Archive | July, 2015

सी.एम.एस. इण्टर-कैम्पस तैराकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कानपुर रोड कैम्पस एवं बालक वर्ग में राजेन्द्र नगर कैम्पस चैम्पियन

Posted on 23 July 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तरणताल पर आयोजित दो दिवसीय इण्टर-कैम्पस तैराकी प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के छात्र तैराकों ने प्रतिभाग कर अभूतपूर्व प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) ने सर्वाधिक 94 अंक अर्जित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया जबकि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस ने सर्वाधिक 119 अंक अर्जित कर बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप अपने नाम की।  सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अमन खान ने बालक वर्ग की 100 मी फ्री स्टाइल, 200मी इण्डिविजुअल मिडले, 100मी बटरफ्लाई एवं 100मी बैक स्ट्रोक स्पर्धाओं में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा जान्हवी सिंह ने 25 मी फ्री स्टाइल, 25 मी बैक स्ट्रोक एवं 25 मी बटरफ्लाई स्पर्धाओं में प्रथम स्थान अर्जित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सी.एम.एस. छात्रा पुरष्कृत

Posted on 23 July 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा शाम्भवी सिंह को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सक्रियता एवं प्रभावशाली व उपयोगी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता हेतु भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने रु. 1000/- के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। ब्यूरो आॅफ एनर्जी इफिसिएंशी के डायरेक्टर-जनरल डा. अजय माथुर द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र में सी.एम.एस. की इस होनहार छात्रा के ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों एवं तार्किक विचारों की भरपूर सराहना की गई है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विगत दिनों राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर सी.एम.एस. की इस छात्रा ने भारत सरकार के कोल, पाॅवर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी के राज्यमंत्री महोदय से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सारगर्भित बातचीत की थी एवं ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण को वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए इस दिशा में जन-जन की सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रा ने जन-जागरूकता फैलाने एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु अत्यन्त ही उपयोगी सुझाव दिये, जिसे ब्यूरो आॅफ एनर्जी इफिसिएन्शी ने बहुत ही उपयोगी मानते हुए सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा को पुरष्कृत कर सम्मानित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आज

Posted on 23 July 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन कल दिनाँक 23 जुलाई, वृहस्पतिवार को प्रातः 8.30 बजे से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के कक्षा-10 (आई.सी.एस.ई.) के उन मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विद्यालय की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा की मेरिट सूची में टाॅप किया है। इस अवसर पर टाॅपर छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा एवं उनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को भी सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2015 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले टाॅपर छात्रों, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित करने वाले छात्रों व शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ से पूर्व सी.एम.एस. के हजारों छात्र कल
23 जुलाई, वृहस्पतिवार को प्रातः 7.30 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालेंगे। यह ‘चरित्र निर्माण मार्च’ गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा। सी.एम.एस. छात्रों के इस विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ में कई गणमान्य हस्तियाँ शामिल होकर चरित्र निर्माण का अलख जगायेंगें। सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं चरित्र निर्माण मार्च में शामिल होंगी जबकि मार्च का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपदा राहत घोटाले पर मुख्य सचिव की लीपापोती पर जलजला?

Posted on 20 July 2015 by admin

हरीश रावत स्‍वयं के राजनीतिक चक्रव्यूह में फंसे ;आपदा राहत घोटाले पर मुख्य सचिव से क्लीन चिट Execlusive Report: present by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) CS JOSHI- EDITOR

