Archive | July 17th, 2015

मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ ने वायु सेना स्टेषन बरेली का दौरा किया

Posted on 17 July 2015 by admin

मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल ने अपने दो-दिवसीय 15 व 16 जुलाई वार्शिक निरीक्षण दौरे पर वायु सेना स्टेषन बरेेली पहुॅंचे। उनके साथ क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती रंजीत गिल भी थीं।

एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल तथा श्रीमती रंजीत गिल के वायु सेना स्टेषन बरेली पहुॅंचने पर स्टेषन के एयर आॅफीसर कमांडिंग एयर कमोेडोर जीतेन्द्र मिश्रा, वीएसएम तथा स्थानीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती वत्सला मिश्रा ने उनका गर्मजोषी के साथ स्वागत किया।  इस दौरान एयर मार्षल गिल ने स्टेषन में आयोजित एक भव्य रस्मी परेड का निरीक्षण किया तथा वहाॅं पर मौजूद वरिश्ठ वायु सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए।

अपने दो दिवसीय इस दौरे के दौरान एयर मार्षल गिल ने वायु सेना स्टेषन के विभिन्न इकाईयों एवं अनुभागों का निरीक्षण किया तथा वरिश्ठ वायु सैन्य अधिकारियों से मिले। इन्होंने एयर बेस आॅपरेषनल, तकनीकी एवं प्रषासनिक तैयारियों का मुआयना किया। निरीक्षण के दोैरान एयर बेस के मेकेनिकल ट्ांस्पोर्ट को भी प्रदर्षित किया गया था। एयर मार्षल गिल ने स्क्वाड्न के कमान अधिकारी के साथ एसयू-30 एमके आई में उड़ान भर आॅपरेषनल गतिविधियों का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर एयरमेन मेस में आयोजित एक बड़ाखाना के दौरान एयर मार्षल गिल ने वहाॅं पर मौजूद वायु सैनिकों से मिले। इस दौरान एयर मार्षल गिल ने फुटबाॅल मैच भी देखा तथा इंटर-यूनिट स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। दौरे के अंत में आज एयर मार्षल कुलवंत सिंह गिल ने होलो स्क्वायर में उपस्थित स्टेषन के समस्त वायु सैन्यकर्मियों को संबोधित किया।

दूसरी ओर क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती रंजीत गिल ने स्टेषन में अफवा द्वारा बच्चों के लिए संचालित एक नवीनीकृत स्कूल भवन ‘उम्मीद’ का उद्घाटन किया। श्रीमती गिल ने एक प्ले-स्कूल ‘अंकुर’ का भी दौरा किया जहाॅं वे स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों से रूबरू हुई। इस दौरान स्टेषन में आयोजित चायपान के दौरान श्रीमती गिल ने स्टेषन के वायु सैन्य परिवारों से मिलीं। इस दौरे के दौरान श्रीमती रंजीत गिल ने स्टेषन मेडिकेयर सेन्टर का भी मुआयना किया तथा वहाॅं मरीजों को उपहार भेंट की। श्रीमती गिल ने विकलांग बच्चों को व्हीलचेयर भी भेंट किया तथा वीर नारियों से मिलीं।

एयर मार्षल कुलवंत सिंह ने गत् 01 अगस्त 2014 को मध्य वायु कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला था। इन्होंने दिसंबर 1977 में भारतीय वायु सेना के फलाइंग ब्रांच मंे कमीषन प्राप्त की थी। अपने 37 वर्शो के लंबे सेवाकाल में एयर मार्षल गिल ने वायु सेना के अनुदेषकीय, निदेषकीय एवं कमान नियुक्तियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। एयर मार्षल गिल प्रतिनियुक्ति पर अंटार्कटिका गये जहाॅं वे 7वें एवं 8वें अंटार्कटिका साहसिक अभियान के सदस्य के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने एक गनषिप यूनिट सहित उत्तरी क्षेत्र में सर्वोच्च ऊॅंचाई पर स्थित एक एयर बेस की कमान संभाली। एयर मार्षल गिल कांगो में संयुक्त राश्ट् मिषन के प्रथम टुकड़ी के कमांडर के साथ-साथ पूर्वी वायु कमान के वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी तथा प्रतिश्ठित राश्ट्ीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

एयर मार्षल गिल को अंटार्कटिका साहसिक अभियान के दौरान किये गये असाधारण योगदान के लिए वीरता पदक ‘वायु सेना मेडल’ तथा कांगो में संयुक्त राश्ट् मिषन में उत्कृश्ट योगदान के लिए ‘युद्ध सेवा मेडल’ से अलंकृत किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाॅउ वीकेंड / सोनी मिक्स आपका संगीमतय सप्ताह अब और भी बेहतर

