इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2016 सत्र हेतु प्रवेश की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2015 तक बढ़ा दी है। 228 से भी अधिक सामान्य विवरणिका पुस्तिका में इंगित शैक्षणिक एवं व्यवसायिक कार्यक्रमों में प्रवेश अब 31 दिसम्बर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के लिया जा सकता है। 31 दिसम्बर 2015 के पश्चात् 15 जनवरी 2016 तक प्रवेश रू0 300/- विलम्ब शुल्क के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ अब अपने नये परिषर वृन्दावन योजना से कार्य कर रहा है एवं अलीगंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पूर्णतः वृन्दावन योजना में स्थानन्तरित हो गया है। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि जनवरी सत्र उन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होनें किसी भी कारण से जुलाई सत्र में प्रवेश नहीं ले पायें हैं, अब ऐसे छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इग्नू स्नातक स्तर पर बी0ए0, बी0काॅम, बी0एस0डब्लू0, बी0टी0एस0, बी0सी0ए0 एवं बी0एस0सी0 संचालित करता है जिसकी न्यूनतम अर्हता इण्टरमीडिएट या समकक्ष होती है। डाॅ0 सिंह ने यह भी बताया कि यदि कोई छात्र इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल नहीं रहा हो तो ऐसे छात्रों को भी इग्नू छः माह पाठ्यक्रम बी0पी0पी0 के माध्यम से सीधे स्नातक कर सकता है। जनवरी सत्र का प्रवेश उन विद्यार्थियों के लिए भी अवसर प्रदान करता है जो पारम्परिक रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे, कि वे अपने ज्ञान का विविधिकरण इग्नू द्वारा संचालित मूल्य सम्वर्धित कार्यक्रमों के माध्यम से कर सकते हैं।
इग्नू के आवेदन पत्र इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद पर उपलब्ध है जिसे इच्छुक विद्यार्थी डाउनलोड करके, रू0 200/- का अतिरिक्त शुल्क लगाकर इग्नू के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू की वेबसाइट द्वारा आॅन-लाईन आवेदन किया जा सकता है एवं प्रवेश शुल्क क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है।
सितम्बर में आयोजित एम0बी0ए0 एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है और इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थियों को जनवरी सत्र 2016 से प्रारम्भ एम0बी0ए0 कार्यक्रम में प्रवेश लेना है, उनको भी प्रवेश फार्म 31 दिसम्बर तक क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com