Archive | December 19th, 2015

20 जनपदों में सामुदायिक कृषि यंत्र केन्द्र खोले जायेंगे शिवपाल सिंह यादव

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज जनपद वाराणसी में परती भूमि विकास विभाग द्वारा आयोजित समेंकित जलसंचय प्रबन्धन कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश को देश का दिल बताते हुए कहाॅ कि देश का किसान खुशहाल होना चाहिये। जबकि वह गरीबी मंे है। उन्होने बताया कि देश का 75 फीसदी किसान खेती पर निर्भर है। प्रदेश में कृषि कार्य हेतु पानी की कोई कमी नही है। फिर भी नदियो एवं वर्षा से प्राप्त जल का संचय व्यवस्थित तरीके से किया जाय, तो किसानों को पानी की कोई तकलीफ न हो। उन्होने जोर देते हुए कहाॅ कि हमारे किसान बहूॅत मेहनती है और उन्हेे अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाना भी होगा। इसलिये प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त सिचाई की व्यवस्था की है और कई बन्द पड़े सिचाई परियोजनाओं को पुर्नजीवित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव जनपद वाराणसी में उदय प्रताप कालेज के खेलकूद ग्राउण्ड में परती भूमि विकास विभाग द्वारा आयोजित समेंकित जलसंचय प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहाॅ कि जल ही जीवन है और हमारे यहाॅ पानी की कोई कमी नही है, केवल प्रबन्धन की जरूरत है। जैसे नदियों की गहराई को बढ़ा दिया जाय और बरसात के पानी को संचित किया जाय। उन्होने भपौली पम्प कैनाल की चर्चा करते हुए कहाॅ कि इस पम्प कैनाल के माध्यम से सूखे की स्थिति में किसानों को बचाया गया। उन्होने भरोसा देते हुए कहाॅ कि आगामी दो वर्ष में यह विभाग ऐसा कार्य करेगा, कि कही भी पानी की कोई कमी नही रह जायेगी। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश है जहाॅ मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त सिचाई एवं मुफ्त दवाई की व्यवस्था लागू है। उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा 3000 नये ट्यूबवेंल लगाये गये है और वर्तमान में पूरें प्रदेश 32000 ट्यूबवेंल क्रियाशील है। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश के अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर, चन्दौली ,वाराणसी सहित 20 जनपदों में सामुदायिक कृषि यंत्र केन्द्र खोले जाने की घोषणा की। उन्होने बताया कि जल संचयन हेतु प्रदेश के सभी मण्डलों के कुल 242 ग्रामों को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर राजकुमार प्रजापति आजमगढ़, परितोष कुमार पाण्डेय मऊ, सन्तोष कुमार सिंह वाराणसी, अजीत कुमार सिह गाजीपुर और कुलदीप सिंह झांसी सहित 24 लोगो को निःशुल्क टैबलेट तथा 215 स्वयं सहायता समूहो के लाभार्थियों को चेक वितरित किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहाॅ कि दुनिया में सबकुछ तो बढ़ रही है, किन्तु जोत की जमीन और पानी घट रही है। इसको बचाने के लिये परती भूमि विकास विभाग द्वारा समेंकित जलसंचय प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य की शुरूआत काशी से शुरू कर दी गयी है। उन्होने परती भूमि विकास विभाग का मूलमंत्र बताते हुए कहाॅ कि ‘‘खेत का पानी खेत में और गाॅव का पानी गाॅव में’’ होना चाहिये। लोक निर्माण, सिचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल ने कहाॅ कि यह कृषि प्रधान देश है। जब तक देश का किसान खुशहाल नही होगा, देश तरक्की नही कर सकता है और जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नही होगा, तब तक देश का विकास सम्भव नही है। क्योंकि देश की आबादी का 1/5 वाॅ हिस्सा यानि 21 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में रहते है। उन्होने जोर देते हुए कहाॅ कि किसानों को मुफ्त सिचाई सुविधा देने वाला यह प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश है। ऐसी व्यवस्था देश के अन्य किसी भी प्रदेश में नही है। इस अवसर पर महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सैयद सादाब फातिमा ने भी लोगो को सम्बोधित किया।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने ‘‘जलदा’’ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर उन्होने 5 संचेतक वाहन को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। जो गाॅव-गाॅव जाकर किसानों का जागृत करेगें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाये गये थे।
कार्यशाला में परती भूमि विकास राज्य मंत्री जगदीश सोनकर, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन यादव, प्रमुख सचिव सिचाई एवं जल संसाधन दीपक सिंघल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईडब्लूएमपी अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी सहित 20 जनपदों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने लोक आयुक्त नियुक्ति आदेश जारी किया