भाजपा नेता अभिमन्‍यु जी कहते हैं कि मुख्य मंत्री हरीश रावत वैसे तो राजनीतिक चातुर्य के धनी हैं। परन्तु जैसे कि कहावत है कि तैराक ही डूबता है, आपदा रहत घोटाले में मुख्य सचिव से क्लीन चिट लेकर हरीश रावत खुद अपने ही रचाये राजनीतिक चक्र-व्यूह में बुरी तरह फंस गये हैं। इसमें से जितना ही वे निकलने का प्रयास करेंगे उतना ही धंसते चले जायेंगे। वही भाजपा प्रवक्‍ता बलराज पासी ने आपदा घोटाले की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्‍य सचिव ने अधिकारियों और सरकार को बचाने के लिए लीपापोती की, भाजपा सीबीआई जांच की मांग सत्र में उठायेगी-*
वही भाजपा की आगामी रणनीति को महसूस कर उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव श्री एन. रविशंकर ने 19 जुलाई 15 को राजभवन में राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल से भेंट करके उन्हें 2013 की आपदा राहत में अनियमितताओं से सम्बंधित शिकायत की जाॅच रिपोर्ट सौंपी। सूच्य है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत शिकायतों के आधार पर सूचना आयुक्त की संस्तुतियों सम्बंधी पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा एक जून को मुख्य सचिव को जाॅच सौंपी गई थी। उसी जाॅच रिपोर्ट और संस्तुतियों की प्रति मुख्य सचिव द्वारा आज राज्यपाल को सौंपी गई है।
वही ज्ञात हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ ऐलान किया था भगवान भी आ जाएं तो भी सीबीआई जांच नहीं होगीःअब ऐसे में किस नौकरशाह की हिम्मनत थी कि राज्य सरकार से सीधे सीधे टकराता- वही ऐसे समय में जब स्वयं मुख्य् सचिव को अपनी नई नौकरी के लिए मुख्यमंत्री की खुशामद करनी है, और अपर सचिव को मुख्य सचिव बनना है- ज्ञात हो कि मुख्‍य सचिव का कार्यकाल पूरा हो रहा है और उनको राज्‍य का नया सूचना आयुक्‍त बनाये जाने की तैयारी चल रही है-
आपदा रहत घोटाले का RTI में खुलासा होने पर हरीश रावत की पहली प्रतिक्रिया एक राजनेता के अनुरूप थी कि दोषियों को कड़ी सजा दिलायेंगे। परन्तु न जाने किसने कान में फूँक मार दी उन्होंने यू टर्न लिया और दोषियों को बचाने के लिये मुख्य सचिव की जाँच बैठा दी।
मुख्य सचिव से क्लीन चिट पाकर मुख्य मंत्री सहित कांग्रेस पार्टी भले ही अपना गाल बजा रही हो उसे उत्तराखंड की जनता को जवाब तो देना ही होगा कि यदि आपदा राहत में कोई घोटाला नहीं हुआ तो तीन साल गुजर जाने के बाद भी आपदा पीड़ितों का अभी तक पुनर्वास क्यों नहीं हुआ? क्या मुख्य मंत्री हरीश रावत मानते हैं कि आपदा राहत के कार्यों में राज्य की नौकरशाही ने पूर्ण कर्तव्य-निष्ठां व ईमानदारी बरती? क्या इसी राजनीतिक चातुर्य के बल पर वो उत्तराखंड की जनता के दिलों पर राज करना चाहते हैं?
शायद वो नहीं समझ पा रहे कि आपदा राहत घोटाले पर मुख्य सचिव से क्लीन चिट लेकर उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस के death warrant पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। मुख्य मंत्री जी चाहे न चाहे जनता का दबाव समय के साथ बढ़ता जायेगा और देर-सबेर CBI जाँच की मांग उन्हें माननी ही होगी।
नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा श्री अजय भटृ ने आपदा घोटाले में सूचना आयुक्त द्वारा मामले को अत्यधिक गम्भीर व बडा घोटाला बताते हुए इसकी सी०बी०आई० जॉच कराये जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सी०बी०आई० जॉच न कराकर मुख्य सचिव को इसकी जॉच सौंप दी और हमने उसी दिन कह दिया था कि सरकार इस जॉच में सभी को क्लीन चिट दे देगी तथा मुख्य सचिव वही जॉच करेंगे जो सरकार चाहेगी और इस घोटाले में पूरी सरकार संलिप्त है तो भला मुख्य सचिव की देख-रेख वाली कमेटी कैसे इसमें घोटाला साबित कर सकती थी।
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी जन लोक केसरी उत्तराखंड लिखते हैं कि साल 2013 में आयी भीषण आपदा के बादराहत अभियान में जब पिछले दिनों घोटाला उजागर हुआ तो उत्तराखंड और कांग्रेस सरकार की खूब किरकिरी हुई। उस घोटाले को लेकर सरकार की राज्य ही नहीं देशभर में भी आलोचना हुई। घोटाला उजागर होने के बाद सकते में आई राज्य सरकार ने इसकी जांच मुख्य सचिव को सौंप दी।
