प्रख्यात कवि डाॅ. ब्रजेन्द्र अवस्थी स्मृति सम्मान समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आगामी 1 जनवरी 2016 को सायं 05 बजे स्थानीय गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह डालीबाग लखनऊ में आयोजित किया जाना सुनिष्चित है। इसके दूसरे दिन हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 02 जनवरी 2016 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्थानीय जय षंकर प्रसाद सभागार में कैसरबाग में स्मृति संगोष्ठी आयोजित होगी।
यह जानकारी फाॅउण्डेषन की ओर से डाॅ. पूर्ति मिश्रा और अनूप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाॅ. अवस्थी की जन्मदिन के उपलक्ष में 6 कवियों सर्वश्री षिव ओम अम्बर, रामेन्द्र त्रिपाठी, जगदीष सोलंकी, संदीप सपन, अर्जुन सिंह सिसोदिया, और सुश्री कविता तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री वेदव्रत वाजपेयी, डाॅ. सुमन दुबे, डाॅ. सुरेष, मुकुल महान, और श्रीमती तृप्ति मिश्रा को भी आमंतित्र किया गया है।
समारोह के दूसरे दिन स्मृति संगोष्ठी में हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, श्री नरेष सक्सेना, डाॅ. षंभुनाथ, डाॅ. षेरजंग गर्ग, कथाकार बलराम, व्यंग्यकार सुभाष चन्दर और डाॅ. रमेष दीक्षित को भी सम्मानित किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com