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह (अवकाश प्राप्त) को उत्तर प्रदेश का नया लोक आयुक्त नियुक्त किया है। राज्यपाल रविवार 20 दिसम्बर, 2015 को प्रातः 10.30 बजे राजभवन में न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश के लोक आयुक्त पद की शपथ दिलायेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को लोक आयुक्त नियुक्त करने संबंधी पत्रावली राज्यपाल को अनुमोदन हेतु प्रेषित की गयी थी। राज्यपाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति प्राप्त होने पर पत्रावली पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने सुनी जनता की शिकायतें

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बेकसूर युवको को झूठे मुकदमे में फसाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुकदमा लिखने से पहले उसकी जाॅच कर ली जाये तथा किसी भी कीमत पर बेकसूर एवं निर्दोष युवकों को न फसाये जो अपराधी हो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।
श्री यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के प्रांगण में प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दूर-दराज इलाकों से आयी भारी संख्या में जनता की शिकायतो को सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियो को फोन पर निर्देश दिये कि जनता की शिकायतों को तत्काल संज्ञान में ले तथा जो भी शिकायत से सम्बन्धित अधिकारी  हो उसे तत्काल निस्तारण के निर्देश दे। यदि अधिकारी विलम्ब करे या टाले तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता के उत्पीड़न की शिकायत को बर्दाश्त नही किया जायेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनता को देने की कोशिश करें। जनता की शिकायतों को प्रत्येेक दिन कार्यालय में बैठकर सुनंे तथा एक निश्चित समय के अन्दर उसका समाधान करनें का प्रयास करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेष राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के परियोजना निदेषक आलोक कुमार ने बताया है

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेष राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के परियोजना निदेषक आलोक कुमार ने बताया है कि प्रदेष में एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों का आकड़ा करीब 1.23 लाख है जिसमें केवल 20 प्रतिषत को ही उपचार मिल रहा है। उत्तर प्रदेष राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के मुताबित 77125 लोगों ने ही सरकारी एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम में पंजीकरण कराया है तथा दवा के अभाव में प्रति वर्ष 9436 एच.आई.वी. पीडि़त की मृत्यु हो रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा है कि वायरल लोड कभी भी नहीं जाॅचा जाता है एवं सी.डी.-4 जाॅच केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता देखने के लिए है तथा 10 प्रतिषत एच.आई.वी. संक्रमित द्वितीय स्तर उपचार के लिए ही चिन्हित किए जाते है, एवं 80 प्रतिषत संक्रमित व्यक्तियों को इलाज नही प्राप्त हो पा रहा हैं।

नाको द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों की अनुमानित संख्या लगभग 1.22 लाख है जिसमें से लगभग 97406 एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति प्रदेश में संचालित 38 ए.आर.टी. केन्द्रों पर पंजीकृत हैं जिसमें से 43200 एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को निःशुल्क ए.आर.टी. की दवाएं दी जा रहीं हैं। वर्ष 2005 से अभी तक कुल 12961 एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। ‘नाको’ के दिषानिर्देषानुसार सी.डी.-4 जाॅच के उपरान्त ही प्रथम चरण का उपचार प्रारम्भ किया जाता है तथा प्रदेष में गठित विषेषज्ञों की कमेटी की संस्तुति के आधार पर द्वितीय चरण का उपचार प्रारम्भ किया जाता है। वायरल लोड जाॅच की व्यवस्था ए.आर.टी. केन्द्रों से सम्बन्धित सी.ओ.ई. वाराणसी एवं मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज, दिल्ली में उपलब्ध है तथा सी.डी.-4 की जाॅच समस्त ए.आर.टी. केन्द्रों द्वारा प्रदान की जाती है।एच.आई.वी. की जानकारी ही बचाव है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजू खेर द्वारा अनीता सहगल को मुम्बई में वूमेन एचीवर्स एवार्ड से सम्मानित सम्मानित किया गया ।