लेकिनजांच की रिपोर्ट जब सामने आई घोटाला कहीं गायब हो गया। राज्य सरकार की जांच के अनुसार असल में घोटाला हुआ ही नहीं।जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आपदा राहत में हुई गड़बड़ी कोई घोटाला नहीं बल्कि लिपिकीय त्रुटिहै। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए मुख्य सचिव एन.रविशंकर ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव के मुताबिक जांच में भुगतान में किसी तरह की कोई अनियमितता सामने नहीं पायी गई। साथ ही उन्होंने सूचना के अधिकार कानून के तहत उजागर हुए आपदा राहत घोटालेके मामले में राज्य सरकार को क्लीनचिट दे दी।उन्होंने कहा कि इस त्रुटि की जिम्मेदारी तय करने और प्रशासनिक कार्यवाही करने का अधिकार मंडलायुक्त गढ़वाल और कुमाऊं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह किया है कि आपदा प्रबंधन के मामलों को लेकर सर्वदलीय समिति का गठन किया जाए जो स्थलीय निरीक्षण करें और सरकार को सुझाव भी दें।शुक्रवार को सचिवालय में जांच रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए एन. रविशंकर ने कहा कि लिपिकीय त्रुटि के कारण सूचना के अधिकार में गलत सूचनाएं दी गईं। इससे सूचना आयुक्त ने यह निष्कर्ष निकाला कि आपदा राहत में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि एक जून 2015 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा राहत घोटाले की जांच शुरू की गई थी। जांच में सहयोग के लिए संबंधित विभागों के सचिवों की समिति भी बनाई गई थी।उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट ली गई। 30 जून को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी दी गई। मुख्य सचिव के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की की अनुमति दे दी है। जांच रिपोर्ट विभागीय वेबसाइट पर सोमवार तक अपलोड कर दी जाएगी।राज्य सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष से सर्वदलीय समिति का गठन करने का आग्रह भी किया है। सर्वदलीय समिति से यह भी अपेक्षा की गई है कि समिति2013 की आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से विवरण हासिल करे। स्थलीय निरीक्षण करे और आपदा प्रबंधन में सुधार के लिए संस्तुति दे
: ये थेआरोप और जांच के बाद स्पष्टीकरण:——–राहत अभियान के दौरान मांस खाया गया। आपदा के समय पिकनिक मनाई गई।*.आधा किलो दूध की कीमत 194 रुपये बताई गई*.मोटरसाइकिल में डीजल भरवाने का बिल पाया गया*.हेलीकाप्टर से फंसे यात्रियों कोनिकालने का बिल 98 लाख*.रुद्रप्रयाग में अधिकारियों के रहने और खाने पर 25.19 लाख का भुगतान*.पर्यटक आवास गृह कुमाऊं मंडल के लाखों रुपये के बिल मानवता को शर्मसार/कलंकित करने वाले हैं।दरअसल आरटीआई के तहत देहरादून निवासी भूपेंद्र कुमार ने प्रशासनसे आपदा राहत का पूर्ण विवरण मांगाथा। जब यह जानकारी पूरी नहीं मिली तो मामला राज्य सूचना आयुक्त तक पहुंचा। राज्य सूचना आयुक्त अनिल कुमार शर्मा ने आपदा राहत के मामलेमें आपदा प्रबंधन पर तल्ख टिप्पणी की। आयुक्त ने मामले की सुनवाई करते हुए यह साफ कहा कि आपदा राहत कार्य में मिली जानकारी किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रही है।आयुक्त ने सरकार से सीबीआई जांच कराने को कहा था। इस पर विपक्ष ने भी खूब हो-हल्ला मचाया तो मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य सचिव को आरटीआई में उठे बिंदुओं परजांच करने के निर्देश दिए।ये है आरोपों पर बिंदुवार सफाई*.आपदा के अवसर पर मांसाहारी पदार्थों का सेवन किया गया। राहत दल में सेना के लोग भी शामिल थे। सेना में मांसाहार की परंपरा है। विषम परिस्थितियों में मांसाहार को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए। इसको पिकनिक मनाना परिभाषित करनाउचित नहीं है।*.आधा किलो दूध तरल नहीं बल्कि पाउडर दूध था। आरटीआई में सूचना देते समय यह स्पष्ट रूप से नहीं दर्शाया गया। तहसील कपकोट का यह मामला पिंडारी ट्रैक में फंसे 47लोगों को निकालने का है। राजस्व निरीक्षक ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर इस दूध को पहुंचाया, ऐसे मेंयह छोटी सी गलती संभव है।*.वाहन UA 07A 0881 में 25 लीटर डीजल भरवाना दर्शाया गया जो कि एकमोटरसाइकिल का नंबर है। वास्तव में यह वाहन UA 07TA 0881 है जो एक टैक्सी का नंबर है।*.बचाव कार्य में जरूरत को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की ट्रिप और यात्रियों की संख्या तो है पर यात्रियों के नाम नहीं है। जिलाधिकारियों ने बताया कि आपदा बचाव कार्य में इतना समय नहीं था कि यात्रियों के नाम पते भी लिखे जाते। हालांकि इस खर्च में अनियमितता नहीं पाई गई।*.एक मामला कैलास रेंसीडेंसी गुप्तकाशी का है। वास्तविक रूप से भुगतान 4000 रुपये प्रति कमराप्रति दिन का हुआ। जरूरी वस्तुओं की कमी होने पर खाने-पीने के बिलों को अनुचित बताया जाना सही नहीं होगा। एक लाख रुपये का भुगतान वVायुसेना के अधिकारियों के हिसाबसे आपदा घोटाला उजागर होते ही जाँच की बात करते समय जिसका अंदेशा था वही हुवा जाँच रिपोर्ट के मुताबिक घोटाला हुवा ही नहीं यह लिपिकीय त्रुटि थी

