उ0प्र0 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दारूलषफा स्थित बी ब्लाक कामनहाल में राश्ट्रवादी महिला कांग्रेस के ‘‘राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन’’ को सम्बोधित करते हुये राश्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राश्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती फौजिया खान पूर्व मंत्री महाराश्ट्र सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेष के अन्दर महिलाओ के सम्मान उनकी सुरक्षा एवं सषक्तीकरण केवल एन.सी.पी के माध्यम से ही हो सकता है और यह एन.सी.पी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राश्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मान्यता है कि नारी षक्ति ही देष को स्वर्णिम भविश्य प्रदान कर सकती है और राश्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इसके लिये कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि महिलाओ को बिना आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाये भारत के सुनहरे भविश्य की कल्पना करना असम्भव है। जब महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी तभी घर परिवार खुषहाल होगा। उन्होने उत्तर प्रदेष की महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये महाराश्ट्र माॅडल पेष किया। जिसके अन्तर्गत एन.सी.पी ने षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वयं सहायता समूह का गठन करके प्रदेष की कायाकल्प कर दी है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये राश्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष के.के. षर्मा ने कहा कि महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाये बिना राजनीतिक अधिकार की कोई उपयोगिता नही है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष के अन्दर हमारी ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्रों की महिला बहनो में अपने पैरो पर खड़े होने के लिये अपने बच्चो को सुनहरा भविश्य देने के लिये एक व्याकुलता है। राश्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेष महाराश्ट्र के महिला सषक्तीकरण के माॅडल को अपनाकर समाज सेवा के माध्यम से उत्तर प्रदेष की अपनी बहनो के इस आकुलता और आकाक्षाँ को मूर्त रूप प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि जब-जब भारत के समाज में नारी का सम्मान हुआ है तब-तब उस युग में सुख षान्ति और खुषहाली का माहौल बना है। जिस घर के अन्दर और जिस प्रदेष के अन्दर नारी दुःखी रहेगी उसको इन्साफ नही मिलेगा वह समाज व प्रदेष कभी भी सुखी व सम्पन्न नही रह सकता। उत्तर प्रदेष में आज महिला सुरक्षा एक गम्भीर समस्या है। राज्य सरकार का इस समस्या पर काबू पाना लगभग असम्भव सा लग रहा है क्योकि उनके पुलिस अधिकारी बेलगाम है।
महिला सम्मेलन को राश्ट्रवादी महिला कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती सविता षिन्दे, श्रीमती षकुन्तला पाण्डेय व श्रीमती सोनल वासिकर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पुश्पेन्द्र मलिक, उमाषंकर यादव, खालिद मुनव्वर बेग, महराजदीन चैधरी, सुभाश भोरडे, डा0 आर.बी. लाल, श्रीमती कुसुम सिंह, डा0 रेषमा सिद्दीकी, श्रीमती ऊशा तिवारी, श्रीमती अनुराधा वर्मा, अरूण यादव एडवोकेट, डा0 पवन त्रिपाठी, अवध नरेष श्रीवास्तव, रामप्रीत षर्मा जिलाध्यक्ष लखनऊ, अब्दुल जब्बार जिलाध्यक्ष सहारनपुर, आयुश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com