिक वस्तुएं जैसे-125 अदद साड़ी, 100 मर्दानी धोती, 50 अदद छाता, 50 टार्च, 15 साइकिल, 150 स्कूल बैग, 150 ड्राईंग बाक्स, 150 अदद पैकेट बिस्कुट का वितरण किया गया। साथ ही देवपुरा में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस द्वारा पैरवी एवं प्रयास कर 02 हैडपम्प भी लगवाये गये। इससे ग्रामीणों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा। उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वे किसी के बहकावें में न आये। पुलिस सदैव उनके साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल अवगत करायें। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके। नक्सलियों के संरचण व अपराध संबंधी कोई भी सूचना हो बिना हिचक स्थानीय पुलिस अथवा पुलिस अधीक्षक को अवगत करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com