राठ (हमीरपुर) महोबा मार्ग पर कस्बे से तकरीबन दो किमी.दूर झोपड़ी बनाकर बैठे दबंगों द्वारा वहां से गुजरने वाले ट्रकों सहित अन्य लोडर वाहनों से दबंगों द्वारा दबंगई क¢ साथ गुंडा टैक्स बसूला जाता है। जबकि शासन द्वारा ऐसे बैरियर लगाने पर सख्त कार्यवाही करने क¢ निर्देश पहले ही दिये जा चुक¢ थे। लेकिन इस बैरियर पर इस आदेश का कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है और पिछले काफी समय से दबंग डन्डे की दम पर इस बैरियर पर दिन रात अवैध बसूली में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर कुछेछा घाट से बालू भरे ट्रकों का बड़ी संख्या में आना जाना होता है। वहीं पनवाड़ी की ओर से व्यापारियों का माल लेकर प्रतिदिन कई दर्जन ट्रक इस मार्ग से होकर उरई तथा हमीरपुर के लिये निकलते हैं। बैरियर पर इन्हीं ट्रकों से दबंगों द्वारा डण्डे के जोर पर अवैद्य बसूली की जाती है। कुछ समय पूर्व तैनाती पर आये तत्कालीन ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट ने सख्ती के साथ इस बैरियर को हटवा दिया था लेकिन उन अधिकारी क¢ जाते ही बैरियर लगाकर अवैध बसूली का धंधा पुनः चालू हो गया। तत्कालीन जिलाधिकारी बी0चन्द्रकला ने भी इसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी से मौका मुआयना कराने के बाद बैरियर को हटवा दिया था किन्तु कुछ समय बाद ही फिर से वसूली का सिलसिला चालू हो गया जो बदस्तुर आज तक जारी है। हां इतना फर्क जरूर आया है कि जहां पहले बैरियर लगाकर अवैध वसूली की जाती थी वहीं अब बैरियर हटा दिया गया है अब ये दबंग वहां पर एक झोपड़ी बनाकर बैठे रहते हैं और आने जाने वाले ट्रकों से जबरन डंडे के बल पर वसूली करते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस सड़क से प्रतिदिन लाल और नीली बत्तियां लगीं गाडि़यां गुजरतीं रहतीं हैं लेकिन सड़क पर बैठे इन लठैतों पर किसी की भी नजर नहीं पड़ती है और ये दबंग बेखौफ हौकर अवैध वसूली में लगे रहते हैं। इनपर कोई कार्यवाही न होने का तो यही मतलब निकलता है कि या तो इन्हें किसी रसूखदार राजनेता का संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से क्षेत्रीय अधिकारी भी इनके ऊपर हाथ डालने से हिचकते हैं अथवा इस अवैध वसूली में से सभी की हिस्सेदारी तय होती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com