regards
CS JOSHI
Journalist
Ddun
mob. 9412932030
mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Comments (0)

मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ ने वायु सेना स्टेषन बरेली का दौरा किया

Posted on 17 July 2015 by admin

मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल ने अपने दो-दिवसीय 15 व 16 जुलाई वार्शिक निरीक्षण दौरे पर वायु सेना स्टेषन बरेेली पहुॅंचे। उनके साथ क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती रंजीत गिल भी थीं।

एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल तथा श्रीमती रंजीत गिल के वायु सेना स्टेषन बरेली पहुॅंचने पर स्टेषन के एयर आॅफीसर कमांडिंग एयर कमोेडोर जीतेन्द्र मिश्रा, वीएसएम तथा स्थानीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती वत्सला मिश्रा ने उनका गर्मजोषी के साथ स्वागत किया।  इस दौरान एयर मार्षल गिल ने स्टेषन में आयोजित एक भव्य रस्मी परेड का निरीक्षण किया तथा वहाॅं पर मौजूद वरिश्ठ वायु सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए।

अपने दो दिवसीय इस दौरे के दौरान एयर मार्षल गिल ने वायु सेना स्टेषन के विभिन्न इकाईयों एवं अनुभागों का निरीक्षण किया तथा वरिश्ठ वायु सैन्य अधिकारियों से मिले। इन्होंने एयर बेस आॅपरेषनल, तकनीकी एवं प्रषासनिक तैयारियों का मुआयना किया। निरीक्षण के दोैरान एयर बेस के मेकेनिकल ट्ांस्पोर्ट को भी प्रदर्षित किया गया था। एयर मार्षल गिल ने स्क्वाड्न के कमान अधिकारी के साथ एसयू-30 एमके आई में उड़ान भर आॅपरेषनल गतिविधियों का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर एयरमेन मेस में आयोजित एक बड़ाखाना के दौरान एयर मार्षल गिल ने वहाॅं पर मौजूद वायु सैनिकों से मिले। इस दौरान एयर मार्षल गिल ने फुटबाॅल मैच भी देखा तथा इंटर-यूनिट स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। दौरे के अंत में आज एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल ने होलो स्क्वायर में उपस्थित स्टेषन के समस्त वायु सैन्यकर्मियों को संबोधित किया।

दूसरी ओर क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती रंजीत गिल ने स्टेषन में अफवा द्वारा बच्चों के लिए संचालित एक नवीनीकृत स्कूल भवन ‘उम्मीद’ का उद्घाटन किया। श्रीमती गिल ने एक प्ले-स्कूल ‘अंकुर’ का भी दौरा किया जहाॅं वे स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों से रूबरू हुई। इस दौरान स्टेषन में आयोजित चायपान के दौरान श्रीमती गिल ने स्टेषन के वायु सैन्य परिवारों से मिलीं। इस दौरे के दौरान श्रीमती रंजीत गिल ने स्टेषन मेडिकेयर सेन्टर का भी मुआयना किया तथा वहाॅं मरीजों को उपहार भेंट की। श्रीमती गिल ने विकलांग बच्चों को व्हीलचेयर भी भेंट किया तथा वीर नारियों से मिलीं।

एयर मार्षल कुलवंत सिंह ने गत् 01 अगस्त 2014 को मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला था। इन्होंने दिसंबर 1977 में भारतीय वायु सेना के फलाइंग ब्रांच मंे कमीषन प्राप्त की थी। अपने 37 वर्शो के लंबे सेवाकाल में एयर मार्षल गिल ने वायु सेना के अनुदेषकीय, निदेषकीय एवं कमान नियुक्तियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। एयर मार्षल गिल प्रतिनियुक्ति पर अंटार्कटिका गये जहाॅं वे 7वें एवं 8वें अंटार्कटिका साहसिक अभियान के सदस्य के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने एक गनषिप यूनिट सहित उत्तरी क्षेत्र में सर्वोच्च ऊॅंचाई पर स्थित एक एयर बेस की कमान संभाली। एयर मार्षल गिल कांगो में संयुक्त राश्ट् मिषन के प्रथम टुकड़ी के कमांडर के साथ-साथ पूर्वी वायु कमान के वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी तथा प्रतिश्ठित राश्ट्ीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

एयर मार्षल गिल को अंटार्कटिका साहसिक अभियान के दौरान किये गये असाधारण योगदान के लिए वीरता पदक ‘वायु सेना मेडल’ तथा कांगो में संयुक्त राश्ट् मिषन में उत्कृश्ट योगदान के लिए ‘युद्ध सेवा मेडल’ से अलंकृत किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाॅउ वीकेंड / सोनी मिक्स आपका संगीमतय सप्ताह अब और भी बेहतर

