Posted on 27 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन कल 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित जनपदों- बलरामपुर, गोण्डा तथा बहराइच के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण एवं संबधित जनपदों में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ संबंधी कार्यांे की समीक्षा करेंगे।
मुख्य सचिव कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे जनपद बलरामपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त समीक्षा बैठक एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जनपद गोण्डा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण अपरान्ह 1ः00 बजे करने के उपरान्त समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों से भेंट तथा अपरान्ह 3ः00 बजे जनपद बहराइच के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
बैठक में संबंधित जनपदों में बाढ़ से हुई क्षति, किये गये खोज तथा बचाव कार्य एवं प्रभावित व्यक्तियों, परिवारों को प्रदान की गई राहत सहायता इत्यादि पूर्ण विवरण के साथ संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2014 by admin
आकांक्षा समिति द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त, 2014 को शहीद पथ के निकट सी0एम0एस0 गोमतीनगर (विस्तार) के आॅडिटोरियम में महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
ऐसी कार्यशाला का आयोजन आकांक्षा समिति के इतिहास में पहली बार हो रहा है जो आकांक्षा समिति की अध्यक्षा की सोच (दृष्टि) का परिणाम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए आकांक्षा के क्रियाकलापों में और अधिक विस्तार किया गया। इस कार्यशाला में 2000 से अधिक लड़कियाॅ उपस्थित होंगी। निर्भया काण्ड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक नए कानून बनाये गये हैं। कार्यशाला में भाग लेने वालों द्वारा इन कानूनों के बारे में जागरूकता लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल एक्ट का प्रदर्शन तथा जूडो एवं कराटे का भी प्रदर्शन किया जायेगा। ऐसी कार्यशालाएं लखनऊ जनपद के अन्य स्थानों तथा प्रदेश के अन्य जनपद मुख्यालयों पर आयोजित कराई जायेंगी। इस दिशा में श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय हैं।
आकांक्षा समिति की सचिव डा0 शुभ्रा मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कार्यशाला का शुभारम्भ आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा अपने उद्गार व्यक्त कर किया जायेगा। कार्यशाला में 1090 वूमेन पावर लाइन का प्रस्तुतीकरण पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत सिकेरा, आई0पी0एस0 द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर आधारित वेबसाइट की जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुतापा सान्याल द्वारा तथा विशेषज्ञों के दल द्वारा महिलाओं की संरक्षा एवं सुरक्षा से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों की जानकारी दी जायेगी। कार्यशाला का आयोजन 26 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक शहीद पथ के निकट सी0एम0एस0 गोमतीनगर (विस्तार) के आॅडिटोरियम में किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com