Posted on 19 December 2015 by admin

आधी आबादी वूमेन एजीवर्स एवार्ड कमेटी, मुम्बई द्वारा कन्ट्री क्लब, मुम्बई में आयोजित भव्य समारोह में लखनऊ की बहुप्रतिष्ठत एंकर, समाज सेविका, राष्ट्रपति डाॅ0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम द्वारा सम्माानित डाॅ0 अनीता सहगल वसुन्धरा को ‘‘वूमेन एचीवर्स एवार्ड’’ वूमेन आॅफ इन्डिया से बाॅलीवुड प्रोड्यूसर,डायरेक्टर, एक्टर तथा आधी आबादी वूमेन एजीवर्स एवार्ड कमेटी के अध्यक्ष राजू खेर तथा मशहूर सिंगर उदय नारायण एवं कमेटी के संस्थापक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राजू खेर ने कहा कि आज यहां हिन्दुस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्माानित करते हुए गर्व हो रहा है। इस अवसर पर उदित नारायण ने कहा कि अनीता सहगल ने बहुत से मेरे शो कम्पेयर किये हैं। इनकी वाणी मे ंसचमुच सरस्वती का वास है,यह जब बोलती हैं तो कार्यक्रम और भी खूबसूरत हो जाता है। इस भव्य समारोह में अनीता सहगल के जीवन परिचय पर बनी शो रील का भी प्रदर्शन किया गया जिसको फिल्म जगत की महान हस्तियों द्वारा सराहा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इग्नू के जनवरी 2016 सत्र हेतु प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी

Posted on 19 December 2015 by admin

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2016 सत्र हेतु प्रवेश की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2015 तक बढ़ा दी है। 228 से भी अधिक सामान्य विवरणिका पुस्तिका में इंगित शैक्षणिक एवं व्यवसायिक कार्यक्रमों में प्रवेश अब 31 दिसम्बर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के लिया जा सकता है। 31 दिसम्बर 2015 के पश्चात् 15 जनवरी 2016 तक प्रवेश रू0 300/- विलम्ब शुल्क के साथ प्राप्त किया जा सकता है।

डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ अब अपने नये परिषर वृन्दावन योजना से कार्य कर रहा है एवं अलीगंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पूर्णतः वृन्दावन योजना में स्थानन्तरित हो गया है। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि जनवरी सत्र उन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होनें किसी भी कारण से जुलाई सत्र में प्रवेश नहीं ले पायें हैं, अब ऐसे छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इग्नू स्नातक स्तर पर बी0ए0, बी0काॅम, बी0एस0डब्लू0, बी0टी0एस0, बी0सी0ए0 एवं बी0एस0सी0 संचालित करता है जिसकी न्यूनतम अर्हता इण्टरमीडिएट या समकक्ष होती है। डाॅ0 सिंह ने यह भी बताया कि यदि कोई छात्र इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल नहीं रहा हो तो ऐसे छात्रों को भी इग्नू छः माह पाठ्यक्रम बी0पी0पी0 के माध्यम से सीधे स्नातक कर सकता है। जनवरी सत्र का प्रवेश उन विद्यार्थियों के लिए भी अवसर प्रदान करता है जो पारम्परिक रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे, कि वे अपने ज्ञान का विविधिकरण इग्नू द्वारा संचालित मूल्य सम्वर्धित कार्यक्रमों के माध्यम से कर सकते हैं।

इग्नू के आवेदन पत्र इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद पर उपलब्ध है जिसे इच्छुक विद्यार्थी डाउनलोड करके, रू0 200/- का अतिरिक्त शुल्क लगाकर इग्नू के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू की वेबसाइट द्वारा आॅन-लाईन आवेदन किया जा सकता है एवं प्रवेश शुल्क क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है।

सितम्बर में आयोजित एम0बी0ए0 एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है और इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थियों को जनवरी सत्र 2016 से प्रारम्भ एम0बी0ए0 कार्यक्रम में प्रवेश लेना है, उनको भी प्रवेश फार्म 31 दिसम्बर तक क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छन्दों में जीवित हैं कालजयी रूप

Posted on 19 December 2015 by admin

‘लेखक से संवाद’ कार्यक्रम में नवगीत मधुकर अस्थाना और छन्दकार अशोक कुमार पांडेय ‘अशोक’ जी ने लय, रस, भाव की विधिवत की व्याख्या! छन्दों, नवगीतों की फूटी रसधार। संवाद स्थापित किया निर्मल शुक्ल जी ने। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शीला पांडे ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल ‘100’ परियोजना अनुमोदित