Posted on 17 July 2015 by admin

सप्ताहांत साप्ताहिक स्वर मिलाप का मधुर स्वर है। इसके स्वर को और बेहतर बनाने के लिए सोनी मिक्स पेश करते हैं वाॅउ वीकेंड - अद्भुत संगीत का गुलदस्ता, नये कार्यक्रम और रोमांचक शो। मनोरंजन के लिए आपके 2 महत्वपूर्ण दिनों के लिए सोनी मिक्स एक स्वाभाविक रास्ता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ से ही सोनी मिक्स कई पीढि़यों के लिए चुनिन्दा गानों की पहचान रहा है। एक उद्देश्य के साथ चैनल के संगीतमय मनोरंजन को बढ़ावा देने लिए हम सप्ताहांत को लाइन अप करने के लिए कार्यक्रम की प्रतिपूर्ति कर रहे हैं। ’अपारशक्ति खुराना’ वीजे को मनोरंजक तरीके से वापस लाये हैं लेकिन वे फनी अवतार नहीं हैं जैसे कि कुछ किस्से बयां किए हुए हैं, वाॅक्स पाॅप्स के अतिरिक्त ’बातो बातों में’ एक मोहक किस्सा गोई है, पार्ट-ओपीनियन तथा वाॅक डाउन विद मेमोरी लेन बीते हुए कल से लेकर जानकारीप्रद होस्ट ’अनमोल’ और ’जैम रूम (सीजन 2)’ फिर से वापस आ रहे हैं जिसमें आज की पीढ़ी और पुरानी धुनों का मेल है।
25 जुलाई से शुरू हो रहे, सप्ताहांत सम्पन्नता के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार सोनी मिक्स के साथ धुन मिलाएं। सोनी मिक्स के इस नये कार्यक्रम में अपनी केन्द्रीय भूमिका के बारे में वीजे अपारशक्ति ने कहा, ’’वाॅउ वीकेंड भारतीय टेलीविजन पर बेहतर संगीत मनोरंजन के लिए सप्ताह के अन्त का अत्यधिक उत्साहजनक मंच है का वादा करता है। मैं अपने दर्शकों के और अधिक पाने को सुनिश्चित करने के लिए खुश हूं।
श्री नीरज व्यास, सीनियर ईवीपी एण्ड बिजनेस हेड, सोनी मैक्स, सोनी मैक्स2 और सोनी मिक्स ने कहा, ’’सप्ताहांत ही एक समय होता है जब हर कोई रिवाइंड और रिचार्ज होता है। एक प्रमुख संगीत चैनल के रूप में हम समझते है और अपने श्रोताओं के सप्ताहांत को वाॅउ बनाने के लिए लय और मनोरंजन का एक वर्गीकरण लाना चाहते हैं। उपभोक्ता राय और विस्तृत विश्लेषण के आधार पर हम उनके सप्ताहांत के लिए एक नये लय को इस उद्योग में जोड़ रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा

Posted on 17 July 2015 by admin

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा हैण् इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों से लगातार संपर्क कर उन्हें वाराणसी को प्रदूषणमुक्त किये जाने की दिशा में सुझाव दिए जा रहे हैं
साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में जन चेतना रलियों का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में आज वाराणसी शहर में नदेसर इलाके में पर्यवरण चेतना रैली के द्वारा जन संपर्क किया गयाण् रैली के प्रारंभ होने से पूर्व वरुनापुल के निकट पर हुयी नुक्कड़ सभा में आयोजको ने कहा काशी नगरी में हो रहे विकास के क्रम में एक तरफ
तेजी से यहाँ की हरियाली गायब होती जा रही है वहीँ दूसरी ओर बढती जनसंख्या के कारण प्रदूषण भी बढ़ता ही जा रहा हैए आज वाराणसी में बहने वाली नदियांए कुंडए तालाब आदि संकट के दौर से गुजर रहे हैंए ऐसे में धीरे धीरे यहाँ का वातावरण स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल होता जा रहा हैण् इस भयानक स्थिति को सुखद बनाने के
लिए नगर निगमए जिला प्रशासनए वन विभाग उद्यान विभाग के साथ साथ  आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगाण्  वक्ताओं ने बताया की विभिन्न विभागों से संपर्क कर उन्हें कुछ महत्व पूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिनमे एक प्रमुख सुझाव यह है कि फ्लाई ओवर के नीचे की खली पड़ी झग को नर्सरी संचालकों को
आसान शर्तों पर उपलब्ध करा कर वहां शोभाकार पौधों की बिक्री के लिए प्रेरित किया जाय इससे लोग स्वयं भी घरों में पौधे लगाने के लिए आगे आयेंगे और इस स्थान पर स्वाभाविक हरियाली हो जायेगीण् वक्ताओं ने कहा की बड़ी दुखद बात है की आज हम घरों में भी प्लास्टिक के पौधे गमले में लगा कर रख रहे हैं यह पर्यावरण
के लिए निराशाजनक संकेत हैण् घरों में तुलसी ए गुलाबए बेलाए कामिनी आदि के पौधे गमलों में बड़ी सुलभता से लगाये जा सकते हैंण्

इस अवसर पर स्थान स्थान पर आयोजित नुक्कड़ सभा  और पर्यावरण चेतना रैली में  अभियान  के संयोजक फादर आनंद ने लोगों से अपील की  कि  गंगाए वरुणा और असि नदियोंए कुंडों और तालाबों में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करें और दूसरों को भी इसके लिए रोकेंण् सडकों के किनारेए पार्कए मैदानए विद्यालयए
कालोनी आदि में खाली स्थानो पर पौधरोपण करें और पौधों को सुरक्षित रखेंए इस कार्य के लिए इच्छुक लोगों को जो पोधों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे अभियान की तरफ से पौधरोपण के लिए पौधे और टेरेस और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैण् पर्यावरण के प्रतिकूल पोलीथिन और
प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े का झोला साथ लेकर जाएँण् रैली के दौरान नदेसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने वाले पार्क को पालीथीन और कचरा मुक्त करके उसमे खाली स्थान पर शोभाकार पौधे लगाये गयेए कुछ पौधे इच्छुक लोगो और दुकानदारों को भी वितरित किये गयेण्

