समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवैद्यनाथ जी के ब्रह्मलीन होने पर अपना गहरा शोक प्रकट किया है। श्री यादव ने कहा कि महन्त जी ने सदैव समाज के कल्याण के लिये कार्य किया था। उनका हमेशा प्रयास रहा कि समाज में आपसी भाईचारा कायम रहे, ऊॅच-नीच का कोई भेद न रहे तथा जातिगत विद्वेष की भावना समाप्त हो। महन्त अवैद्यनाथ जी ने हिन्दू और मुसलमानों में सामन्जस्य स्थापित करने में भी अपना पूरा योगदान दिया।
श्री यादव ने कहा कि महन्त अवैद्यनाथ मेरे बहुत ही घनिष्ठ मित्रों में से थे। उनके निधन से एक युग की समाप्ति हो गई है। महंतजी के निधन से उनके विचारों को जन-जन तक पहुॅचाने वाले साधुओं, सन्यासियों को उनकी बहुत ही कमी महसूस हो रही है।
महन्त जी गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से चार बार लोकसभा सदस्य एवं मानीराम विधान सभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। उन्होंने लोकसभा व विधान सभा सदस्य के रूप में क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम जनता के हितों का भी विशेष ध्यान रखा।
श्री यादव ने महन्त जी की दिवंगत आत्मा की चिरशान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com