Categorized | वाराणसी

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा

Posted on 17 July 2015 by admin

वाराणसी को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के लिए सचेत सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से श्भू सेवा जल सेवा अभियान 2015श् का संचालन किया जा रहा हैण् इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों से लगातार संपर्क कर उन्हें वाराणसी को प्रदूषणमुक्त किये जाने की दिशा में सुझाव दिए जा रहे हैं
साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में जन चेतना रलियों का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में आज वाराणसी शहर में नदेसर इलाके में पर्यवरण चेतना रैली के द्वारा जन संपर्क किया गयाण् रैली के प्रारंभ होने से पूर्व वरुनापुल के निकट पर हुयी नुक्कड़ सभा में आयोजको ने कहा काशी नगरी में हो रहे विकास के क्रम में एक तरफ
तेजी से यहाँ की हरियाली गायब होती जा रही है वहीँ दूसरी ओर बढती जनसंख्या के कारण प्रदूषण भी बढ़ता ही जा रहा हैए आज वाराणसी में बहने वाली नदियांए कुंडए तालाब आदि संकट के दौर से गुजर रहे हैंए ऐसे में धीरे धीरे यहाँ का वातावरण स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल होता जा रहा हैण् इस भयानक स्थिति को सुखद बनाने के
लिए नगर निगमए जिला प्रशासनए वन विभाग उद्यान विभाग के साथ साथ  आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगाण्  वक्ताओं ने बताया की विभिन्न विभागों से संपर्क कर उन्हें कुछ महत्व पूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिनमे एक प्रमुख सुझाव यह है कि फ्लाई ओवर के नीचे की खली पड़ी झग को नर्सरी संचालकों को
आसान शर्तों पर उपलब्ध करा कर वहां शोभाकार पौधों की बिक्री के लिए प्रेरित किया जाय इससे लोग स्वयं भी घरों में पौधे लगाने के लिए आगे आयेंगे और इस स्थान पर स्वाभाविक हरियाली हो जायेगीण् वक्ताओं ने कहा की बड़ी दुखद बात है की आज हम घरों में भी प्लास्टिक के पौधे गमले में लगा कर रख रहे हैं यह पर्यावरण
के लिए निराशाजनक संकेत हैण् घरों में तुलसी ए गुलाबए बेलाए कामिनी आदि के पौधे गमलों में बड़ी सुलभता से लगाये जा सकते हैंण्

इस अवसर पर स्थान स्थान पर आयोजित नुक्कड़ सभा  और पर्यावरण चेतना रैली में  अभियान  के संयोजक फादर आनंद ने लोगों से अपील की  कि  गंगाए वरुणा और असि नदियोंए कुंडों और तालाबों में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करें और दूसरों को भी इसके लिए रोकेंण् सडकों के किनारेए पार्कए मैदानए विद्यालयए
कालोनी आदि में खाली स्थानो पर पौधरोपण करें और पौधों को सुरक्षित रखेंए इस कार्य के लिए इच्छुक लोगों को जो पोधों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे अभियान की तरफ से पौधरोपण के लिए पौधे और टेरेस और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैण् पर्यावरण के प्रतिकूल पोलीथिन और
प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े का झोला साथ लेकर जाएँण् रैली के दौरान नदेसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने वाले पार्क को पालीथीन और कचरा मुक्त करके उसमे खाली स्थान पर शोभाकार पौधे लगाये गयेए कुछ पौधे इच्छुक लोगो और दुकानदारों को भी वितरित किये गयेण्

चेतना रैली में ष्किरण सेंटरष् के बच्चों और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया और स्टीकरए प्ले कार्डए पर्चे और गीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए चैतन्य होने की अपील कीण् प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने पर्यावरण को समृद्ध करने का सन्देश देते
हुए गीतों को प्रस्तुत कियाण् इस अभियान में प्रमुख रूप से विश्व ज्योति जन संचार समितिए आशा ट्रस्टए विकास एवं शिक्षण समितिए देव एक्सेल फाउन्डेशनए किरण संसथान और जन विकास समिति आदि संस्थाएं सहयोग कर रही है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय सिंहए शिवांग शेखर ए शुभम
सिंहए जनार्दन राय ए फादर मारिया दासए पिंटूए  वल्लभाचार्य पाण्डेयए  डा राजेश श्रीवास्तवए नन्दलाल मास्टरए सूरज पाण्डेयए प्रदीप सिंहए राजकुमार पटेलए मुकेश झांझरवाला ए दिनेशए प्रज्ञान सिंहए विजयए उषाए ममता आदि सहित किरन संस्था के विशेष योग्यता वाले लगभग 35 बच्चे शामिल थेण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in