चेतना रैली में ष्किरण सेंटरष् के बच्चों और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया और स्टीकरए प्ले कार्डए पर्चे और गीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए चैतन्य होने की अपील कीण् प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने पर्यावरण को समृद्ध करने का सन्देश देते
हुए गीतों को प्रस्तुत कियाण् इस अभियान में प्रमुख रूप से विश्व ज्योति जन संचार समितिए आशा ट्रस्टए विकास एवं शिक्षण समितिए देव एक्सेल फाउन्डेशनए किरण संसथान और जन विकास समिति आदि संस्थाएं सहयोग कर रही है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय सिंहए शिवांग शेखर ए शुभम
सिंहए जनार्दन राय ए फादर मारिया दासए पिंटूए  वल्लभाचार्य पाण्डेयए  डा राजेश श्रीवास्तवए नन्दलाल मास्टरए सूरज पाण्डेयए प्रदीप सिंहए राजकुमार पटेलए मुकेश झांझरवाला ए दिनेशए प्रज्ञान सिंहए विजयए उषाए ममता आदि सहित किरन संस्था के विशेष योग्यता वाले लगभग 35 बच्चे शामिल थेण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि

Posted on 17 July 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर दिन विकास की एक नई मंजिल बन रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पहले प्रशासन को चुस्त दुरूस्त बनाया और पिछली बसपा सरकार ने जो दमघोंटू वातावरण बनाया था उसे समाप्त कर लोकतंत्र की नई बयार बहने दी। प्रदेश की खुशहाली के लिए सर्वतोमुखी विकास की नई.नई परियोजनाएं कार्यान्वित की। आज देश का सबसे बड़ा प्रदेश आदर्श प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।  विडंबना यह है कि प्रदेश के विकास में भागीदारी करने से विपक्षी दल दूर.दूर खड़े नजर आते है। वे रचनात्मक भूमिका निभाने के बजाय ध्वंस और विरोध की राजनीति करने में लगे है। उन्हें विकास की गतिविधियां दिखाई नहीं देती है। भाजपा तो जो सवाल उठाती हैए वह जनता को सिर्फ बरगलाने की चाल है। प्रदेश सरकार पर उंगली उठाने से पहले उसे प्रदेशवासियों को यह बताना चाहिए कि केन्द्र में भाजपा की सरकार होने और उसके प्रदेश से 73 साॅसद होने के बावजूद बेमौसम बरसात के शिकार किसानों को राहत के नाम पर क्या मदद की गई। प्रदेश में सड़क परिवहन के क्षेत्र मेंए सिंचाई और शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र सरकार ने मदद के नाम पर सिर्फ कटौती ही की है।  भाजपा का प्रदेश के विकास के प्रति रवैया सौतेलेपन का है। केन्द्र सरकार  केवल खोखले नारों और झूठे वादों के बल पर चल रही है। भाजपा सरकार ने अब तक अपनी कोई सूझ और सोच का प्रदर्शन नहीं किया है। वह पुरानी यूपीए सरकार का ही नवीन संस्करण बनकर रह गई है। उसके नेता अब पांच साल के बजाय पच्चीस साल की कहानी सुना रहे है।  खेद है कि कांगे्रस पार्टी भी भाजपाइयों की तरह समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतें विकास में रोड़ा बन रही है। प्रदेश की समाजवादी सरकार की विकास परियोजनाओं की अनदेखी करना अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन का अर्थ फासिस्ट ताकतों को बढ़ावा देना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा के शासकीय आवास का किया लोकार्पण

Posted on 13 July 2015 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परतीभूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता, पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा के शासकीय आवास का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता से किये वादों को पूरा किया है, साथ ही राज्य के विकास व जनता के कल्याण की अनेकों योजनायें लागू की है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की कि अधिकांश योजनाओं को समय से पूरा किया गया है, जिनका लाभ बडे पैमाने पर समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होने अधिकारियों को भी सचेत किया कि विकास कार्यों को लागू करने में समयबद्धता, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सदैव ध्यान रखें।
उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि जितने विकास कार्य वर्तमान प्रदेश सरकार ने कराये है, उतने कभी नही कराये गये। उन्होने कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में इस वर्ष गांवों में सी. सी. रोड, नाले तथा आन्तरिक गलियों में टाइल्स इण्टर लाकिंग हेतु लगभग 500 करोड रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
उन्होने कहा कि जिला पंचायत परिषद का ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि वह स्वयं भी अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रह चुके है, उन्होने अपने संस्मरण भी सुनाये। उन्होने जिला पंचायत के माननीय सदस्यों से कहा कि क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों पर नजर रखें और सक्रिय सहयोग करें ताकि कार्य को समय से और गुणवत्ता के साथ  के साथ पूर्ण हो और जनता को उनका शीघ्र लाभ मिले। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनायें चल रही है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय आवास के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत परिषद की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने जिला पंचायत पद पर अपने स्वयं के कार्यकाल से लेकर अब तक के निर्वाचित अध्यक्षों की चर्चा करते हुए कहा कि इटावा में जिला पंचायत परिषद में गौरवशाली परम्परा रही है। उन्होने कहा कि देश में सर्व प्रथम अजीतमल (जो उस समय इटावा जनपद में सम्मलित था) में पंचायती राज व्यवस्था की शुरूआत हुई थी।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिला पंचायत परिषदों को दी जा रही सहायता धनराशि में कटौती की गई है। जिसका विकास कार्याें पर प्रभाव पडेगा। उन्होने प्रेरणा देते हुए कहा कि जिला पंचायत अपने संसाधनों और प्रदेश सरकार के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को लागू करें। उन्होने जिला पंचायत परिषद के संसाधनों का बेहतर उपयोग किये जाने पर बल देते हुए इसकी परिसम्पत्तियों के रखरखाव आदि की ओर ध्यान दिलाया।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और विकास कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने पर प्रकाश डाला। श्री अंशुल यादव ने अतिथियों को शाल तथा बुके भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद श्री तेजप्रताप सिंह, राज्यमंत्री श्री के. पी. सिंह, राज्यमंत्री श्री अशोक यादव, विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य, विधायिका श्रीमती सुखदेवी वर्मा, जिला पंचायत के सदस्यगण आदि सहित बडी संख्या में गणमान्य नगारिक, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार, 12.07.2015 को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब, लखनऊ में आयोजित परिसंवाद श्वर्तमान परिपेक्ष्य में गीता ज्ञान की प्रासांगिकताश् की प्रेस विज्ञप्ति -