Posted on 17 July 2015 by admin

सप्ताहांत साप्ताहिक स्वर मिलाप का मधुर स्वर है। इसके स्वर को और बेहतर बनाने के लिए सोनी मिक्स पेश करते हैं वाॅउ वीकेंड - अद्भुत संगीत का गुलदस्ता, नये कार्यक्रम और रोमांचक शो। मनोरंजन के लिए आपके 2 महत्वपूर्ण दिनों के लिए सोनी मिक्स एक स्वाभाविक रास्ता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ से ही सोनी मिक्स कई पीढि़यों के लिए चुनिन्दा गानों की पहचान रहा है। एक उद्देश्य के साथ चैनल के संगीतमय मनोरंजन को बढ़ावा देने लिए हम सप्ताहांत को लाइन अप करने के लिए कार्यक्रम की प्रतिपूर्ति कर रहे हैं। ’अपारशक्ति खुराना’ वीजे को मनोरंजक तरीके से वापस लाये हैं लेकिन वे फनी अवतार नहीं हैं जैसे कि कुछ किस्से बयां किए हुए हैं, वाॅक्स पाॅप्स के अतिरिक्त ’बातो बातों में’ एक मोहक किस्सा गोई है, पार्ट-ओपीनियन तथा वाॅक डाउन विद मेमोरी लेन बीते हुए कल से लेकर जानकारीप्रद होस्ट ’अनमोल’ और ’जैम रूम (सीजन 2)’ फिर से वापस आ रहे हैं जिसमें आज की पीढ़ी और पुरानी धुनों का मेल है।
25 जुलाई से शुरू हो रहे, सप्ताहांत सम्पन्नता के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार सोनी मिक्स के साथ धुन मिलाएं। सोनी मिक्स के इस नये कार्यक्रम में अपनी केन्द्रीय भूमिका के बारे में वीजे अपारशक्ति ने कहा, ’’वाॅउ वीकेंड भारतीय टेलीविजन पर बेहतर संगीत मनोरंजन के लिए सप्ताह के अन्त का अत्यधिक उत्साहजनक मंच है का वादा करता है। मैं अपने दर्शकों के और अधिक पाने को सुनिश्चित करने के लिए खुश हूं।
श्री नीरज व्यास, सीनियर ईवीपी एण्ड बिजनेस हेड, सोनी मैक्स, सोनी मैक्स2 और सोनी मिक्स ने कहा, ’’सप्ताहांत ही एक समय होता है जब हर कोई रिवाइंड और रिचार्ज होता है। एक प्रमुख संगीत चैनल के रूप में हम समझते है और अपने श्रोताओं के सप्ताहांत को वाॅउ बनाने के लिए लय और मनोरंजन का एक वर्गीकरण लाना चाहते हैं। उपभोक्ता राय और विस्तृत विश्लेषण के आधार पर हम उनके सप्ताहांत के लिए एक नये लय को इस उद्योग में जोड़ रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा

Posted on 17 July 2015 by admin

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा हैण् इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों से लगातार संपर्क कर उन्हें वाराणसी को प्रदूषणमुक्त किये जाने की दिशा में सुझाव दिए जा रहे हैं
साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में जन चेतना रलियों का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में आज वाराणसी शहर में नदेसर इलाके में पर्यवरण चेतना रैली के द्वारा जन संपर्क किया गयाण् रैली के प्रारंभ होने से पूर्व वरुनापुल के निकट पर हुयी नुक्कड़ सभा में आयोजको ने कहा काशी नगरी में हो रहे विकास के क्रम में एक तरफ
तेजी से यहाँ की हरियाली गायब होती जा रही है वहीँ दूसरी ओर बढती जनसंख्या के कारण प्रदूषण भी बढ़ता ही जा रहा हैए आज वाराणसी में बहने वाली नदियांए कुंडए तालाब आदि संकट के दौर से गुजर रहे हैंए ऐसे में धीरे धीरे यहाँ का वातावरण स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल होता जा रहा हैण् इस भयानक स्थिति को सुखद बनाने के
लिए नगर निगमए जिला प्रशासनए वन विभाग उद्यान विभाग के साथ साथ  आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगाण्  वक्ताओं ने बताया की विभिन्न विभागों से संपर्क कर उन्हें कुछ महत्व पूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिनमे एक प्रमुख सुझाव यह है कि फ्लाई ओवर के नीचे की खली पड़ी झग को नर्सरी संचालकों को
आसान शर्तों पर उपलब्ध करा कर वहां शोभाकार पौधों की बिक्री के लिए प्रेरित किया जाय इससे लोग स्वयं भी घरों में पौधे लगाने के लिए आगे आयेंगे और इस स्थान पर स्वाभाविक हरियाली हो जायेगीण् वक्ताओं ने कहा की बड़ी दुखद बात है की आज हम घरों में भी प्लास्टिक के पौधे गमले में लगा कर रख रहे हैं यह पर्यावरण
के लिए निराशाजनक संकेत हैण् घरों में तुलसी ए गुलाबए बेलाए कामिनी आदि के पौधे गमलों में बड़ी सुलभता से लगाये जा सकते हैंण्

