Archive | April 7th, 2014

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अमित शाह के ऊपर दर्ज की गई एफ.आई.आर. पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Posted on 07 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अमित शाह के ऊपर दर्ज की गई एफ.आई.आर. पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र ने अहिंसक तरीके से अपनी पीड़ा का बदला लेने के लिए ई.वी.एम. की बटन दबाने के अलावा और क्या विकल्प है। डा0 बाजपेयी ने कहा श्री शाह पर मुकदमा सपा सरकार का षड़यंत्र है। इस षड़यंत्र को कांगे्रस और बसपा का समर्थन प्राप्त है।
डा0 बाजपेयी ने आरोप लगाया कि आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले मंत्री आजम खां, मंत्री शिवपाल यादव, सपा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी सहित कांगे्रस और बसपा के नेताओं पर क्यों कार्यवाही नही हुई। मुजफ्फरनगर की पीडि़त जनता अहिंसक तरीके से ई0वी0एम0 की बटन दबाकर बदला ले, में क्या गलत है?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ बुक फेयर के स्टाल नं. 151 का ‘माता-पिता’ की आरती के साथ हुआ उद्घाटन शून्य से शिखर पर पहुँचाने में सक्षम हैं पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की पुस्तकें — प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी

Posted on 07 April 2014 by admin

मोती महल वाटिका में चल रहे ‘लखनऊ बुक फेयर’ में प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तकों के स्टाल नं. 151 का भव्य उद्घाटन आज प्रख्यात शिक्षाविद् व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डाॅ. जगदीश गाँधी  ने किया। बैण्ड-बाजे की सुमधुर ध्वनियों, तालियों की गड़गड़ाहट एवं उल्लास व उत्साह से लबालब सैंकडों की तादात में उपस्थित जनसमूह के बीच डा. गाँधी ने फीता काटकर स्टाल नं. 151 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि पं. हरि ओम शर्मा द्वारा लिखित पुस्तकें भावी पीढ़ी के लिए जीवन मूल्यों व व्यक्तित्व विकास की कुंजी हैं जो उन्हें सफलता के सोपान पर पहुंचने को प्रेरित करती हैं। डा. गाँधी ने आगे कहा कि पं. शर्मा की पुस्तकें वैसे तो समाज के लिए सभी वर्गों के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं परन्तु युवा पीढ़ी एवं खासकर छात्रों के लिए यह पुस्तकें किसी वरदान से कम नहीं हैं जो युवा पीढ़ी को जीवन में आगे बढ़ने व सफलता के शिखर पर पहुचाने हेतु क्रान्तिकारी सृजनात्मक विचार देने में सक्षम है।
इससे पहले स्टाल नं. 151 का शुभारम्भ माता-पिता की आरती से हुआ, जिसकी रचना स्वयं पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने ही अपनी कलम से की है तथापि जिसे पं. शर्मा ने स्वयं, उनकी पत्नी व उपस्थित जनसमूह ने सस्वर गाकर जीवन मूल्यों व संस्कारों की अमिट छाप छोड़ी। दरअसल प्रदेश के इस ख्यापि प्राप्त पुस्तक मेले में पं. शर्मा की पुस्तकों के स्टाल ने पुस्तक प्रेमियों, अभिभावकों, माता-पिता, छात्रों, शिक्षकों व युवा पीढ़ी के लिए अपनी साँस्कृतिक विरासत, जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों के नये द्वार खोल दिए हैं। इस स्टाल पर पं. शर्मा द्वारा लिखित पुस्तकें ‘जागो, उठो, चलो’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’, ‘जड़, जमीन, जहान’, ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’, ‘अपना रास्ता खुद बनायें’, ‘कैसे बनें सफल माता-पिता’, ‘सच करें सपने’ एवं भजन व आरती संग्रह पाठकों के लिए उपलब्ध है।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पुस्तकों के लेखक व प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा भी पत्रकारों से रूबरू हुए एवं पुस्तकों के लेखन व विषयवस्तु को पत्रकारांे के समक्ष रखते हुए कहा कि किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं है, किताबों से अच्छा कोई मार्गदर्शक नहीं है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप किताबों को सिर्फ पढ़ें ही नहीं अपितु जीवन में भी उतारें। पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए पं. शर्मा ने कहा कि मैं सभी पाठकों का हृदय से आभारी हूँ जिनके अपार सहयोग की बदौलत ही मेरी सभी पुस्तकें अल्प समय में देश विदेश में लोकप्रिय हुई हैं। पं. शर्मा ने कहा कि पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मुझे अपने पूज्य माता-पिता स्व. श्री मिहीलाल शर्मा व श्रीमती रेशम देवी जी से मिली और यह उन्हीं के आशीर्वाद का सुफल है कि आज सभी पुस्तकें अत्यन्त लोकप्रिय हैं।
इस अवसर पर स्टाल प्रबन्धक श्री राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि पं. शर्मा की पुस्तकें ‘रचनात्मक विचारों, जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों के अनूठे संग्रह के लिए केवल अपने देश में ही नहीं, अपितु पड़ोसी देशों यथा नेपाल, मारीशस आदि में भी ख्यातिप्राप्त हैं। यह पुस्तक समाज को जोड़ने वाली एवं आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार हैं। उन्होंने बताया पं. शर्मा की पुस्तकों को पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति डा. (श्रीमती) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह,  नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं माॅरीशस के राष्ट्रपति श्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने भी सराहा है। श्री चैरसिया ने लखनऊवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्टाल 151 पर पधारकर उच्च जीवन मूल्यों से ओतप्रोत पुस्तकों का अवलोकन करें एवं उन्हें अपने बच्चों को उपलब्ध करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘ओपेन डे समारोह’ में बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया सी.एम.एस. छात्रों ने