Posted on 13 July 2015 by admin

गीता सिर्फ धार्मिक ग्रन्थ नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति से जुड़ा हुआ ग्रन्थ हैश् - डाॅ0 साधना मिश्रा, अध्यक्षा उत्तर प्रदेश संस्कृत सस्थानम।
श्मनुष्य के रूप में जन्म लेना ही कष्टों का सामना करना हैश् - महंत दिव्यागिरी, प्रमुख मनकामेश्वर मंदिर।
जब तक धरा में मानव प्रजाति है तब तक गीता ज्ञान की प्रासांगिकता बनी रहेगीश् गदाधर नारायण सिन्हा, पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0।
श्गीता में कर्म की प्रधानता है और कहा गया है कि कर्म मे ही अधिकार है फल में नही। कर्म में बुद्वि और बुद्वि में विवेक जरूरी हैश् - विनोद शंकर मिश्र, चिंतक।
गीता मानवता का पाठ पढ़ाती है- महेन्द्र भीष्म, साहित्यकार।
श्भारत व पाकिस्तान के मतभेदों का समाप्त होना ही मेरी सच्ची ईदीश् - मरयम आसिफ सिद्दीकी
श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित हिन्दू - मुस्लिम भाईचारे को समर्पित होगा हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का अगला कार्यक्रम श्राम भी रहीम भीश् - हर्षवर्धन अग्रवाल।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमद्भगवद गीता के ज्ञान को लोगों तक पहुॅंचाने हेतु रविवार 12.07.2015 को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब, लखनऊ में परिसंवाद, श्वर्तमान परिपेक्ष्य में गीता ज्ञान की प्रासांगिकताश् का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात् कार्यक्रम के गणमान्य वक्तागणों डाॅ0 साधना मिश्रा, अध्यक्षा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, महंत दिव्या गिरी, प्रमुख मनकामेश्वर मंदिर, श्री गदाधर नारायण सिन्हा पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0, श्री विनोद शंकर मिश्रा, पूर्व बिक्रीकर आयुक्त व चिंतक, कथाकार श्री महेन्द्र भीष्म, सुश्री मरयम सिद्दीकी, विजेता, इसकाॅन गीता चैम्पियन लीग प्रतियोगिता, मुम्बई, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल फाउण्डर ट्रस्टी हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट्रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने सभी गणमान्य वक्ताओं का प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया व कहा श्गीता में भगवान श्री कृष्ण ने सत्य की रक्षा के लिये अर्जुन को अपने सगे सम्बन्धियों से यु़द्व करने की सलाह दी थी परन्तु आज के युग में लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिये अपने सगे सम्बन्धियों का अहित कर रहे हैं न कि सत्य की रक्षा के लिये। हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट देश में भाईचारा व सौहार्द स्थापित करने हेतु वचनबद्व है व जल्द ही श्रीमदभगवद् गीता के ज्ञान की भावना को देश व विदेश के कोने-कोने में फैलाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्राम भी, रहीम भीश् का आयोजन राष्ट्रीय व अन्र्त राष्ट्रीय स्तर पर करेगा।श्
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा0 साधना मिश्रा ने कहा कि श्निष्काम कर्म की जो व्याख्या गीता में दी गयी ह,ै वह अन्य किसी ग्रन्थ में नहीं है। यह ग्रन्थ मात्र धार्मिक ग्रन्थ ही नही बल्कि संपूर्ण मानव जाति से जुडा हुआ ग्रन्थ है।श् गीता एक षाष्वत सत्य पुजं है और सत्य की प्रासंगिकता देश और काल से ऊपर होती है। गीता भूत वर्तमान और भविश्य तीनों कालों में प्रासगिक है। गीता हमारी जीवनशैली और जीवन कला से जुड़ी एक ऐसी संहिता है जो सम्पूर्ण जीव तत्व को निर्देशित करती है।
माननीया महंत दिव्यागिरी जी ने कहा श्मनुष्य को जन्म लेते ही कष्टों का सामना करना पड़ता है। भगवान विष्णु ने भी जब कृष्ण रूप में धरती पर अवतार लिया तब उन्हें भी बहुत कष्टों का सामना करना पडा़। लेकिन भगवान कृष्ण तब भी प्रसन्नचित्त व रसमय थे। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने मनुष्य को अनेक कष्टों के होते हुए भी प्रसन्नचित्त रहने की शिक्षा दी है।
विनोद शंकर मिश्र ने कहा कि श्गीता में कर्म की प्रधानता है और कहा गया है कि कर्म मे ही अधिकार है फल में नही। कर्म में बुद्वि और बुद्वि में विवेक जरूरी है।श् कथाकार श्री महेन्द्र भीष्म ने कहा कि गीता में कर्म को धर्म बताया गया है गीता में कर्म की प्रधानता पर बल दिया गया है अपने वक्तव्य में उन्होनें कहा कि परहित से बड़ा कोई पुण्य और पर पीड़ा से बड़ा कोई पाप नही होता है।

