ऽ उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा तथा 01 लोकसभा उप चुनाव-2014 के लिये मतदान 13 सितम्बर, 2014 को होगा। मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा।
ऽ उप चुनाव प्रदेश के 13 जनवदों में होंगे जिसमें से 11 जनपदों की 11 विधानसभा तथा 02 जिलों की 01 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। उपचुनाव के लिये होने वाले मतदान में लगभग 57.64 लाख(57,64,756) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 31.49 लाख (31,49,085) पुरूष मतदाता, 26.15 लाख (26,15,484) महिला मतदाता तथा 187 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं।
ऽ उप चुनाव की 11 विधानसभा सीटों में 10 सामान्य तथा 01 आरक्षित 282-बलहा (अ0जा0) हैं।
ऽ उप चुनाव में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से 11 विधानसभा सीटों के लिये 118 तथा मैनपुरी लोकसभा सीट के लिये 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ उप चुनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से बीजेपी के 11 उम्मीदवार, आईएनसी के 11, एसपी के 12, सीपीआई के 04 तथा सीपीआई (एम) का 01 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ इसमें वाराणसी के 387-रोहनिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 16 तथा बहराइच जिले के 282-बलहा (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
ऽ जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं उनमें मतदाताओं की संख्या के दृष्टिकोण से नोयडा सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 5.24 लाख(5,24,676) मतदाता हैं। इसी प्रकार निघासन सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 3.22 लाख(3,22,951) मतदाता हैं।
ऽ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव में 13 सामान्य प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक, 23 सहायक व्यय प्रेक्षक तथा 3,820 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।
ऽ इसके अतिरिक्त 469, सेक्टर मजिस्ट्रेट, 77 जोनल मजिस्ट्रेट, 03 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
ऽ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1,477 हल्के वाहन तथा 1,775 भारी वाहनों का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये 28,092 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस चुनाव में 5939 मतदेय स्थल हैं। इसमें 1920 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल मतदेय स्थलों के रूप में चिन्हित किया गया है।
ऽ उप चुनाव में मतदान के लिये ई0वी0एम0 की 6533 कन्ट्रोल यूनिट तथा 6907 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ उप चुनाव के मतदान के लिए 213 कम्पनी सीपीएफ की तैनाती की गयी है।
ऽ इस उप चुनाव के मतदान के लिए 3374 डिजिटल कैमरा, 367 वीडियो कैमरा तथा 176 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
ऽ उप चुनाव के मतदान से पहले कुल 53635 लाइसेंसी असलहे जमा कराये गये हैं। चुनाव घोषणा के पश्चात अब तक 516 हथियार तथा 716 गोला बारूद जब्त किये गये हैं। इस अवधि में 19754 लीटर मदिरा जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चुनाव की घोषणा से अब तक 61,12,000 रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
ऽ चुनाव की घोषणा के बाद 175 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किये गये तथा सीआरपीसी की धारा के अन्तर्गत 6530 बाॅण्ड भराये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com