Archive | February 16th, 2013

किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर सहित कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय

Posted on 16 February 2013 by admin

चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत धनराशि का शीघ्र   उपयोग करने के निर्देश  - पारस नाथ यादव
प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने किसानों को आलू की फसल का उचित एवं लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए  विभागीय अधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आलू भण्डारण एवं आलू के विपणन के लिए विभिन्न मण्डियों के दैनिक बाजार भाव की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय, जिसमें टोल फ्री नम्बर की सुविधा भी उपलब्ध हो। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष की समस्त स्वीकृत धनराशि का शीघ्र उपयोग करने के निर्देश दिये हैं।
उद्यान मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनायें प्रदेश के किसानों की आर्थिक उन्नति में सहायक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत 2245 हेक्टेर फलों के बाग रोपण लक्ष्य के सापेक्ष 2093 हे0 में नये बागों का रोपण, 1190 हे0 में फूलों की खेती के लक्ष्य के सापेक्ष 747 हे0, 1700 हे0 में मसाला की खेती के सापेक्ष 1480 हे0 में कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्य परिषद द्वारा बागवानी में मशीनीकरण के 981 प्रस्ताव, पौधशाला स्थापना के 17 प्रोजेक्ट, ग्रीन हाउस व शेडनेट हाउस के 109 हजार वर्ग मीटर के प्रोजेक्ट, प्लाण्ट हेल्थ क्लीनिक के तीन प्रोजेक्ट, बीज विधायन केन्द्र की स्थापना के तीन प्रोजेक्ट, मशरूम इकाई के पांच प्रोजेक्ट, फ्रण्ट लाइन डिमाॅस्ट्रेशन के आठ प्रोजेक्ट, कोल्ड स्टोरेज  निर्माण के आठ प्रोजेक्ट, राइपेनिंग चैम्बर की स्थापना के तीन प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं।
श्री यादव ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत 54.61 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश दिये  हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत फल, पुष्प मसाला के क्षेत्र विस्तार के लिये 6506 हे0 क्षेत्रफल के लक्ष्य के सापेक्ष 4676 हे0 में तथा बीज उत्पादन के अन्तर्गत 190 हे0 के सापेक्ष 105.6 हे0 पूर्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मिर्च, कद्दूवर्गीय फसलें, पातगोभी, टमाटर, प्याज की ख्ेाती के 3968 हे0 लक्ष्य के सापेक्ष 3101 हे0 में पूर्ति की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी युनिवर्सिटी में निर्माण कार्य प्रगति पर

Posted on 16 February 2013 by admin

निर्माण कार्यों के लिये निर्माण निगम को 9.59 करोड़ रुपये  उपलब्ध कराये गये

ख़्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी युनिवर्सिटी ने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को 9.59 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी है। अब तक निर्माण निगम को 171 करोड़ रुपये की धनराशि युनिवर्सिटी में निर्माण कार्यों के लिये दी जा चुकी है जिसको निर्माण निगम ने निर्माण कार्यों पर खर्च कर लिया है।
यह जानकारी युनिवर्सिटी के वाइस चाॅसलर डा0 अनीस अंसारी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये के बजट के सापेक्ष अब तक 17.84 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये थे जिसमें से निर्माण निगम ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर लिये हैं। इस खर्च को देखते हुए शेष 9.59 करोड़ रुपये निर्माण निगम को जारी किये गये हैं और आशा की गयी है कि निर्माण निगम इसी महीने में इस धनराशि को भी खर्च कर लेगा।
डा0 अंसारी ने बताया कि 25 करोड़ रुपये के बजट में से शेष 8 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के अतिरिक्त युनिवर्सिटी द्वारा यह कोशिश की गयी है कि इसी वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार से प्रथम चरण के लिये कम से कम 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त की जा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in