सुश्री मरयम आसिफ सिद्दीकी ने हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट को धन्यवाद दिया और वर्तमान परिपेक्ष्य में गीता ज्ञान की प्रांसगिकता पर कहा कि गीता निष्काम कर्मयोग सिखाती है। मैंने गीता के साथ-साथ कुरान, बाइबिल व गुरू ग्रन्थ साहब का अध्ययन भी किया है। इन सभी ग्रन्थों से मैने एक ही बात जानी है और वह है मानवता। सभी धर्मग्रन्थ इंसानियत की बात करते हंै फिर क्यों धर्म के नाम पर परस्पर उन्माद फैलाया जाता है। ये उन्माद फैलाने वाले मुट्ठी भर लोग ही होते है पर धीरे-धीरे इनका दायरा फैलता जाता है और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ता चला जाता है। जिसे रोकने की भरपूर कोशिश होनी चाहिए। हम सभी में प्रेम और सौहार्द की भावना होनी चाहिए। यही गीता ज्ञान है और वर्तमान समय में इसकी प्रासांगिकता इंसानियत के अस्तित्व का मूल मंत्र है। रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है। रमज़ान के प्रथम दिन यानि चाॅंदरात को मुझे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ था। मुझे उनसे मिलकर अपार खुशी हुई, क्योंकि वह गुजरात के है और मेरा जन्म भी गुजरात में हुआ है। मेरी अम्मी अहमदाबाद की है। माननीय, प्रधानमंत्री जी से मेरी ढ़ेर सारी बातें हुई थी। मुझे बेहद खुशी हुई जब उन्होनें मुझे धार्मिक ग्रन्थों की एक-एक प्रति अपने हस्ताक्षरित पत्र के साथ भेंट की उन्होने ट्वीट भी किया था कि मै उनकी सबसे छोटी दोस्त हूॅं। अभी परसों की ही बात है रूस के उफा शहर में हमारे प्रधानमंत्री जी व पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म के बीच ऐतिहासिक भेंट हुई है इस बातचीत से दोनांे देशों में सकारात्मक माहौल बन रहा है दोनोें देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। रमजान के पहले दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुझे जो सौग़ात मिली है उसी क्रम में आज रमजान के आखिरी अशरे में लखनऊ की सरज़मी से मैें मरयम पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म जनाब नवाज़ शरीफ जी से गुज़ारिश करती हूॅंें कि वह हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की आवाम में अमन चैन के लिए मतभेंदों को खत्म करें और हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के साथ सकारात्मक रूख अख्तियार करें। यही पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म जनाब नवाज़ शरीफ साहब से मेरी ईदी होगी। मरयम ने एक शेर भी पढ़ा श्ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाॅंए, अगर ये परिन्दे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाॅंए।श्

अध्यक्षीय उद्बोधनः-श्गदाधर नारायण सिन्हा ने कहा कि श्जब तक धरा में मानव प्रजाति है तब तक गीता ज्ञान की प्रासांगिकता बनी रहेगी। हेल्प यू ट्रस्ट को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होनें कहा कि हेल्प यू ट्रस्ट समाज के लिए अच्छे कार्यक्रम कर रहा है।

संगोष्ठी के बाद श्रोताओं ने वक्तागणों से प्रश्न पूछ संगोष्ठी को रोचक बना दिया श्री एस.के. वर्मा ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाई कोर्ट लखनऊ पीठ, श्री अरूण कुमार पूर्व मुख्य अभिंयता, डाॅ0 दिनश कुमार ज्योर्तिविद, डा0 किरन मराली ने पूर्व विभागाध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय ने भी गीता ज्ञान पर अपने प्रश्न रखते हुए विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम के अंत मे श्री मिथिलेश लखनवी ने सबको धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री नवल शुक्ला ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2015
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in