Archive | April 26th, 2012

बैंक क्रमियों के ब्यवहार से उपभोक्तागण परेशान

Posted on 26 April 2012 by admin

बरौसा भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों झेलनी पड रही है । बरौसा कस्बे में एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा होने के कारण कस्बे सहित आस पास के दर्जनो गांवो के लोगो का खाता स्टेट बैंक खुला है जिससे बैक में काफी भीड रहती है । उपर से कर्मियों के दुव्र्यहार व सहयोगात्मक रवैया न होने की वजह से उपभोक्ताओं को मामूली काम के लिए काफी परेशानी झेलनी पड रही है । वही कर्मचारियों की उदासीनता के वजह से गांव गिराव के कम पढे लिखे उपभोक्ताओं का छोटा से छोटा काम नही हो पाता है ।
बैक परिसर दलालो का अडडा बन गया है दलाल बैंक परिसर के अन्दर शाखा प्रबन्धक के बगल कुर्सी पर बैठे नजर आते है । उपभोक्ताओ के पास बुक पर लेन देन का इण्ट्री प्रिन्ट नही किया जाता है । अगर उपभोक्ता पास बुक पर कर्मचारी पास जाते तो सीधे कहते है कि अभी कम्प्यूटर खराब है इन्ट्री नही हो पायेगी । जब ग्राहको के काम में बैक के कर्मचारियो द्वारा हीला हवाली की जाती है तो ग्राहक दलालो को मुंहमांगी रकम देकर अपना काम करवाते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खुलेआम हो रहा हैं लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग

Posted on 26 April 2012 by admin

सहालग के इस मौसम में लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग जमकर हो रहा है पर विगत दिन ऐसी घटना प्रकाश में आयी जो नगर क्षेत्र मे आम चर्चा का विषय बना हुई है साथ ही साथ इसमें पुलिस की निष्क्रियता भी उजागर हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को दिन मे पयागीपुर मोहल्ला निवासी रामशब्द मिश्र पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने घर में लेटे हुए थे इसी बीच उनका पांच वर्षीय नाती इनके कमरे मे घुसा असलहा सामने बेड पर पडा देखकर उठाया और फायर कर दिया गोली पूर्व प्रमुख के बायें हाथ को चीरते हुए निकल गई ।
सवाल यहां पर उठता है कि घर के अन्दर जहां अवोध बच्चो का रहन सहन हो वहां लोड असलहा इतनी लापरवाही के साथ किसी भी स्थान पर रखा जाना चाहिए जबकि असलहा निर्गत नियमावली के तहत यह पूर्णरुप से गलत है । जनपद के भीड़ भाड़ वाले चैराहे पयागीपुर पर पुलिस २४ घंटे मौजूद रहती है लेकिन इस घटना को तीन दिन बीतने के बाद भी इस घटना की जानकारी पुलिस को नही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in