Archive | September 13th, 2014

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने

Posted on 13 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवैद्यनाथ जी के ब्रह्मलीन होने पर अपना गहरा शोक प्रकट किया है। श्री यादव ने कहा कि महन्त जी ने सदैव समाज के कल्याण के लिये कार्य किया था। उनका हमेशा प्रयास रहा कि समाज में आपसी भाईचारा कायम रहे, ऊॅच-नीच का कोई भेद न रहे तथा जातिगत विद्वेष की भावना समाप्त हो। महन्त अवैद्यनाथ जी ने हिन्दू और मुसलमानों में सामन्जस्य स्थापित करने में भी अपना पूरा योगदान दिया।
श्री यादव ने कहा कि महन्त अवैद्यनाथ मेरे बहुत ही घनिष्ठ मित्रों में से थे। उनके निधन से एक युग की समाप्ति हो गई है। महंतजी के निधन से उनके विचारों को जन-जन तक पहुॅचाने वाले साधुओं, सन्यासियों को उनकी बहुत ही कमी महसूस हो रही है।
महन्त जी गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से चार बार लोकसभा सदस्य एवं मानीराम विधान सभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। उन्होंने लोकसभा व विधान सभा सदस्य के रूप में क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम जनता के हितों का भी विशेष ध्यान रखा।
श्री यादव ने महन्त जी की दिवंगत आत्मा की चिरशान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा

Posted on 13 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और 11 विधान सभा क्षेत्रो के उपचुनावो में जनता ने अपने मतदान से समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपनी राय जाहिर कर दी है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में है। यहां मतदाताओं के सामने समाजवादी सरकार की तमाम उपलब्धियां थी जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार के कामकाज से लोगों में गहरी निराशा है।
श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश में विकास के एजेण्डा पर तेजी से अमल हुआ है जबकि केन्द्र सरकार न तो महंगाई पर रोक लगी है और नहीं जनता को कोई बड़ी राहत मिली है। सीमाओं की सुरक्षा के मामले में भी केन्द्र सरकार कमजोर साबित हुई है। रोजगार सृजन के वायदे को भी वह पूरा नहीं कर सकी है। केन्द्र सरकार की न तो कोई दिशा तय हो पाई है और नहीं उससे कोई उम्मीद है।
बड़ी बात तो यह कि भाजपा-आरएसएस ने प्रदेश की जनता के बीच सांप्रदायिकता फैलाने की जो साजिशें की समाजवादी सरकार के रहते वह सफल नहीं हो सकी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उनके नेताओं तक ने समाज में अलगाव पैदा करनेवाले जहरीले भाषण दिए। चुनाव आचार संहिता को धता बताकर लखनऊ में बिना अनुमति सभा की। सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने में कुछ उठा नहीं रखा।
लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार और जागरूक है। जनहित के बुनियादी मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए भाजपा- आरएसएस ने जो हथकंडे अपनाए वे सब विफल हो गए हैं। जनता जानती है कि श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्षता पर आंच नहीं आएगी और सामाजिक सद्भाव तथा आपसी मेलजोल समाज में बना रहेगा। श्री अखिलेश यादव की अगुवाई में प्रदेश में विकास के रास्ते में कोई रोड़ा नहीं अटकाने पाएगा। समाजवादी पार्टी को इन उपचुनावो में अपनी जीत का पूरा विश्वास है क्योंकि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। आज हुए मतदान में किसानों-नौजवानो और गरीबो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की होड़ लगी हुई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की 11विधानसभा तथा 01 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान 13 सितम्बर को

Posted on 13 September 2014 by admin

ऽ    उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा तथा 01 लोकसभा उप चुनाव-2014 के लिये मतदान 13 सितम्बर, 2014 को होगा। मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा।
ऽ    उप चुनाव प्रदेश के 13 जनवदों में होंगे जिसमें से 11 जनपदों की 11 विधानसभा तथा 02 जिलों की 01 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। उपचुनाव के लिये होने वाले मतदान में लगभग 57.64 लाख(57,64,756) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 31.49 लाख (31,49,085) पुरूष मतदाता, 26.15 लाख (26,15,484) महिला मतदाता तथा 187 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं।
ऽ    उप चुनाव की 11 विधानसभा सीटों में 10 सामान्य तथा 01 आरक्षित 282-बलहा (अ0जा0) हैं।
ऽ    उप चुनाव में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से 11 विधानसभा सीटों के लिये 118 तथा मैनपुरी लोकसभा सीट के लिये 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    उप चुनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से बीजेपी के 11 उम्मीदवार, आईएनसी के 11, एसपी के 12, सीपीआई के 04 तथा सीपीआई (एम) का 01 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    इसमें वाराणसी के 387-रोहनिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 16 तथा बहराइच जिले के 282-बलहा (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
ऽ    जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं उनमें मतदाताओं की संख्या के दृष्टिकोण से नोयडा सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 5.24 लाख(5,24,676) मतदाता हैं। इसी प्रकार निघासन सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 3.22 लाख(3,22,951) मतदाता हैं।
ऽ    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव में 13 सामान्य प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक, 23 सहायक व्यय प्रेक्षक तथा 3,820 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।
ऽ    इसके अतिरिक्त 469, सेक्टर मजिस्ट्रेट, 77 जोनल मजिस्ट्रेट, 03 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1,477 हल्के वाहन तथा 1,775 भारी वाहनों का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये 28,092 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस चुनाव में 5939 मतदेय स्थल हैं। इसमें 1920 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल मतदेय स्थलों के रूप में चिन्हित किया गया है।
ऽ    उप चुनाव में मतदान के लिये ई0वी0एम0 की 6533 कन्ट्रोल यूनिट तथा 6907 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    उप चुनाव के मतदान के लिए 213 कम्पनी सीपीएफ की तैनाती की गयी है।
ऽ    इस उप चुनाव के मतदान के लिए 3374 डिजिटल कैमरा, 367 वीडियो कैमरा तथा     176 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
ऽ    उप चुनाव के मतदान से पहले कुल 53635 लाइसेंसी असलहे जमा कराये गये हैं। चुनाव घोषणा के पश्चात अब तक 516 हथियार तथा 716 गोला बारूद जब्त किये गये हैं। इस अवधि में 19754 लीटर मदिरा जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चुनाव की घोषणा से अब तक 61,12,000 रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
ऽ    चुनाव की घोषणा के बाद 175 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किये गये तथा सीआरपीसी की धारा के अन्तर्गत 6530 बाॅण्ड भराये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in