Posted on 07 April 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में ‘‘ओपेन डे समारोह’’ बड़ी ही भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये, जिसके माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत हस्तनिर्मित अनेक कलाकृतियों ने दर्शकों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया, साथ ही इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार-चांद लगा दिये। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों  ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं जैसे टेनिस टेबिल, शतरंज, तैराकी आदि में भी अपनी चुस्ती-फुर्ती का परिचय दिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सी.एम.एस. बालकों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बालक की मनःस्थिति एवं आदत इस प्रकार की बन जाये कि वे पूर्ण मनोयोग एवं पूर्ण समर्पण की भावना से अपने कार्य में निरन्तर चिन्तन, मनन और अविरल प्रयास कर चरम सीमा तक पहुँचे बिना चैन की सांस न लें। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों एवं शिक्षकों को अपनी हार्दिक शुभकामनायें देते हुए अतिथियों व अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रोजमर्रा की जिन्दगी से अलग हटकर उनमें एक नया उल्लास जगाते हैं तथापि उन्हें सृजनात्मक व रचनात्मक विचारों से परिपूर्ण करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि ‘ओपेन डे समारोह’ जैसे कार्यक्रम सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षा पद्धति का ही एक अंग है जहाँ छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध होता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकत्ताओं ने आज मकबूलगंज, सुन्दर बाग कुर्मी टोला, रिसालदार पार्क, सहित दर्जनों मोहल्लों में जनता से व्यापक जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।

Posted on 07 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकत्ताओं ने आज मकबूलगंज, सुन्दर बाग कुर्मी टोला, रिसालदार पार्क, सहित दर्जनों मोहल्लों में जनता से व्यापक जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।
मकबूलगंज में एक जन सभा में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने जनता से यू0पी0ए0 की जनविरोधी सरकार को हटाने तथा केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार के कुशासन के कारण मंहगाई, भ्रष्टाचार गरीबी, एवं बेरोजगारी बढ़ी है। दर्जनों घोटालों से देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है, केन्द्र की सरकार को हटाना तथा देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाना समय की आवश्यकता है।
श्री मेहरोत्रा ने भाजपा नेता श्री अमित शाह के इस बयान पर कि देश में मोदी सरकार बनने के अगले दिन प्रदेश सरकार बर्खास्त हो जायेगी कि कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि भाजपा तानाशही,  अधिनायकवाद एवं फांसीवाद की ओर जा रही है।
जनसम्पर्क में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के साथ लोकसभा प्रत्याशी श्री अभिषेक मिश्र की पत्नी श्रीमती स्वाती मिश्र, श्री राजकुमार सोनकर, श्री अजमत सिद्दीकी, श्री मुकेश राजपूत, श्री सचिन जयसवाल, श्री मोहित साहू, श्रीमती सुधा जैसवार, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती फरहाना सहित सैकड़ो कार्यकत्र्ताओं ने समाजवादी पार्टी को वोद देने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता जागरूकता अभियानः मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को करें प्रेरितः बृजेश सिंह