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल ‘100’ परियोजना को अनुमोदित किया गया। इस परियोजना की विस्तृत परियोजना आख्या (डी0पी0आर0) तथा परियोजना हेतु व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत को भी मंत्रिपरिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी है। परियोजना की कुल लागत 2325.33 करोड़ रुपए होगी। इस परियोजना में भविष्य में किसी वांछित संशोधन के लिए मुख्यमंत्री अधिकृत होंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जनपदों लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद एवं गाजियाबाद में स्थापित आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं के उत्साहजनक परिणाम को देखते हुए पूरे प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उन्नत स्तर की पुलिस सेवाएं तत्काल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल ‘100’ परियोजना लागू की जा रही है। इस परियोजना के लिए लखनऊ में एक केन्द्रीय मास्टर को-आॅर्डिनेशन सेण्टर स्थापित किया जाएगा।
जनपद लखनऊ में स्थापित किए जा रहे मुख्य डायल 100 केन्द्र की तरह जनपद आगरा तथा वाराणसी में दो उपकेन्द्र स्थापित किए जाएंगे। यह उपकेन्द्र, मुख्य केन्द्र के वैकल्पिक प्रतिबिम्ब केन्द्र रूप में कार्य करेंगे। लखनऊ के मुख्य केन्द्र में की जाने वाली समस्त कार्यवाही इन केन्द्रों से भी स्वतंत्र रूप से की जा सकेगी। प्रत्येक केन्द्र की क्षमता मुख्य केन्द्र की क्षमता की 15 प्रतिशत होगी। लखनऊ केन्द्र की सेवाओं में किसी तरह के व्यवधान होने की स्थिति में अथवा लखनऊ केन्द्र में क्षमता से अधिक टेलीफोन काॅल होने की स्थिति में ये केन्द्र स्वतः कार्य करेंगे। ये केन्द्र भी मुख्य केन्द्र की भांति लगातार 24 घण्टे कार्यरत होंगे।
इस परियोजना के अन्तर्गत आकस्मिक स्थिति में प्रदेश के किसी भी स्थान से टेलीफोन, एस0एम0एस0 अथवा किसी अन्य संचार माध्यम से राज्य व्यापी डायल ‘100’ परियोजना के केन्द्र से सम्पर्क करने वाले नागरिकों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह केन्द्र 24 घण्टे कार्य करेगा। इस केन्द्र में प्राप्त होने वाले सभी टेलीफोन वार्तालापों की रिकाॅडिंग की जाएगी। पीडि़त व्यक्ति की मदद के पश्चात् काॅल सेण्टर द्वारा पीडि़त व्यक्ति से प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसके संतुष्ट होने की स्थिति में ही प्रकरण को बन्द किया जाएगा।
डायल ‘100’ परियोजना के अन्तर्गत स्थल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 4800 वाहन पुलिस पैट्रोल वाहनों के रूप में सक्रिय किए जाएंगे। इनमें 3200 चार पहिया वाहन एवं 1600 दो पहिया वाहन होंगे। ये सभी वाहन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। प्रत्येक वाहन की वास्तविक भौगोलिक स्थिति की जानकारी, वाहन में लगाए गए जी0पी0एस0 उपकरण के माध्यम से मुख्य केन्द्र को प्राप्त होती रहेगी। किसी आकस्मिकता की सूचना प्राप्त होने पर केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष द्वारा सबसे निकट उपलब्ध वाहन, घटना स्थल पर भेजे जाएंगे। ये वाहन तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर नागरिकों को आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराएंगे तथा स्थानीय पुलिस के आगमन पर प्रकरण स्थानीय पुलिस को हस्तगत करेंगे।
इस परियोजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए दो पहिया वाहन का रिस्पाॅन्स टाइम लगभग 10 मिनट निर्धारित किया गया है। चार पहिया वाहन का रिस्पाॅन्स टाइम शहरी क्षेत्रों के लिए लगभग 15 मिनट होगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चार पहिया वाहन का रिस्पाॅन्स टाइम लगभग 20 मिनट होगा।
लखनऊ मंे स्थापित किए जाने वाले प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय मास्टर को-आॅर्डिनेशन सेण्टर में एक वृहद कौशल विकास एवं प्रक्रिया प्रशिक्षण केन्द्र भी होगा, जो सभी श्रेणी के कर्मियों के प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था करेगा। इस वृहद काॅल सेण्टर पर संकलित होने वाले बड़ी संख्या में आकड़ों के विश्लेषण तथा अनुसंधान के लिए एक विशिष्ट विश्लेषण एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाएगी। परियोजना के बड़े स्वरूप एवं उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए इसके लिए समर्पित डाटा सेण्टर भी रखा जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा बाल विज्ञान एवं युवा वैज्ञानिक खोज कर उन्हे किया जाना है सम्मानित।