इस अवसर पर स्थान स्थान पर आयोजित नुक्कड़ सभा  और पर्यावरण चेतना रैली में  अभियान  के संयोजक फादर आनंद ने लोगों से अपील की  कि  गंगाए वरुणा और असि नदियोंए कुंडों और तालाबों में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करें और दूसरों को भी इसके लिए रोकेंण् सडकों के किनारेए पार्कए मैदानए विद्यालयए
कालोनी आदि में खाली स्थानो पर पौधरोपण करें और पौधों को सुरक्षित रखेंए इस कार्य के लिए इच्छुक लोगों को जो पोधों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे अभियान की तरफ से पौधरोपण के लिए पौधे और टेरेस और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैण् पर्यावरण के प्रतिकूल पोलीथिन और
प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े का झोला साथ लेकर जाएँण् रैली के दौरान नदेसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने वाले पार्क को पालीथीन और कचरा मुक्त करके उसमे खाली स्थान पर शोभाकार पौधे लगाये गयेए कुछ पौधे इच्छुक लोगो और दुकानदारों को भी वितरित किये गयेण्

चेतना रैली में ष्किरण सेंटरष् के बच्चों और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया और स्टीकरए प्ले कार्डए पर्चे और गीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए चैतन्य होने की अपील कीण् प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने पर्यावरण को समृद्ध करने का सन्देश देते
हुए गीतों को प्रस्तुत कियाण् इस अभियान में प्रमुख रूप से विश्व ज्योति जन संचार समितिए आशा ट्रस्टए विकास एवं शिक्षण समितिए देव एक्सेल फाउन्डेशनए किरण संसथान और जन विकास समिति आदि संस्थाएं सहयोग कर रही है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय सिंहए शिवांग शेखर ए शुभम
सिंहए जनार्दन राय ए फादर मारिया दासए पिंटूए  वल्लभाचार्य पाण्डेयए  डा राजेश श्रीवास्तवए नन्दलाल मास्टरए सूरज पाण्डेयए प्रदीप सिंहए राजकुमार पटेलए मुकेश झांझरवाला ए दिनेशए प्रज्ञान सिंहए विजयए उषाए ममता आदि सहित किरन संस्था के विशेष योग्यता वाले लगभग 35 बच्चे शामिल थेण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि

Posted on 17 July 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर दिन विकास की एक नई मंजिल बन रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पहले प्रशासन को चुस्त दुरूस्त बनाया और पिछली बसपा सरकार ने जो दमघोंटू वातावरण बनाया था उसे समाप्त कर लोकतंत्र की नई बयार बहने दी। प्रदेश की खुशहाली के लिए सर्वतोमुखी विकास की नई.नई परियोजनाएं कार्यान्वित की। आज देश का सबसे बड़ा प्रदेश आदर्श प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।  विडंबना यह है कि प्रदेश के विकास में भागीदारी करने से विपक्षी दल दूर.दूर खड़े नजर आते है। वे रचनात्मक भूमिका निभाने के बजाय ध्वंस और विरोध की राजनीति करने में लगे है। उन्हें विकास की गतिविधियां दिखाई नहीं देती है। भाजपा तो जो सवाल उठाती हैए वह जनता को सिर्फ बरगलाने की चाल है। प्रदेश सरकार पर उंगली उठाने से पहले उसे प्रदेशवासियों को यह बताना चाहिए कि केन्द्र में भाजपा की सरकार होने और उसके प्रदेश से 73 साॅसद होने के बावजूद बेमौसम बरसात के शिकार किसानों को राहत के नाम पर क्या मदद की गई। प्रदेश में सड़क परिवहन के क्षेत्र मेंए सिंचाई और शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र सरकार ने मदद के नाम पर सिर्फ कटौती ही की है।  भाजपा का प्रदेश के विकास के प्रति रवैया सौतेलेपन का है। केन्द्र सरकार  केवल खोखले नारों और झूठे वादों के बल पर चल रही है। भाजपा सरकार ने अब तक अपनी कोई सूझ और सोच का प्रदर्शन नहीं किया है। वह पुरानी यूपीए सरकार का ही नवीन संस्करण बनकर रह गई है। उसके नेता अब पांच साल के बजाय पच्चीस साल की कहानी सुना रहे है।  खेद है कि कांगे्रस पार्टी भी भाजपाइयों की तरह समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतें विकास में रोड़ा बन रही है। प्रदेश की समाजवादी सरकार की विकास परियोजनाओं की अनदेखी करना अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन का अर्थ फासिस्ट ताकतों को बढ़ावा देना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2015
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in