सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा शाम्भवी सिंह को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सक्रियता एवं प्रभावशाली व उपयोगी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता हेतु भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने रु. 1000/- के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। ब्यूरो आॅफ एनर्जी इफिसिएंशी के डायरेक्टर-जनरल डा. अजय माथुर द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र में सी.एम.एस. की इस होनहार छात्रा के ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों एवं तार्किक विचारों की भरपूर सराहना की गई है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विगत दिनों राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर सी.एम.एस. की इस छात्रा ने भारत सरकार के कोल, पाॅवर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी के राज्यमंत्री महोदय से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सारगर्भित बातचीत की थी एवं ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण को वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए इस दिशा में जन-जन की सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रा ने जन-जागरूकता फैलाने एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु अत्यन्त ही उपयोगी सुझाव दिये, जिसे ब्यूरो आॅफ एनर्जी इफिसिएन्शी ने बहुत ही उपयोगी मानते हुए सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा को पुरष्कृत कर सम्मानित किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com