उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज सैफई (इटावा) में चौधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैवरा में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया। जिसमें देश के नामी कवियो ने अपनी रचनाये प्रस्तुत की। श्री शिवपाल सिंह यादव ने सभी कवियों को शाल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कवि शशीकान्त ने दिल्ली मे दो दिन पूर्व हुये विमान हादसे में शहीद हुये जवानो के लिये अपनी रचना प्रस्तुत की ‘ गुमनाम के अंधेरे जा मिटे है देश में मेरे,इस मातृभूमि देश के जवानो को मेरा प्रणाम है, खुद की सूनी गोद कर भारत माॅ की गोद भरे इस माॅ को मेरा प्रणाम है, प्रस्तुत की। बलराम श्रीवास्तव ने ‘बाॅहों में बाहो का जब बंधन होता है, आॅखो का आॅखो से जब अभिनन्दन होता है, प्रस्तुत की। कवि अशोक यादव भरथना ने ‘लोग यूॅ भी तो प्यार करते है, मुस्करा कर शिकार करते है, प्रस्तुत की। कवि डा0 विष्णु सक्सेना ने‘ प्यास बुझ जाये तो शबनम खरीद सकता हूॅ, जख्म मिल जाये तो मरहम खरीद सकता हूॅ प्रस्तुत की। कवि डा0 सुनील जोगी ने ‘जिसका जल न मैला हो वो नदी नही मिलती, सात जन्म वाली वो आशिकी नही मिलती, कोट पैन्ट वाले है आज की सियासत में, चौधरी चरण सिंह सी सादगी नही मिलती, प्रस्तुत की।
लाफ्टर व कवि प्रताप फौजदार ने अपनी कविताओ से सभी को खूब हॅसाया और गुदगुदाया। अंजुम रहवर ने भी अपनी कविता की प्रस्तुति दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com