Posted on 07 April 2014 by admin

Û खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिलाई शपथ, बूथों पर नारे लिखवाने के निर्देश
Û जिलानिर्वाचन अधिकारी ने दिये मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चैत्रा वी के निर्देशन में अब जनपद के विकास खण्डों में भी मतदाता जागरूकता अभियान गति पकडता नजर आ रहा है। जिलाधिकारी के सख्त तेवर दिखने के बाद अभियान ने अब रफ्तार पकड ली है। अभियान को गति प्रदान करने के लिए एक ओर जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र प्रयासरत हैं वहीं बीआरसी मडावरा में खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने मतदाता शपथ दिलायी। इसके साथ ही उन्होंने संकुल प्रभारियों को बूथों पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखवाने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव मतदान की तिथि 30 अप्रैल घोषित होने के बाद चुनावी तैयारियां करने में प्रशासन गंभीरता के साथ जुट गया है। जिले के 846 बूथों पर कुल 7 लाख 98 हजार 81 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस बार लगभग 50 हजार नये मतदाता बनाये गये हैं, इन्हें भी मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। पिछले चुनायों की तर्ज पर इस बार भी चुनाव आयोग ने  अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रा वी के निर्देशन में पोंलिग बूथों पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखवाने के साथ ही मतदाता जागरूकता रैलियां निकालकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करने के निर्देश जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को दिये हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा बृजेश सिंह द्वारा बी.आर.सी. मडावरा में आयोजित सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। जिलानिर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों का मताधिकार का प्रयोग एवं संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ लेकर पुनीत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सृदृढ़ बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, शिक्षक यासीन खां, रमेशचंद्र रजक, कैलाशचंद्र जोशी, वेदराम प्रजापति, मानसिंह अनुदेशक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, संकुल प्रभारी मडावरा किरन देवी जैन सहित शिक्षक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गऊ-नन्दी भण्डारा व सुरभि यज्ञ हर्शोल्लास के साथ सम्पन्न

Posted on 07 April 2014 by admin

जहां षिव है वहीं षक्ति है, षिव के बिना षक्ति अधूरी और षक्ति के बिना षिव अधूरे है। अतः षिव-षक्ति के चरणों में विनती हेतु लोक परमार्थ सेवा समिति ने नादरगंज स्थित कान्हा उपवन के जीवाश्रय गौषाला में नवरात्रों के षुभ अवसर पर सुरभि यज्ञ व गौ-नंदी भण्डारा कर षिव-षक्ति के चरणों में देष व प्रदेष की खुषहाली की कामना की।
इस धार्मिक आायोजन का प्रारम्भ महागौरी स्वरूपा सैकडों गऊ माताओं और षिव बाबा स्वरूप सैकडों नन्दी बाबा को 40 बोरी भूसा, 10 बोरी चोकर, 06 बोरी भूसी 20 किलो गुड़ सबको मिलाकर गौ माताओं और नन्दी बाबाओं को खिलाकर देष व प्रदेष की खुषहाली की कामना की गयी।
समिति की प्रवक्ता श्रीष षर्मा ने बताया कि नवरात्र के महाअश्टमी के दिन गौमाता और कन्या की पूजा साक्षात् जगदम्बा की पूजा है। इसीलिए समिति ने महाअश्टमी के एक दिन पूर्व महासप्तमी के दिन सुरभि यज्ञ और गौ नन्दी भण्डारे का आयोजन किया है। उन्होनें यह भी कहा कि इस तरह के भण्डारे निरंतर होने रहने चाहिए, जिससे लोग गौ और नन्दी का महत्व  समझकर और गौ संबर्द्धन एवं संरक्षण हेतु प्रयास करते रहे। इस अवसर पर गौ भक्तों से लोकसभा 2014 के होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील के साथ-साथ स्वच्छ प्रत्याषियों को मतदान करने की अपील की।
गौ-नंदी भण्डारे में विषेश तौर पर पधारे गौ कथाकार प्रभाकर दत्त जी महाराज ने गौ-भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवता का वास है, अतः हम सभी को गौ माता को झूठा भोजन नहीं देना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि गौमाता और जननी मां दोनों के दूध में एक ही तत्व है लेकिन वर्तमान में बच्चों को दोनों ही प्रकार का दूध मिलना दुर्लभ हो गया है जिससे बच्चों में संस्कारों की कमी हो गयी है। इसी अवसर पर आचार्य चन्द्रभूशण तिवारी पर्यावरण संरक्षक जो अभी तक 86000 पेड़ लगा चुके है उन्होनें षहजन वृक्ष का विषेश महत्व बताया और वृक्ष संरक्षण हेतु आह्वान किया।
गौ-नन्दी भण्डारे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि कल 07 अप्रैल को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्री भगत सिंह कोश्यारी गाजियाबाद में श्री जनरल बी0के0 सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Posted on 07 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि कल 07 अप्रैल को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्री भगत सिंह कोश्यारी गाजियाबाद में श्री जनरल बी0के0 सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकंात बाजपेयी कल 07 अप्रैल को 11 बजे सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री राघव लखनपाल के पक्ष में जनसभा सम्बोधिंत करेंगे। 03 बजे प्रेस वार्ता मेरठ में भाजपा कार्यालय पर करेंगे तथा शाम 4 बजे मेरठ में ही मोटर साइकिल  और वाहन जुलूस का नेतृत्व करेगंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज बताया

