वीडियो वालंटियर्स और इण्डिया अन्हर्ड कम्युनिटी न्यूज नेटवर्क के तत्वावधान में सामुदायिक कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से क्षेत्र के भंदहाकला ;कैथीद्ध स्थित ष्आशा प्रशिक्षण केंद्रष् पर प्रारंभ हुआण् कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए प्रशिक्षक श्री अनमोल ने बताया कि वीडियो वालंटियर्सए मीडिया और मानवाधिकारों से जुडा एक जन संगठन है जिसका गठन सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से वर्ष 2006 में हुआ थाण् इण्डिया अन्हर्डए वीडियों कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जाने वाला प्रमुख सामुदायिक न्यूज नेटवर्क है म जिसके माध्यम से 18 राज्यों के 130 संवाददाताओं द्वारा अब तक 3000 से अधिक वीडियो तैयार किये गए हैंण् उहोने बताया कि 2 से 3 मिनट के ये वीडियो विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित होते है और इनके माध्यम से गाँव और समाज की जटिल समस्याओं का हल निकलना संभव हुआ हैण् क्युकि वीडियों में समस्या और मुद्दों से सम्बंधित अधिकारियों और विभागों के संपर्क नम्बर दिए होते हैं ए सोशल मीडिया के माध्यम से ये वीडियो देखने वाले लोग इन अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आग्रह करते हैंण् कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक अंशुमान ने बताया कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के कुल 21 वीडियो कार्यकर्त्ता शामिल हैं ए जो इस प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय गाँव भंदहाकलाए कैथी और ढाखा गांवों में जाकर यहाँ के सामाजिक मुद्दों को समझेंगे और वीडियो बनायेगे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com