Posted on 19 December 2015 by admin

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा बाल विज्ञान एवं युवा वैज्ञानिक खोज कर उन्हे किया जाना है सम्मानित। इस आषय को लेकर विभाग द्वारा प्रथम चरण में 07 जनपदों में बाल विज्ञान पुरस्कार एवं माडल प्रदर्षनी, विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर-18 दिसम्बर, 2015, झांसी-03 जनवरी, 2016, रायबरेली-11 जनवरी, 2016 मैनपुरी-28 जनवरी, 2016, कन्नौज-29 जनवरी, 2016, गोरखपुर-17 फरवरी, 2016 एवं लखनऊ में विषाल बाल विज्ञान मेला आयोजित किया जायेगा।
प्रदेष सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेष में प्रतिभावान छात्र इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी व प्रबन्धन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले को सम्मानित किया जायेगा। जिनके द्वारा समय-समय पर अपने अविष्कारों के माध्यम से प्रदेष एवं देष का सम्मान भी बढ़ाया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आगे बढ़ाया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के आते ही इस विषय पर महत्वपूर्ण आयोजन का काम किया गया है।     श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे प्रतिभाओं की खोज कर उन्हे सम्मानित करने का काम उत्तर प्रदेष सरकार एवं विभाग के महत्वपूर्ण कदम की पहल से किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा विज्ञान गौरव पुरस्कार रूपये 01 लाख से बढ़ाकर रूपये 05 लाख, विज्ञान रतन पुरस्कार रूपये 50 हजार से बढ़ाकर रूपये 2.50 लाख, यंग युवा पुरस्कार रूपये 25 हजार से बढ़ाकर रूपये 01 लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही बाल वैज्ञानिक पुरस्कार विज्ञान विषय से हाईस्कूल व इण्टर के टापर को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक जनपद में बड़े बड़े विषाल कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विज्ञान एवं युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जायेगा और मा0 मुख्यमंत्री जी के दिषा निर्देष में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अपने क्षेत्र में अभूत पूर्व सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ रही है। इसी के साथ आई0सी0टी0सी0 की भी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। इसी क्रम में विद्यार्थियों हेतु परिषद के प्रमुख कार्यक्रम निम्नवत है-
1.    प्रदेश के समस्त बोर्डों के विज्ञान विषय में सर्वोच्च स्थान पाने वाले हाईस्कूल व इण्टर के विद्यार्थियों हेतु विज्ञान छात्र सम्मान।
2.    बाल वैज्ञानिक सम्मान।
3.    हैलो यंग साइंटिस्ट सांइस विज प्रोग्राम।
4.    एजुसेट सांइस प्रोग्राम (आनलाइन इन्ट्रेक्टिव प्रोग्राम)।
5.    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस।
6.    राज्य विज्ञान माॅडल प्रदर्षनी ।
7.    इन्सपायर योजना।
8.    प्रतियोगिताओं के सम्पन्न होने के उपरान्त विजेता विद्यार्थियों एवं अन्य को प्रषस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय के जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता विद्यार्थियों सहित दो अन्य विद्यार्थियों को साॅत्वना पुरस्कार किये जायेगे। इस प्रकार प्रति जनपद कम से कम 200 विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के

Posted on 19 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रदेश के विभिन्न मंडलों के प्रमुख शहरों में महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव, ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों की समस्या एवं विभिन्न भर्ती घोटालों के विरोध में चल रही पदयात्रा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि अब वाराणसी में 28 दिसम्बर, गोरखपुर में 5 जनवरी और लखनऊ में 7 जनवरी को पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि पदयात्रा में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री सांसद, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री पूर्व सांसद, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उ0प्र0 के सभी सहप्रभारी-सचिवगण, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान शामिल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2015
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in