Posted on 07 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज बताया कि कल 06 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी जी नगीना और बिजनौर लोकसभा की संयुक्त जनसभा धामपुर में तथा अलीगढ़ लोकसभा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंहभी 06 अप्रैल को कैराना मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। डा0 मिश्र ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कल्याण सिंह कल ही अमरोहा, गाजियाबाद और बदायूॅ लोकसभा में चुनावी सभा करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी 6 अप्रैल को श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ बिजनौर के धामपुर और अलीगढ़ लोकसभा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन डा0 बाजपेयी शाम को हाथरस तथा रात में मथुरा लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। 07 अप्रैल को सहारनपुर, उसी दिन शाम को मेरठ महानगर मे जनसम्पर्क करेंगे। 08 अप्रैल को गाजियाबाद लोकसभा, उसी दिन रात में मथुरा , 09 अप्रैल को मेरठ तथा 10 अप्रैल को मेरठ में मतदान करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि 07 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी आगरा में 272 प्लस समर्थकों द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन सिने स्टार श्री विवेक ओबेराय भाजपा प्रत्याशी जनरल वी0के0 सिंह के लिए गाजियाबाद में रोड़ शो करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि 07 अप्रैल को श्री कल्याण सिंह जी आवला, बरेली तथा शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाऐ करेंगे।
डा0 मिश्र ने कहा कि सहप्रभारी श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह कुशवाहा 06 अप्रैल को जालौन, हमीरपुर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ अपनी लड़ाई के लिए सक्षम है।

Posted on 07 April 2014 by admin

उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ अपनी लड़ाई के लिए सक्षम है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षक संघ के तथा कथित शिक्षक नेताओं के घडि़याली आंसू बहाने की जरूरत नही है। आजादी के बाद जिन शिक्षक नेताओं ने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को छला है वे इन शिक्षकों के कभी भी हितैषी नहीं हो सकते है। ये बातें आज लखनऊ के रेवा गेस्ट हाउस में उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कही।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2012 मंे अपने चुनाव घोषणा पत्र मंे वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को जीविकोपार्जन के लिए मासिक मानदेय दिया जायेगा जिसे संघ संघर्ष कर प्राप्त करेंगा।
बैठक मंे विधान परिषद चुनाव में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को जिन जिलों में अधिकारियों ने शर्मागुट की मिली भगत से मतदाता बनाने मंे आनाकानी की है। मा0 उच्च न्यायालय व चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना जिन अधिकारियांे ने की है उनके खिलाफ संघ चुनाव आयोग में अपील करेगा। कार्यवाही न होने पर न्यायालय की अवमानना की रिट दाखिल किया जायेगा।
बैठक को डा0 राम कैलाश यादव, डा0 इन्द्रपाल सिंह, रामबदन यादव, तेजुकुमार उपाध्याय, आफताब आलम खां, राजेन्द्र बाजपेयी, बालेश्वर यादव, मुलायम सिंह यादव, सतगुरू मिश्रा, मोहित यादव, सचिन्द्र कुमार सिंह, छत्रपति शुक्ला, राजबहादुर सिंह, अरविन्द सिंह, रामकुमार वर्मा, रामचन्द्र यादव, उमेश वर्मा, शोभाराम पटेल, देशबन्धु शुक्ल, अल्ताफ हुसैन ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in